सूतजी बोले- प्रजापति ब्रह्माजीका यह वचन सुनकर प्रसन्नचित्त हो नारदजी उनसे कहने लगे- ॥ 1 ॥
नारदजी बोले - हे ब्रह्मन् ! हे विधे! हे महाभाग !. हे विष्णुशिष्य हे महामते। परतत्त्वके प्रकाशक तथा शिवभक्त आप धन्य हैं ॥ 2 ॥
हे धर्मज्ञ आपने अरुन्धतीकी तथा पूर्वजन्म में उसकी स्वरूपभूता सन्ध्याकी बड़ी उत्तम दिव्य कथा सुनायी जो शिवभक्तिकी वृद्धि करनेवाली है। अब आप शिवका परम चरित्र जो सम्पूर्ण पापोंका विनाशक है तथा मंगलको प्रदान करनेवाला है, उसे सुनाइये ॥ 3-4 ॥जब कामने प्रसन्न होकर रतिको प्राप्त कर लिया और ब्रह्मा तथा उनके मानसपुत्र चले गये तथा सन्ध्या तप करने चली गयी, उसके बाद क्या हुआ ? ॥ 5 ॥
सूतजी बोले- इस प्रकार आत्मतत्त्वज्ञ देवर्षि नारदका वचन सुनकर अत्यन्त प्रसन्न हो ब्रह्माजी यह | बात कहने लगे-॥ 6 ॥
ब्रह्माजी बोले- हे नारद! हे विप्रेन्द्र ! शिवलीलासे परिपूर्ण अब उस महान् कल्याणकारी शिवचरित्रको सुनें। आप धन्य हैं; क्योंकि आप शिवजीके भक्त हैं ll 7 ॥
हे तात! पहले जब मैं शिवमायासे मोहित होकर अन्तर्धान हो गया, तब शिवके वाक्यरूपी विषसे दुखी हो [अपने मनमें] विचार करने लगा ॥ 8 ॥ शिवमायासे मोहित हुआ मैं बहुत देरतक अपने चित्तमें विचार करके उनसे जिस प्रकार ईर्ष्या करने लगा, उसे आपसे बताता हूँ, सुनिये ॥ 9 ॥
तत्पश्चात् मैं वहाँ पहुँचा, जहाँ दक्ष आदि स्थित थे और वहाँ रतिसहित कामदेवको देखकर मैं कुछ मदमत्त हो गया ॥ 10 ॥
हे नारद! दक्ष तथा अपने अन्य मानसपुत्रोंसे प्रीतिपूर्वक बातचीत करके शिवमायासे विमोहित मैं इस प्रकार उनसे कहने लगा- ॥ 11 ॥
ब्रह्माजी बोले- हे दक्ष! हे मरीचि आदि पुत्रो ! मेरी बात सुनो और उसे सुनकर मेरे कष्टको दूर करनेका उपाय करो ॥ 12 ॥
स्त्रीके प्रति मेरी अभिलाषा देखकर महायोगी शिवने मेरी निन्दा की और उन्होंने मुझे तथा तुमलोगोंको बहुत फटकारा ॥ 13 ॥ उसके कारण मैं दुःखसे सन्तप्त हूँ और कहीं भी मुझे चैन नहीं मिलता, अतः जिस प्रकार वे भी स्त्रीको ग्रहण करें, वह यत्न करो ॥ 14 ॥ जब वे स्त्रीको स्वीकार करेंगे, तभी हमारा वह दुःख दूर होगा, किंतु विचार करनेपर में समझता हूँ | कि यह कार्य बड़ा ही कठिन है ॥ 15 ॥
जब उन्होंने मुनियोंके समक्ष ही मेरे कान्ता परिग्रहकी अभिलाषामात्रसे मुझे धिक्कारा, तो वे स्वयं किस प्रकार स्त्री ग्रहण करेंगे ? ॥ 16 ॥इस त्रिलोकमें कौन-सी ऐसी स्त्री है, जो उनके मनमें विराजमान होकर, उन्हें योगमार्गसे हटाकर मोहमें डाल सकती है ? ॥ 17 ॥
कामदेव भी इन्हें मोहित करनेमें समर्थ नहीं है | क्योंकि वे परमयोगी हैं और स्त्रियोंक नामको सहन नहीं कर सकते हैं ॥ 18 ॥
जो प्रसंगके द्वारा भी स्त्रीका नाम कदापि नहीं सहन कर सकता तो भला वह वाणीसे स्त्री ग्रहणकर किस प्रकार सृष्टिकार्यमें प्रवृत्त हो सकता है ? ॥ 19 ॥
इस पृथिवीमें बड़े-बड़े देवता भी मायके बन्धनमें पड़े हुए हैं। जो बचे हुए हैं, वे विष्णुके बन्धनमें बंधे हैं और कुछ देवगण शम्भुके उपायोंगे आवद्ध हैं ॥ 20 ॥
संसारसे विमुख तथा एकान्तविरागी सदाशिवके अतिरिक्त और कौन है, जो ऐसा दुष्कर कार्य कर सकता है ? ॥ 21 ॥
इस प्रकार दक्षादि पुत्रोंसे कहकर रतिसहित कामदेवको वहाँ देखकर मैं आनन्दपूर्वक उनसे कहने लगा- ॥ 22 ॥
ब्रह्माजी बोले- मेरे श्रेष्ठ पुत्र हे कामदेव ! तुम सभी प्रकारसे सबको सुख देनेवाले हो हे पितृवत्सल! तुम अपनी पत्नीसहित प्रसन्नतापूर्वक मेरी बात सुनो ॥ 23 ॥
हे मनोभव! तुम [अपनी] इस सहचारिणी स्त्रीके साथ जिस प्रकार शोभा पा रहे हो और यह [भी] [वैसे ही] तुम्हें पतिरूपमें प्राप्तकर अति शोभित हो रही है ॥ 24 ॥
जिस प्रकार महालक्ष्मीसे भगवान् विष्णु तथा विष्णुसे महालक्ष्मी एवं जिस प्रकार रात्रिसे चन्द्रमा एवं चन्द्रमासे रात्रि सुशोभित होती है, उसी प्रकार तुम दोनोंकी शोभा है और तुम्हारा दाम्पत्य भी अलंकृत है। इसलिये तुम इस जगत्को जीतनेवाले विश्वकेंद्र होओगे ।। 25-26 ।।
हे वत्स! तुम संसारके हितके लिये महादेवको मोहित करो, जिससे प्रसन्न मनवाले शंकर शीघ्र विवाह करें।। 27 ।।निर्जन स्थानमें, उत्तम प्रदेशमें, पर्वतपर अथवा तालाबके तटपर - जहाँ भी शिवजी जायें, वहीं तुम अपनी इस पत्नी के साथ जाकर इन जितेन्द्रिय तथा स्वोरहित शंकरजीको मोहित करो इस संसारमें] तुम्हारे अतिरिक्त और कोई दूसरा इनको मोहमें डालनेवाला नहीं है॥ 28-29 ॥
हे मनोभव! शंकरजीके अनुरागयुक्त हो जानेपर तुम्हारे भी शापकी शान्ति हो जायगी, अतः तुम अपना हित करो। यदि महेश्वर सानुराग होकर स्त्रीकी अभिलाषा करेंगे, तो वे श्रेष्ठ शिव तुम्हारा भी उद्धार कर देंगे ।। 30-31 ॥
इसलिये तुम अपनी स्त्रीको साथ लेकर शंकरजीको मोहित करनेका प्रयत्न करो और महेश्वरको मोहित करके विश्वके केतु हो जाओ ॥ 32 ॥
ब्रह्माजी बोले- संसारके प्रभु एवं अपने पिता मुझ ब्रह्माकी बात सुनकर वह कामदेव मुझ जगत्पतिसे कहने लगा- ॥ 33 ॥
मन्मथ बोला- हे प्रभो! मैं आपके आज्ञानुसार शिवजीको मोहित करूँगा, किंतु हे भगवन्! स्त्री ही मेरा मुख्य अस्त्र है। अतः शंकरजीके योग्य स्त्रीका निर्माण कीजिये, जो मेरे द्वारा शिवजीको मोहित करनेपर उनका पुनः मोहन कर सके। हे धाता ! इसका उत्तम उपाय अब कीजिये ।। 34-35 ।।
ब्रह्माजी बोले- कामदेवके इस प्रकार कहने पर मैं प्रजापति ब्रह्मा अपने मनमें विचार करने लगा कि किस प्रकारकी स्त्रीसे शिवजीको मोहित किया जाय ?ll 36 ll
इस प्रकार चिन्तामें निमग्न हुए मुझसे जो श्वास निकला, उसीसे पुष्पसमूहाँसे विभूषित वसन्त उत्पन्न हुआ उसके शरीरकी कान्ति लालकमलके समान थी. उसकी आँखें विकसित कमलके समान थीं, उसका मुख सन्ध्याके समय उदय हुए पूर्ण चन्द्रमाके समान मनोहर था, उसकी नासिका भी बहुत सुन्दर थी। उसके चरणोंमें सींगके समान आवर्त थे, वह | काले तथा घुँघराले केशोंसे शोभायमान हो रहा था। सन्ध्याकालीन सूर्यके सदृश दो कुण्डलोंसे वह सुशोभित था, मतवाले हाथीके समान उसकी चाल थी, उसकीभुजाएँ लम्बी तथा मोटी थीं, उसका कन्धा अत्यन्त ऊँचा था। उसकी ग्रीवा शंखके समान थी, उसका वक्ष:स्थल बहुत चौड़ा था, मुखमण्डल स्थूल तथा सुन्दर था, उसके सभी अंग सुन्दर थे, वह श्याम वर्णका था, सभी लक्षणोंसे युक्त वह सबको मोहित करनेवाला, कामको बढ़ानेवाला तथा अत्यन्त दर्शनीय था ।। 37-41 ।।
इस प्रकार पुष्पगुच्छोंसे सुशोभित हुए वसन्तके उत्पन्न होते ही सुगन्धित वायु चलने लगी, वृक्ष भी फूलोंसे लद गये ॥ 42 ॥
सैकड़ों कोयलें मधुर पंचम स्वरमें बोलने लगीं और बावलियाँ विकसित तथा स्वच्छ कमलोंसे युक्त हो गयीं। इस प्रकार उत्पन्न हुए उस श्रेष्ठ वसन्तको देखकर मैं ब्रह्मा कामदेवसे मधुर शब्दोंमें कहने लगा- ॥। 43-44 ॥
ब्रह्माजी बोले - [ हे पुत्र!] कामदेवतुल्य यह | वसन्त अब तुम्हारे लिये अनुकूल मित्र उत्पन्न हो गया | है। अब यह तुम्हारी सब प्रकारसे सहायता करेगा ।। 45 ।।
जिस प्रकार पवन अग्निका मित्र बनकर सदा उसका उपकार करता रहता है, उसी प्रकार यह वसन्त भी तुम्हारा मित्र बनकर सदा तुम्हारे साथ रहेगा ।। 46 ।।
रमणमें हेतु होनेके कारण यह तुम्हारे साथ निवास करेगा, इसलिये इसका नाम वसन्त होगा । लोकका अनुरंजन तथा तुम्हारा अनुगमन ही इसका कार्य होगा ॥ 47 ॥
वसन्तकालीन यह मलयानिल इस वसन्तका श्रृंगार बनकर इसके मित्ररूपसे बना रहेगा, जो सदा तुम्हारे अधीन रहेगा ।। 48 ।।
जिस प्रकार तुम्हारे मित्र रहते हैं, उसी प्रकार ये विब्बोक आदि हाव तथा चौंसठ कलाएँ रतिके साथ सुहृद् होकर रहेंगी ॥ 49 ॥
हे काम ! तुम अपने इन वसन्त आदि सहचरों तथा रतिके साथ उद्यत होकर महादेवजीको मोहित करो ॥ 50 ॥
हे तात! अब मैं कलपूर्वक अच्छी तरह मनमें सोच-विचारकर उस कामिनीको प्राप्त करूंगा, जो भगवान् शंकरको मोहित कर लेगी ॥ 51 ॥ब्रह्माजी बोले—इस प्रकार मुझ सुरश्रेष्ठ ब्रह्माके कहनेपर उस कामदेवने पत्नीसहित मेरे चरणों में प्रणाम किया। पुनः दक्ष एवं मेरे मानसपुत्रोंको प्रणामकर कामदेव उस स्थानपर गया, जहाँ आत्मस्वरूप शंकरजी गये थे ॥ 52-53॥