YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
रंगा दी बहार होली आयी है -२
शावा होली आयी है, बल्ले होली आयी है -२
आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल
तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन - २
चतुर्भुजा माता तेरा धरे जो दिल से
पूरण हो सब कामना , पूरण हो सब काम
मेरे दिल की पतंग में श्याम, की डोर तू
कहीं और ना उड़ जाये, इसे खाटू धाम उड़ाई
एक दो तीन चार, श्याम धणी की जय जयकार ।
खाटू की कर लो तैयारी, बुला रहा है
होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ
तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ का
श्रद्धा रखो जगत के लोगो, अपने दीनानाथ
लाभ हानि जीवन और मृत्यु, सब कुछ उस के
सुनकर के मईया के चर्चे हज़ार ,
पहुंचा मैं जम्मा के गोरिया दरबार ,
जय माँ रुद्राणी ब्रम्हाणी की !!
भक्तों ! राजस्थान की धरती पर एक ऐसा
तेरा ही सहारा हमें तेरा ही सहारा,
पहाड़ी वाली माता हमें तेरा ही सहारा ।
साईं बाबा तेरा दर हो, झुका चरणों में सर
मेरे सजदे में असर हो, तेरी रहमत की नजर
साईं नाथ साईं नाथ साईं नाथ
साईं नाथ साईं नाथ साईं नाथ
सुबह करीब है, तारों का हाल क्या होगा
सहर करीब है, तारों का हाल क्या होगा
खोल दे भवानी बूहे खोल दे भवानी
खोल दे भवानी बूहे खोल दे भवानी
जो तुमको भूल जाए, वो दिल कहां से लाऊं
दिल है तो दिल में क्या है, कैसे तुम्हे
खूब तेरा रूप ठाकुर खूब तेरे वायदे
क्यों ना निहाल करो दरश दिखाईके
मेरा गोपाल गिरधारी ज़माने से निराला
ना गोरा है ना कला है, वो मोहन मुरली वाला
सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी
यह तो जाने दुनिया सारी है
आन बाण और शान है जो अग्रवाल समाज की ,
मिलकर सारे जय बोलो अग्रसेन महाराज की ।
जद जद भी म्हापे आवे मुसीबत बाबा श्याम
आवे मुसीबत बाबा श्याम जी, आवे कोई संकट
हाथ बन मैया दे द्वार वाल जाई तू,
हंजूआ दे नाल हर दुखड़ा सुनाई तू.
मैया जी मुझे भोले के दरश करा दे
भोले के दरश करा दे ओ मैया
मंगणें दी पैंदी कदे लोड़ न,
ख़ैर साडी झोली विच पाई जांदी ए ।
ਅਸੀਂ ਉਡਦੇ ਆਸਰੇ ਤੇਰੇ, ਸਾਨੂ ਰੱਖ ਚਰਨਾਂ ਦੇ
ਅਸੀਂ ਉਡਦੇ ਆਸਰੇ ਤੇਰੇ...
मेरी सुनले करुण पुकार ओ शीश के दानी ,
ये हैं अंसुवन की धार, ना समझ तू पानी ,
मेरी सुन लो मारुती नंदन, काटो मेरे
हे महाबीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुःख
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए॥
राधे जी को सिणगार बैणी गूंथन बैठ्या
तीनों लोकां रा भरतार ज्यांको देख्यो
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ ।
बैंकॉक में दादी का झंडा लहराएगा ,
राणी सती का जयकारा घर घर गूंजायेगा ।
झुंझुनू धाम से चली है देखो दादीजी की
हो जाओ तैयार भगतों बारी है नेपाल की ।
आँखों में हों आंसू और होठों पे माँ का
क्यूँ नहीं रिझेगी मेरी माँ, क्यों नहीं
पत्थर की राधा प्यारी, पत्थर के कृष्ण
पत्थर से पत्थर घिस के पैदा होती
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत
भरोसो भारी है ...
साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार।
आशीर्वाद दिवस उत्सव हम चले झुंझनू धाम,
जहाँ विराजे विष्णु के अवतारी गंगाराम
अब भज राधे राधे राधे ये ही काम आवैंगी -
काम आवैंगी की भव से पार लगावैंगी - २
मीरा नाचे रे, मेडतनी नाचे रे
के घुँगरू छम छमा छम छान न न न न बाजे रे,
सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा,
रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा ।
ऐना अखियाँ च मोहन वसा रखेया ए
एह नगीना मैं मुंदरी जड़ा रखेया ए
क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे
एक दिन छोड़ कर ये जहाँ जाना है
होली खेलण ने नंदलाल बना म्हारे महल
महल पधारो, म्हारे महल पधारो, महल पधारो
त्रिशूल रूप धारिणीम , झुंझुनू
महासती नारायणीम , नमामि सत-शिरोमणिम ।
बाबा मुझे दर पे बुलाना,
तेरा धाम रूनिचा है सुहाना ।
तू कितनी सुन्दर है, तू कितनी प्यारी है,
नहीं कोई तुझ जैसा, तू जग से न्यारी है,
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार
शब्द संभाल के बोलिये, शब्द के हाँथ न
एक शब्द औषद करे, एक शब्द करे घाव रे
उत्कल की पावन धरती पर इक धाम बड़ा
राणी सती दादी जी का मंदिर
आओ दादी भगतों मिलकर साथ चलें ,
नारायणी चरित महामंगल पाठ करें ।
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले
मैं खुद तो जा नहीं पाऊँ, मेरा प्रणाम ले
गंगाराम देवाय नमः ।। गंगाराम देवाय
गंगाराम देवाय नमः ।। गंगाराम देवाय
त्रेता में पधारे श्री राम जी, और
इस कलियुग में भगतों के खातिर झुंझुनूं
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा, ज़माना किसी
करना सेवा सत्कार, करना हर किसी से
न कभी भी किसी का दिल दुखाना रे ।
सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार
यह हटा के प्यार सबका अपना ही प्यार
बालापन का याराना तेरा ओर कृष्ण मुरारी
उसके डोरे चला जा वो, फर्ज निभा दे यारी
तनधन बाबो सेठ म्हारी नारायणी सेठानी
तनधन बाबो सेठ म्हारी नारायणी सेठानी
ਰੁੱਸ ਨਾ ਜਾਵੀਂ ਜੋਗੀ ਮੇਰੇ, ਜੀਵਨ ਮੇਰਾ
ਰੁੱਸ ਨਾ ਜਾਵੀਂ ਜੋਗੀ ਮੇਰੇ...
श्याम के बिना तुम आधी,
तुम्हारे बिना श्याम आधे
ਰੁੱਸ ਨਾ ਜਾਵੀਂ ਮੋਹਨ ਮੇਰੇ, ਜੀਵਨ ਮੇਰਾ
ਰੁੱਸ ਨਾ ਜਾਵੀਂ ਮੋਹਨ ਮੇਰੇ...
Previous
4
5
6
7
8
9
(current)
10
11
12
13
14
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com