सीदन्ति मम गात्राणि मुखं च परिशुष्यति।
वेपथुश्च शरीरे मे रोमहर्षश्च जायते।।1.29।।
।।1.28 1.29।।अर्जुन ने कहाहे कृष्ण युद्ध की इच्छा रखकर उपस्थित हुए इन स्वजनों को देखकर मेरे अंग शिथिल हुये जाते हैं मुख भी सूख रहा है और मेरे शरीर में कम्प तथा रोमांच हो रहा है।
Here Arjuna is vividly illustrating how the shock and horror of the upcoming war is starting to affect him. His physical body is being attacked by weakness of limbs, parchness of throat, horripilation and hair standing on end. Even his famous Gandiva bow slipping from his hand.