श्रीशुकदेवजी कहते हैं-परीक्षित् । जब देवर्षि नारदने सुना कि भगवान् श्रीकृष्णने नरकासुर (भौमासुर) को मारकर अकेले ही हजारों राजकुमारियोंके साथ विवाह कर लिया है, तब उनके मनमें भगवान्की रहन-सहन देखनेकी बड़ी अभिलाषा हुई ॥ 1 ॥ वे सोचने लगे- अहो, यह कितने आश्चर्यकी बात है कि भगवान् श्रीकृष्णने एक ही शरीरसे एक ही समय सोलह हजार महलोंमें अलग-अलग सोलह हजार राजकुमारियोंका पाणिग्रहण किया ॥ 2 ॥ देवर्षि नारद इस उत्सुकतासे प्रेरित होकर भगवानकी लीला देखनेके लिये द्वारका आ पहुँचे वहाँके उपवन और उद्यान खिले हुए रंग-बिरंगे पुष्पोंसे लदे वृक्षोंसे परिपूर्ण थे, उनपर तरह-तरहके पक्षी चहक रहे थे और भरे गुञ्जार कर रहे थे । 3 निर्मल जलसे भरे सरोवरोंमें नीले, लाल और सफेद रंगके भाँति भाँतिके कमल खिले हुए थे। कुमुद (कोई) और नवजात | कमलोकी मानो भीड़ ही लगी हुई थी। उनमें हंस औरसारस कलरव कर रहे थे ॥ 4 ॥ द्वारकापुरीमें स्फटिकमणि और चाँदी के नौ लाख महल थे। वे फर्श आदिमें जड़ी हुई महामरकतमणि (पत्रे) की प्रभासे जगमगा रहे थे और उनमें सोने तथा हीरोंकी बहुत-सी सामग्रियाँ शोभायमान थीं ॥ 5 ॥ उसके राजपथ (बड़ी-बड़ी सड़कें, गलियाँ, चौराहे और बाजार बहुत ही सुन्दर सुन्दर थे। घुड़साल आदि पशुओंके रहनेके स्थान, सभा भवन और देव मन्दिरोंके कारण उसका सौन्दर्य और भी चमक उठा था। उसकी सड़कों, चौक, गली और दरवाजोंपर छिड़काव किया गया था। छोटी-छोटी झंडियाँ और बड़े-बड़े झंडे जगह-जगह फहरा रहे थे, जिनके कारण रास्तोंपर धूप नहीं आ पाती थी ॥ 6 ॥
उसी द्वारकानगरी भगवान् श्रीकृष्णका बहुत ही सुन्दर अन्तःपुर था। बड़े-बड़े लोकपाल उसकी पूजा-प्रशंसा किया करते थे। उसका निर्माण करनेमें विश्वकमने अपना सारा कला-कौशल, सारी कारीगरी लगा दी थी॥ 7 ॥ उस अन्तःपुर (रनिवास) में भगवान्की रानियोंके सोलह हजारसे अधिक महल शोभायमान थे, उनमेंसे एक बड़े भवनमें | देवर्षि नारदजीने प्रवेश किया ॥ 8 ॥ उस महलमें मूँगोंके खम्भे, वैदूर्यके उत्तम उत्तम छ तथा इन्द्रनील मणिको दीवारें जगमगा रही थीं और वहाँकी गचें भी ऐसी इन्द्र नीलमणियोंसे बनी हुई थीं, जिनकी चमक किसी प्रकार कम नहीं होती ॥ 9 ॥ विश्वकर्माने बहुत से ऐसे चंदोवे बना रखे थे, जिनमें मोतीकी लड़ियोंकी झालरें लटक रही थीं। हाथी | दाँतके बने हुए आसन और पलंग थे, जिनमें श्रेष्ठ-श्रेष्ठ मणि | जड़ी हुई थी ॥ 10 ॥ बहुत-सी दासियाँ गलेमें सोनेका हार पहने और सुन्दर वखोंसे सुसज्जित होकर तथा बहुत से सेवक भी जामा-पगड़ी और सुन्दर-सुन्दर वस्त्र पहने तथा | जड़ाऊ, कुण्डल धारण किये अपने-अपने काममें व्यस्त थे और महलकी शोभा बढ़ा रहे थे ॥ 11 ॥ अनेकों रत्न- प्रदीप अपनी जगमगाहटसे उसका अन्धकार दूर कर रहे थे। अगरकी धूप देनेके कारण झरोखोंसे धूआँ निकल रहा था। उसे देखकर रंग-बिरंगे मणिमय उनपर बैठे हुए मोर बादलोंके भ्रमसे कुक-कुककर नाचने लगते ॥ 12 देवर्षि नारदजीने देखा कि भगवान् श्रीकृष्ण उस महलको स्वामिनी रुक्मिणीजीके साथ बैठे हुए हैं और वे अपने हाथों भगवान्को सोनेकी डाँड़ीवाले चैवरसे हवा कर रही हैं।यद्यपि उस महलमें रुक्मिणीजीके समान ही गुण, रूप, अवस्था और वेष-भूषावाली सहस्रों दासियाँ भी हर समय विद्यमान रहती थीं ॥ 13 ॥
नारदजीको देखते ही समस्त धार्मिको मुकुटमणि भगवान् श्रीकृष्ण रुक्मिणीजीके पलंगसे सहसा उठ खड़े हुए उन्होंने देवर्षि नारदके युगलचरणोंमें मुकुटयुक्त सिरसे प्रणाम किया और हाथ जोड़कर उन्हें अपने आसनपर बैठाया ॥ 14 ॥ परीक्षित्! इसमें सन्देह नहीं कि भगवान् श्रीकृष्ण चराचर जगत्के परम गुरु हैं और उनके चरणोंका धोवन गङ्गाजल सारे जगत्को पवित्र करनेवाला है। फिर भी वे परमभक्तवत्सल और संतोंके परम आदर्श, उनके स्वामी हैं। उनका एक असाधारण नाम ब्रह्मण्यदेव भी है। वे ब्राह्मणोंको ही अपना आराध्यदेव मानते हैं। उनका यह नाम उनके गुणके अनुरूप एवं उचित ही है। तभी तो भगवान् श्रीकृष्णने स्वयं ही नारदजीके पाँव पखारे और उनका चरणामृत अपने सिरपर धारण किया ॥ 15 ॥ नरशिरोमणि नरके सखा सर्वदर्शी पुराणपुरुष भगवान् नारायणने शास्त्रोक्त विधिसे देवर्षिशिरोमणि भगवान् नारदकी पूजा की। इसके बाद अमृतसे भी मीठे किन्तु थोड़े शब्दोंमें उनका स्वागत सत्कार किया और फिर कहा-'प्रभो! आप तो स्वयं समग्र ज्ञान, वैराग्य, धर्म, यश, श्री और ऐश्वर्यसे पूर्ण हैं। आपकी हम क्या सेवा करें' ? ॥ 16 ॥
देवर्षि नारदने कहा- भगवन्! आप समस्त लोकोंके एकमात्र स्वामी हैं। आपके लिये यह कोई नयी बात नहीं है कि आप अपने भक्तजनोंसे प्रेम करते हैं और दुष्टोको दण्ड देते हैं। परमयशस्वी प्रभो! आपने जगत्की स्थिति और रक्षाके द्वारा समस्त जीवोंका कल्याण करनेके लिये स्वेच्छासे अवतार ग्रहण किया है। भगवन्! यह बात हम भलीभाँति जानते हैं ॥ 17 ॥ यह बड़े सौभाग्यकी बात है कि आज मुझे आपके चरणकमलोके दर्शन हुए • हैं। आपके ये चरणकमल सम्पूर्ण जनताको परम साम्य, मोक्ष देनेमें समर्थ हैं। जिनके ज्ञानकी कोई सीमा ही नहीं है, वे ब्रह्मा, शङ्कर आदि सदा-सर्वदा अपने हृदयमें उनका चिन्तन करते रहते हैं। वास्तवमें वे श्रीचरण ही संसाररूप कूएँमें गिरे हुए लोगोंको बाहर निकलनेके लिये अवलम्बन हैं। आप ऐसी कृपा कीजिये कि आपके उन चरणकमलोंकी स्मृति सर्वदा बनी रहे और मैं चाहे जहाँ
जैसे रहूँ, उनके ध्यानमें तन्मय रहूँ ॥ 18 ॥ परीक्षित्! इसके बाद देवर्षि नारदजी योगेश्वरोके भी ईश्वर भगवान् श्रीकृष्णकी योगमायाका रहस्य जानने के | लिये उनकी दूसरी पत्नीके महलमें गये ॥ 19 ॥ वहाँउन्होंने देखा कि भगवान् श्रीकृष्ण अपनी प्राणप्रिया और उद्धवजीके साथ चौसर खेल रहे हैं। वहाँ भी भगवान्ने खड़े होकर उनका स्वागत किया, आसनपर बैठाया और विविध सामग्रियों द्वारा बड़ी भक्तिसे उनकी अर्चा-पूजा की ॥ 20 ॥ | इसके बाद भगवान्ने नारदजीसे अनजानकी तरह पूछा 'आप यहाँ कब पधारे ! आप तो परिपूर्ण आत्माराम आप्तकाम हैं और हमलोग हैं अपूर्ण। ऐसी अवस्थामें भला हम आपकी क्या सेवा कर सकते हैं ॥ 21 ॥ फिर भी ब्रह्मस्वरूप नारदजी! आप कुछ-न-कुछ आज्ञा अवश्य कीजिये और हमें सेवाका अवसर देकर हमारा जन्म सफल कीजिये।' नारदजी यह सब देख-सुनकर चकित और विस्मित हो रहे थे। वे वहाँसे उठकर चुपचाप दूसरे महलमें चले गये ॥ 22 ॥ उस महलमें भी देवर्षि नारदने देखा कि भगवान् श्रीकृष्ण अपने नन्हे नन्हे बच्चोंको दुलार रहे हैं। वहाँसे फिर दूसरे महलमें गये तो क्या देखते हैं कि भगवान् श्रीकृष्ण स्नानकी तैयारी कर रहे हैं ॥ 23 ॥ (इसी प्रकार देवर्षि नारदने विभिन्न महलोंमें भगवान्को भिन्न-भिन्न कार्य करते देखा।) कहीं वे यज्ञ-कुण्डोंमें हवन कर रहे हैं तो कहीं पञ्चमहायज्ञोंसे देवता आदिकी आराधना कर रहे हैं। कहीं ब्रह्मणको भोजन करा रहे है, तो कहीं यज्ञका अवशेष स्वयं भोजन कर रहे हैं ॥ 24 ॥ कहीं सन्ध्या कर रहे हैं, तो कहीं मौन होकर गायत्रीका जप कर रहे हैं। कहीं हाथोंमें ढाल तलवार लेकर उनको चलानेके पैतरे बदल रहे हैं ।। 25 ।। कहीं घोड़े, हाथी अथवा रथपर सवार होकर श्रीकृष्ण विचरण कर रहे हैं। कहीं पलंगपर सो रहे हैं, तो कहीं वंदीजन उनकी स्तुति कर रहे हैं ॥ 26 ॥ किसी महलमें उद्धव आदि मन्त्रियोंके साथ किसी गम्भीर विषयपर परामर्श कर रहे हैं, तो कहीं उत्तमोत्तम वाराङ्गनाओंसे घिरकर जलक्रीडा कर रहे हैं ॥ 27 कहीं श्रेष्ठ ब्राह्मणोंको वस्त्राभूषणसे सुसज्जित गौओका दान कर रहे हैं, तो कहीं मङ्गलमय इतिहास पुराणोंका श्रवण कर रहे हैं॥ 28 ॥ कहीं किसी पलीके महलमें अपनी प्राणप्रियाके साथ हास्य-विनोदकी बातें करके हँस रहे हैं। तो कहीं धर्मका सेवन कर रहे हैं। कहीं अर्थका सेवन कर रहे हैं-धन-संग्रह और धनवृद्धिके कार्य में लगे हुए हैं, तो कहीं धर्मानुकूल गृहस्थोचित विषयोंका उपभोग कर रहे है 29 ॥ कहीं एकान्तमें बैठकर प्रकृतिसे 'अतीत पुराण पुरुषका ध्यान कर रहे हैं, तो कहीं गुरुजनोंको इच्छित भोग-सामग्री समर्पित करके उनकी सेवा-शुश्रूषा कर | रहे हैं ।। 30 ।।देवर्षि नारदने देखा कि भगवान् श्रीकृष्ण किसीके साथ युद्धकी बात कर रहे हैं, तो किसीके साथ सन्धिकी। कहीं भगवान् बलरामजीके साथ बैठकर सत्पुरुषोंके कल्याणके बारेमें विचार कर रहे हैं ॥ 31 ॥ कहीं उचित समयपर पुत्र और कन्याओंका उनके सदृश पत्नी और वरोंके साथ बड़ी धूमधामसे विधिवत् विवाह कर रहे हैं ॥ 32 ॥ कहीं घरसे कन्याओंको विदा कर रहे हैं, तो कहीं बुलाने की तैयारीमें लगे हुए हैं। योगेश्वरेश्वर भगवान् श्रीकृष्ण के इन विराट् उत्सव को देखकर सभी लोग विस्मित- चकित हो जाते थे ॥ 33 ॥ कहीं बड़े-बड़े यज्ञोंके द्वारा समस्त देवताओंका यजन-पूजन और कहीं कूएँ, बगीचे तथा मठ आदि बनवाकर इष्टापूर्त धर्मका आचरण कर रहे हैं ।। 34 ।। कहीं श्रेष्ठ यादवोंसे घिरे हुए सिन्धुदेशीय घोड़े पर चढ़कर मृगया कर रहे हैं, और उसमें | यज्ञके लिये मेध्य पशुओंका ही वध कर रहे हैं ॥ 35 ॥ और कहीं प्रजामें तथा अन्तःपुरके महलों में वेष बदलकर छिपेरूपसे सबका अभिप्राय जाननेके लिये विचरण कर | रहे हैं। क्यों न हो, भगवान् योगेश्वर जो हैं ॥ 36 ॥
परीक्षित्! इस प्रकार मनुष्यकी-सी लीला करते हुए हृषीकेश भगवान् श्रीकृष्णकी योगमायाका वैभव देखकर देवर्षि नारदजीने मुसकराते हुए उनसे कहा- ॥ 37 ॥ "योगेश्वर ! आत्मदेव ! आपकी योगमाया ब्रह्माजी आदि बड़े-बड़े मायावियोंके लिये भी अगम्य है। परन्तु हम आपकी योगमायाका रहस्य जानते हैं; क्योंकि आपके चरणकमलोंकी सेवा करनेसे वह स्वयं ही हमारे सामने प्रकट हो गयी है ।। 38 ।। देवताओंके भी आराध्यदेव भगवन्! चौदहों भुवन आपके सुयशसे परिपूर्ण हो रहे हैं। अब मुझे आज्ञा दीजिये कि मैं आपकी त्रिभुवन पावनी लीलाका गान करता हुआ उन लोकोंमें विचरण करूँ' ।। 39 ।।
भगवान् श्रीकृष्णने कहा- देवर्षि नारदजी मैं ही धर्मका उपदेशक, पालन करनेवाला और उसका अनुष्ठान करनेवालोंका अनुमोदनकर्ता भी हूँ। इसलिये संसारको धर्मकी शिक्षा देनेके उद्देश्यसे ही मैं इस प्रकार धर्मका आचरण करता हूँ। मेरे प्यारे पुत्र तुम मेरी यह ! योगमाया देखकर मोहित मत होना ॥ 40 ॥
श्रीशुकदेवजी कहते हैं-इस प्रकार भगवान् श्रीकृष्ण गृहस्थोंको पवित्र करनेवाले श्रेष्ठ धर्मोका आचरण कर रहे थे। यद्यपि वे एक ही है, फिर भी देवर्षि नारदजीने उनको उनकी प्रत्येक पत्नीके महलमें अलग अलग देखा ।। 41 ।।भगवान् श्रीकृष्णकी शक्ति अनन्त है। उनकी योगमायाका परम ऐश्वर्य बार-बार देखकर देवर्षि नारदके विस्मय और कौतूहलकी सीमा न रही ॥ 42 ॥ द्वारकामें भगवान् श्रीकृष्ण गृहस्थकी भाँति ऐसा आचरण करते थे, मानो धर्म, अर्थ और कामरूप पुरुषार्थोंमें उनकी बड़ी श्रद्धा हो। उन्होंने देवर्षि नारदका बहुत सम्मान किया। वे अत्यन्त प्रसन्न होकर भगवान्का स्मरण करते हुए वहाँसे चले गये ॥ 43 ॥ राजन् ! भगवान् नारायण सारे जगत्के कल्याणके लिये अपनी अचिन्त्य महाशक्ति योगमायाको स्वीकार करते हैं और इस प्रकार मनुष्योंकी-सी लीला करते हैं। द्वारकापुरीमें सोलह हजारसे भी अधिक पत्नियाँ अपनी | सलज्ज एवं प्रेमभरी चितवन तथा मन्द मन्द मुसकानसे उनकी सेवा करती थीं और वे उनके साथ विहार करते थे ।। 44 ।। भगवान् श्रीकृष्णने जो लीलाएँ की हैं, उन्हें दूसरा कोई नहीं कर सकता। परीक्षित्! वे विश्वकी उत्पत्ति, स्थिति और प्रलयके परम कारण हैं। जो उनकी लीलाओंका गान, श्रवण और गान श्रवण करनेवालोंका अनुमोदन करता है, उसे मोक्षके मार्गस्वरूप भगवान् श्रीकृष्णके चरणोंमें परम प्रेममयी भक्ति प्राप्त हो जाती है ।। 45 ।।