YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारो वाली,
हरिद्रा गणेश कवचम्
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ।
दर पे तुम्हारे सांवरे,
सर को झुका दिया,
बांके बिहारी हमें भूल ना जाना,
जल्दी जल्दी वृन्दावन,
कर्ता करे ना कर सके,
पर गुरु किए सब होये ।
आता रहा है सांवरा,
आता ही रहेगा,
आरती: श्री बांके बिहारी तेरी आरती
राधे राधे जपा करो,
कृष्ण नाम रस पिया करो,
सुख दुःख दोनों रहते जिस में
जीवन है वो गाओं
मंगल मूरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
स्वीकार हमें करले,
हम दुखड़ो के मारे है,
श्री लक्ष्मी नारायण स्तोत्रम्
कैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना,
मेरा मन ही ना लागे तुम्हारे बिना॥
म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे,
सांवरा गिरधारी,
सुन राधिका दुलारी में,
हूँ द्वार का भिखारी,
ज्ञान का दान ही, सबसे बड़ा हैं
जिसे कोई न लूटे
तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,
श्री नर्मदा अष्टकम
राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,
श्री कृष्णाष्टकम् - वसुदेव सुतं
होली खेलन आयो श्याम
होली खेलन आयो श्याम,
कबहुँ ना छूटी छठि मइया,
हमनी से बरत तोहार
मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो ।
श्री रामायण प्रारम्भ स्तुति,
न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ ।
कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ ॥
भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,
फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है ।
श्री गौमता जी की आरती
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,
श्री चण्डी-ध्वज स्तोत्रम्
हमारे साथ श्री महाकाल,
ऐसे मेरे मन में विराजिये
ऐसे मेरे मन में विराजिये
छुप के तू कहाँ बैठा है कहाँ बैठा है तू
नैना तेरे दर्श को प्यासे प्यासे नैना
भटकी है नाव मेरी दिखे ना किनारा
प्रभु आके मुझको दे दो सहारा
मैं तो जपती हूँ हरी का नाम बिरज की
मन तो जपती हूँ कृष्ण का नाम बिरज की
इतनी किरपा करना तुम्हे नाथ नहीं भूलू
मैं तेरी बदौलत हूँ ये बात नहीं भूलू
जग पे संकट आया बाबा मोरछड़ी लहराओ ना,
हार गया जग इस संकट से नीले चढ़ अब आओ ना,
खाटू में जबसे आई मिट गए है दुःख सारे
तुम हो हो आज से श्याम माता पिता हमारे
मैं गुड़िया तेरे आँगन की
मैं गुड़िया बाबा
हम भटक रहे मारे मारे दुःख दर्द मुसीबत
जिस दिन से तेरा नाम लिया है तूने आके
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
सारे दुःख दूर अब हमारे हो गए,
जबसे खाटू वाले हम,
म्हारे घर में श्याम रो वास,
पहल्या श्याम जागे,
आया जी आया,
मेरा खाटूवाला आया
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले,
एक बार मुझे लो थाम ओ खाटू वाले,
कबसे खड़ी हूँ थारे द्वार पे,
म्हारा खाटू वाला श्याम,
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम,
एकला मत छोड़ जो, बंजारा रे
ओ बंजारा रे,
प्रसिद्द भजन गुरु जी बिना कोई काम नी
गुरु शब्द
जरा हलके गाडी हाँको,
मेरे राम गाड़ी वाला,
बैर बुराई रे छोड़ ईर्ष्या,
सत संगत नित कीजै,
नींद निशानी मौत की,
उठ कबीरा जाग
आ री भवानी वास कर,
तो मेरे घट के पट दे खोल,
हर ख़ुशी मिल रही हे श्याम तेरे दरबार
आई हूँ शरण तिहारी,
कोई आवे या ना आवे,
यो आडे आसी जी,
तुम रूठ गए जो मुझसे,
क्या हाल हमारा होगा
ओ सांवरे दुःख से बचाते रहोगे
आते रहे हो हर दम आते रहोगे
अब तू ही है साथी अब तू ही है हमदम
तुझसे ही बंध गया, मेरे जन्मो का बंधन
Previous
452
453
454
455
456
457
(current)
458
459
460
461
462
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com