YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
दौलत शौहरत है केवल,
संसार के लिए,
आजा आजा आजा रे,
श्याम शरण में आजा रै,
दौलत शोहरत है केवल,
संसार के लिए,
ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे,
तेरे दर आके सचमुच मज़ा आ गया,
तू है हारे का सहारा मेरे सांवरे,
मुझे चाहिए सहारा तेरे नाम का,
सांवरे सा कौन, सांवरे सा कौन,
कोई मुझको बताओ तो सही,
अब मंदिर बनने लगा है,
भगवा रंग चढ़ने लगा है,
बरसों पाप किये है हमने,
चुपके चोरी चोरी,
हार के आया जो भी खाटू,
दिखा दी दिलदारी,
टाबरिया अरदास करे है,
मत ना टालो जी,
विनती सुनो खाटू वाले,
हम तो भजे तेरा नाम,
क्यों चिंता करता बेकार,
द्वारे पे तेरे खड्यो है दातार,
भक्तों पर कृपा करें, मेरा दादा देव
पूरी होती कामना, शरण पड़े की आन।
प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में,
प्रभु जी मन मगन हैं मेरा तेरी ही धुन
नीच नीचता त्यागे कोनी,
कितना ही सत्कार करो,
सतसंगत री एक घड़ी,
तो माला बरस पचास,
इलाही नाम का ये सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे,
मन पवन री घोड़ी,
घोड़ी रे, पाँच बछेरा,
राधे मेरी स्वामिनी, मैं राधे की दास,
जनम जनम मोहे दीजिये राधे, वृन्दावन में
हे बधाई हो, हे बधाई हो,
हाँ बधाई हो,
राधे राधे रट ले रे,
सुबह शाम जप ले रे,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
राम और लक्ष्मण दशरथ के बेटे,
दोन्यूं बण ठण जाय,
चित्रकूट के घाट घाट पे,
चित्रकूट के घाट घाट पे,
मंगल करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊँ,
मावस री बेला आई,
मावस री बेला आई,
झुंझुनू से दादी आसी,
मंदिर यो ख़ुद बणवासी,
ओ मेरी प्यारी दादी, देख तेरी बेटी आई,
ओ मेरी प्यारी दादी, देख तेरी बेटी आई,
नहीं बजता,
नहीं बजता ये डमरुँ,
मन्ने चरणो का दास बना ले री,
हे री चुनरी के ओढ़ण वाली।
बूटी हरी के नाम की,
सबको पिला के पी
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले,
सरयू के खड़े किनारे,
भगवान मांगा रहे नैया,
आनंद के दाता हैं गजानन,
आनंद के दाता,
राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में निकला यही परिणाम।
तेरे एहसानो को मैं, कभी भूल ना पाउँगा,
जो तुमने दिया है श्याम उसे कैसे
सागर से भी गहरा बन्दे मेरे गुरु का
देख लगाकर गोता इक बार,
झूमे झूमे रे भगत मतवाला बनके,
मतवाला बन के,
दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुरा कर बाबा जासी कठे मेरे से।
जनम लियो मेरे रघुराई,
अवधपुरी में बहार आई,
गुरु देव मेरे तुमको, भक्तों ने पुकारा
आओ अब आ जाओ अब तेरा सहारा है,
सतगुरु मै तेरी पतंग, सतगुरु मैं तेरी
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी
सतगुरु जी मेरे आये मेहरा हो गइयाँ,
जिथे चरण टिकाये मेहरा हो गइयाँ,
मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
आस राखो सतगुरु की,
जग की सब आस तजो,
रोम रोम में राम है,
राम नाम आधार,
पुड़िया ज्ञान की पिला दे,
गुरुदेव दर्द मेरी नस नस में,
मनावां तेरा अद्भुत लाडला गणेश,
अद्भुत लाडला गणेश,
गणपति गजानंदा,
रिद्धि सिद्धि प्रदाता है,
सांसो का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते,
साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते
मोरे साई मिले सभी के दिल में,
सभी मिलें साई में,
साई मस्त मलंगा मेरा,
साईं मस्त मलंगा ,
मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए,
मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए,
अब के बरस तुझे,
धरती की रानी कर देंगे,
ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन,
तुझ पे दिल कुर्बानतू ही मेरी आरजू,
भारत है पहचान मेरी,
और तिरंगा शान मेरी,
हमने जग की अजब तस्वीर देखी,
एक हँसता है दस रोते हैं,
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली,
ना कर तू अभिमान, खिलौने माटी के
झूठी तेरी शान, खिलौने माटी के।
Previous
462
463
464
465
466
467
(current)
468
469
470
471
472
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com