श्रीशुकदेवजी कहते हैं- परीक्षित्! अम्बरीषके तीन पुत्र थे - विरूप, केतुमान् और शम्भु विरूपसे पूषद और उसका पुत्र रथीतर हुआ ॥ 1 ॥
रथीतर सन्तानहीन था वंश परम्पराकी रक्षाके लिये उसने अङ्गिरा ऋषिसे प्रार्थना की, उन्होंने उसकी पत्नीसे ब्रह्मतेजसे सम्पन्न कई पुत्र उत्पन्न किये ॥ 2 ॥यद्यपि ये सब रथीतरकी भार्यासे उत्पन्न हुए थे, इसलिये इनका गोत्र वही होना चाहिये था जो रथीतरका था, फिर भी वे आङ्गिरस ही कहलाये। ये ही रथीतर वंशियोंक प्रवर (कुलमें सर्वश्रेष्ठ पुरुष ) कहलाये। क्योंकि ये क्षत्रोपेत ब्राह्मण थे— क्षत्रिय और ब्राह्मण दोनों गोत्रोंसे इनका सम्बन्ध था ॥ 3 ॥
परीक्षित्! एक बार मनुजीके छींकनेपर उनकी नासिकासे इक्ष्वाकु नामका पुत्र उत्पन्न हुआ। इक्ष्वाकुके सौ पुत्र थे। उनमें सबसे बड़े तीन थे— विकुक्षि, निमि और दण्डक ॥ 4 ॥ परीक्षित् ! उनसे छोटे पचीस पुत्र आर्यावर्तके पूर्वभागके और पचीस पश्चिमभागके तथा उपर्युक्त तीन मध्यभागके अधिपति हुए। शेष सैंतालीस दक्षिण आदि अन्य प्रान्तोंके अधिपति हुए ।। 5 ।। एक बार राजा इक्ष्वाकुने अष्टका श्राद्धके समय अपने बड़े पुत्रको आज्ञा दी - 'विकुक्षे! शीघ्र ही जाकर श्राद्धके योग्य पवित्र पशुओंका मांस लाओ' ॥ 6 ॥ वीर विकुक्षिने 'बहुत अच्छा' कहकर वनकी यात्रा की। वहाँ उसने श्राद्धके योग्य बहुत से पशुओंका शिकार किया। वह थक तो गया ही था, भूख भी लग आयी थी; इसलिये यह बात भूल गया कि श्राद्धके लिये मारे हुए पशुको स्वयं न खाना चाहिये। उसने एक खरगोश खा लिया ॥ 7 ॥ विकुक्षिने बचा हुआ मांस लाकर अपने पिताको दिया। इक्ष्वाकुने अब अपने गुरुसे उसे प्रोक्षण करनेके लिये कहा, तब गुरुजीने बताया कि यह मांस तो दूषित एवं श्राद्धके अयोग्य है ॥ 8 ॥ परीक्षित्! गुरुजीके कहनेपर राजा इक्ष्वाकुको अपने पुत्रकी करतूतका पता चल गया। उन्होंने शास्त्रीय विधिका उल्लन करनेवाले पुनको क्रोधवश अपने देशसे निकाल दिया ॥ 9 ॥ तदनन्तर राजा याकुने अपने गुरुदेव से ज्ञानविषयक चर्चा की। फिर योगके द्वारा शरीरका परित्याग करके उन्होंने परमपद प्राप्त किया ॥ 10 ॥ पिताका देहान्त हो जानेपर विकुक्षि | अपनी राजधानीमें लौट आया और इस पृथ्वीका शासन करने लगा। उसने बड़े-बड़े यज्ञोंसे भगवान्को आराधना की और संसारमें शशादके नामसे प्रसिद्ध हुआ ॥ 11 ॥ विकुक्षिके पुत्रका नाम था पुरञ्जय। उसीको कोई 'इन्द्रवाह' और कोई 'ककुत्स्थ' कहते हैं। जिन कर्मक कारण उसके ये नाम पड़े थे, उन्हें सुनो ॥ 12 ॥ सत्ययुगके अन्तमें देवताओंका दानवोंके साथ घोर संग्राम हुआ था। उसमें सब-के-सब देवता दैत्योंसे हार गये। तब उन्होंने वीर पुरञ्जयको सहायताके लिये अपनामित्र बनाया || 13 || पुरञ्जयने कहा कि 'यदि देवराज इन्द्र मेरे वाहन बनें तो मैं युद्ध कर सकता हूँ। पहले तो इन्द्रने अस्वीकार कर दिया, परन्तु देवताओंके आराध्यदेव सर्वशक्तिमान् विश्वात्मा भगवान्की बात मानकर पीछे वे एक बड़े भारी बैल बन गये ॥ 14 ॥ सर्वान्तर्यामी भगवान् विष्णुने अपनी शक्तिसे पुरञ्जयको भर दिया। उन्होंने कवच पहनकर दिव्य धनुष और तीखे बाण ग्रहण किये। इसके बाद बैलपर चढ़कर वे उसके ककुद् (डील) के पास बैठ गये। जब इस प्रकार वे युद्धके लिये तत्पर हुए, तब देवता उनकी स्तुति करने लगे। देवताओंको साथ लेकर उन्होंने पश्चिमकी ओरसे दैत्योंका नगर घेर लिया ।। 15-16 ।। वीर पुरञ्जयका दैत्योंके साथ अत्यन्त रोमाञ्चकारी घोर संग्राम हुआ। युद्धमें जो-जो दैत्य उनके सामने आये, पुरञ्जयने बाणोंके द्वारा उन्हें यमराजके हवाले कर दिया ॥ 17 ॥ उनके बाणोंकी वर्षा क्या थी, प्रलयकालकी धधकती हुई आग थी। जो भी उसके सामने आता, छिन्न भिन्न हो जाता। दैत्योंका साहस जाता रहा। वे रणभूमि छोड़कर अपने-अपने घरोंमें घुस गये ॥ 18 ॥ पुरञ्जयने उनका नगर, धन और ऐश्वर्य-सब कुछ जीतकर इन्द्रको दे दिया इसीसे उन राजर्षिको पुर जीतनेके कारण 'पुरञ्जय', इन्द्रको वाहन बनानेके कारण 'इन्द्रवाह' और बैलके ककुदपर बैठनेके कारण 'ककुस्त्थ' कहा जाता है ।। 19 ।।
पुरञ्जयका पुत्र था अनेना। उसका पुत्र पृथु हुआ। पृथुके विश्वरन्धि, उसके चन्द्र और चन्द्रके युवनाश्व ॥ 20 ॥ युवनाश्वके पुत्र हुए शाबस्त, जिन्होंने शाबस्तीपुरी बसायी। शाबस्तके बृहदश्व और उसके कुवलयाश्व हुए 21 ॥ ये बड़े बली थे। इन्होंने उतङ्क ऋषिको प्रसन्न करनेके लिये अपने इक्कीस हजार पुत्रोंको साथ लेकर धुन्धु नामक दैत्यका वध किया ॥ 22 ॥ इसीसे उनका नाम हुआ 'धुन्धुमार'। धुन्धु दैत्यके मुखकी आगसे उनके सब पुत्र जल गये। केवल तीन ही बच रहे थे ॥ 23 ॥ परीक्षित् बचे हुए पुत्रोंके नाम थे— दृढाश्व, कपिलाश्च और भद्राश्व दृढाश्वसे हर्यश्व और उससे निकुम्भका जन्म हुआ ॥ 24 ॥निकुम्भके बर्हणाच, उसके कृशाश्व, कृशाश्वके सेनजित् और सेनजितके युवनाश्च नामक पुत्र हुआ। युवनाश्व सन्तानहीन था, इसलिये वह बहुत दुःखी होकर अपनी सौ स्त्रियोंके साथ वनमें चला गया। वहाँ अपने बड़ी करके युवनाथसे पुत्रप्राप्ति के लिये बड़ी एकाग्रताके साथ इन्द्रदेवताका यज्ञ कराया ।। 25-26 ।। एक दिन राजा युवनाश्वको रात्रिके समय बड़ी प्यास लगी। वह यज्ञशाला में गया, किन्तु यहाँ देखा कि ऋषिलोग तो सो रहे हैं। तब जल मिलनेका और कोई उपाय न देख उसने वह मलसे अभिमन्त्रित जल ही पी लिया ॥ 27 ॥ परीक्षित्! जब प्रातःकाल ऋषिलोग सोकर उठे और उन्होंने देखा कि कलशमैं तो जल ही नहीं है, तब उन लोगोंने पूछा कि "यह किसका काम है ? पुत्र उत्पन्न करनेवाला जल किसने पी लिया ?' ॥ 28 ॥ अन्तमें जब उन्हें यह मालूम हुआ कि भगवान्को प्रेरणासे राजा युवनाश्वने ही उस जलको पी लिया है, तो उन लोगोंने भगवान्के चरण में नमस्कार किया और कहा- 'धन्य है! भगवान्का बल ही वास्तवमें बल है' ।। 29 ।। इसके बाद प्रसवका समय आनेपर युवनाश्वकी दाहिनी कोख फाड़कर उसके एक चक्रवर्ती पुत्र उत्पन्न हुआ ॥ 30 ॥ उसे रोते देख ऋषियोंने कहा- 'यह बालक दूधके लिये बहुत रो रहा है; अतः किसका दूध पियेगा ?' तब इन्द्रने कहा, 'मेरा पियेगा' ' (मां धाता)' 'बेटा! तू रो मत।' यह कहकर इन्द्रने अपनी तर्जनी अंगुली उसके मुँहमें डाल दी ।। 31 ।। ब्राह्मण और देवताओंके प्रसादसे उस बालकके पिता युकी भी मृत्यु नहीं हुई। वह वहीं तपस्या करके मुक्त हो गया । 32 ॥ परीक्षित्! इन्द्रने उस बालकका नाम रखा त्रसदस्यु, क्योंकि रावण आदि दस्यु (लुटेरे) उससे उद्विन एवं भयभीत रहते थे । 33 ॥ युवनाश्वके पुत्र मान्धाता (त्रसदस्यु) चक्रवर्ती राजा हुए। भगवान्के तेजसे तेजस्वी होकर उन्होंने अकेले ही सालों प पृथ्वीका शासन किया ।। 34 । वे यद्यपि आत्मज्ञानी थे, उन्हें कर्मकाण्डकी कोई विशेष आवश्यकता नहीं थी फिर भी उन्होंने बड़ी-बड़ी दक्षिणावाले यशोसे उन यज्ञस्वरूप प्रभुकी आराधनाकी जो स्वयंप्रकाश, सर्वदेवस्वरूप सर्वात्मा एवं इन्द्रियातीत है ॥ 35॥भगवान्के अतिरिक्त और है ही क्या ? की सामग्री, मन्त्र, विधि-विधान, यज्ञ, यजमान, ऋत्विज, धर्म, देश और काल- यह सब का सब भगवान्का ही स्वरूप तो है ॥ 36 ॥ परीक्षित् जहाँसे सूर्यका उदय होता है और जहाँ वे अस्त होते है, यह सारा का सारा भूभाग युवनाथ के पुत्र ताके ही अधिकारमें था ll 37 ll
राजा मान्धाताकी पत्नी शशविन्दुकी पुत्री बिन्दुमती थी। उसके गर्भ से उनके तीन पुत्र हुए पुरुकुत्स, अम्बरीष (ये दूसरे अम्बरीष हैं) और योगी मुचुकुन्द इनकी पचास बहनें थीं। उन पचासैनि अकेले सौभरि अधिक पतिके रूपमें वरण किया ॥ 38 ॥ परम तपस्वी सौभरिजी एक बार यमुनाजलमें डुबकी लगाकर तपस्या कर रह थे। वहाँ उन्होंने देखा कि एक मत्स्यराज अपनी पत्रियोंके साथ बहुत सुखी हो रहा है ॥ 39 ॥ उसके इस सुखको देखकर ब्राह्मण सौभरिके मनमें भी विवाह करनेकी इच्छा जग उठी और उन्होंने राजा मान्धाताके पास आकर उनकी पचास कन्याओंसे एक कन्या माँगी। राजाने कहा- 'ब्रह्मन् ! कन्या स्वयंवरमें आपको चुन ले तो आप उसे ले लीजिये ॥ 40 सौभरि ऋषि राजा मान्धाताका अभिप्राय समझ गये। उन्होंने सोचा कि 'राजाने इसलिये मुझे ऐसा सूखा जवाब दिया है कि अब मैं बूढ़ा हो गया हूँ, शरीरमें झुर्रियाँ पड़ गयी हैं, बाल पक गये हैं और सिर काँपने लगा है ! अब कोई स्त्री मुझसे प्रेम नहीं कर सकती ॥। 41॥ अच्छी बात है। मैं अपनेको ऐसा सुन्दर बनाऊँगा कि राजकन्याएँ तो क्या, देवाङ्गनाएँ भी मेरे लिये लालायित हो जायेंगी।' ऐसा सोचकर समर्थ सौभरिजीने वैसा ही किया ।। 42 ।।
फिर क्या था, अन्तःपुरके रक्षकने सौभरि मुनिको कन्याओंके सजे-सजाये महलमें पहुंचा दिया। फिर तो उन पचासों राजकन्याओंने एक सौभरिको ही अपना पति चुन लिया ॥ 43 ॥ उन कन्याओंका मन सौभरिजीमें इस प्रकार आसक्त हो गया कि वे उनके लिये आपसके प्रेमभावको तिलाञ्जलि देकर परस्पर कलह करने लगीं और एक-दूसरीसे कहने लगी कि 'ये तुम्हारे योग्य नहीं, मेरे योग्य है ।। 44 ।। सवेदी सौभरिने उन सभीका पाणिग्रहण कर लिया। वे अपनी अपार तपस्या के प्रभावसे बहुमूल्य सामग्रियोंसे सुसज्जित, अनेकों उपवनों और निर्मल जलसे परिपूर्ण सरोवरोंसे युक्त एवं सौगन्धिक पुष्पोंके बगीचोंसे परे महलोंमें बहुमूल्य शय्या, आसन वस्त्र, आभूषण, स्नान, अनुलेपन, सुस्वादु भोजन औरपुष्पमालाओंके द्वारा अपनी पलियोंके साथ विहार करने लगे। सुन्दर-सुन्दर वस्त्राभूषण धारण किये स्त्री-पुरुष सर्वदा उनकी सेवामें लगे रहते। कहीं पक्षी चहकते रहते तो कहीं भरे गुजार करते रहते और कहीं-कहीं वन्दोजन उनकी विरदावलीका बखान करते रहते ।। 45-46 ॥ सप्तद्वीपवती पृथ्वीके स्वामी मान्धाता सौभरिजोकी इस गृहस्थीका सुख देखकर आश्चर्यचकित हो गये। उनका यह गर्व कि, मैं सार्वभौम सम्पत्तिका स्वामी हूँ, जाता रहा ।। 47 ।। इस प्रकार सौभरिजी गृहस्थीके सुखमे रम गये और अपनी नीरोग इन्द्रियोंसे अनेकों विषयोका सेवन करते रहे। फिर भी जैसे घीकी बूंदोंसे आग तृप्त नहीं होती, वैसे ही उन्हें सन्तोष नहीं हुआ ॥ 48 ॥
ऋग्वेदाचार्य सौभरिजी एक दिन स्वस्थ चित्तसे बैठे हुए । उस समय उन्होंने देखा कि मत्स्यराजके क्षणभरके सङ्गसे मैं किस प्रकार अपनी तपस्या तथा अपना आपातक स्वो बैठा ।। 49 ।। वे सोचने लगे- 'अरे, मैं तो बड़ा तपस्वी था। मैंने भलीभांति अपने व्रतोका अनुष्ठान भी किया था। मेरा यह अधःपतन तो देखो! मैंने दीर्घकालसे अपने ब्रह्मतेजको अक्षुण्ण रखा था, परन्तु जलके भीतर विहार करती हुई एक मछलीके संसर्गसे मेरा वह ब्रह्मतेज नष्ट हो गया ।। 50 ।। अतः जिसे मोक्षकी इच्छा है, उस पुरुषको चाहिये कि वह भोगी प्राणियोंका सङ्ग सर्वथा छोड़ दे और एक क्षणके लिये भी अपनी इन्द्रियोको बहिर्मुख न होने दे। अकेला ही रहे और एकान्तमें अपने चित्तको सर्वशक्तिमान् भगवान्में ही लगा दे। यदि सङ्ग करनेकी आवश्यकता ही हो तो भगवान् के अनन्यप्रेमी निष्ठावान् महात्माओंका ही सङ्ग करे ।। 51 । मैं पहले एकान्तमें अकेला ही तपस्यामें संलग्न था। फिर जलमें मछलीका सङ्ग होनेसे विवाह करके पचास हो गया और फिर सन्तानोंके रूपमें पाँच हजार। विषयोंमें सत्यबुद्धि होनेसे मायाके गुणोंने मेरी बुद्धि हर ली। अब तो लोक और परलोकके सम्बन्धमें मेरा मन इतनी लालसाओंसे भर गया है कि मैं किसी तरह उनका पार ही नहीं पाता ।। 52 ।। इस प्रकार विचार करते हुए वे कुछ दिनोंतक तो घरमें हो रहे। फिर विरक्त होकर उन्होंने संन्यास ले लिया और वे वनमें चले गये। अपने पतिको ही सर्वस्व माननेवाली उनकी पलियोने भी उनके साथ ही वनकी यात्रा की ।। 53 । वहाँ जाकर | परम संयमी सौभरिजीने बड़ी घोर तपस्या की, शरीरको सुखा दिया तथा आहवनीय आदि अग्नियोंके साथ ही अपने-आपको परमात्मामें लीन कर दिया ।। 54 ॥परीक्षित् ! उनकी पत्नियोंने जब अपने पति सौभरि मुनिकी आध्यात्मिक गति देखी, तब जैसे ज्वालाएँ शान्त अग्निमें लीन हो जाती हैं— वैसे ही वे उनके प्रभावसे सती होकर उन्हीं में लीन हो गयीं, उन्हींकी गतिको प्राप्त हुईं ॥ 55 ॥