Download Bhagwad Gita 11.33 Download BG 11.33 as Image

⮪ BG 11.32 Bhagwad Gita Hindi Translation BG 11.34⮫

Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 33

भगवद् गीता अध्याय 11 श्लोक 33

तस्मात्त्वमुत्तिष्ठ यशो लभस्व
जित्वा शत्रून् भुङ्क्ष्व राज्यं समृद्धम्।
मयैवैते निहताः पूर्वमेव
निमित्तमात्रं भव सव्यसाचिन्।।11.33।।

हिंदी अनुवाद - स्वामी रामसुख दास जी ( भगवद् गीता 11.33)

।।11.33।।इसलिये तुम युद्धके लिये खड़े हो जाओ और यशको प्राप्त करो तथा शत्रुओंको जीतकर धनधान्यसे सम्पन्न राज्यको भोगो। ये सभी मेरे द्वारा पहलेसे ही मारे हुए हैं। हे सव्यसाचिन् तुम निमित्तमात्र बन जाओ।

हिंदी अनुवाद - स्वामी तेजोमयानंद

।।11.33।। इसलिए तुम उठ खड़े हो जाओ और यश को प्राप्त करो शत्रुओं को जीतकर समृद्ध राज्य को भोगो। ये सब पहले से ही मेरे द्वारा मारे जा चुके हैं। हे सव्यसाचिन् तुम केवल निमित्त ही बनो।।