YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधय:
वनस्पतय: शान्तिर्विश्वे देवा:
धृताब्जयालिङ्गितमाब्धि
ऐं॥
4. Saraswati Dashakshar Mantra
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।
वह्निशुद्धां शुकाधानां
ॐ क्रीं ह्रुं
Om Kreem Hrum Hreem Hum Phat॥
ॐ त्रीं2.Tin 4.Panchakshari
ॐ ह्रीं त्रीं
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे
देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि
माँ री माँ मुझे
मूरत ऐसी जिस के
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवायसत्य है ईश्वर
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं
पावन कंठ कराल
तू कितनी भोली है
प्यारी-प्यारी है
चरण हैं शिव के सुख का धाम ॥
मंगलकारी शिव का नाम ।
भोले भंग पियोगे या दम लगाओगे, भोले भंग
भोले की जटों में गंगा विराजे
भसम करो पापी के पाप को,
धरती पुकारे प्रभु आपको ।तुम को जगा रहा
ब्रह्म विष्णु
हंसानन गरुड़ासन
हरि आप ही उठायें तेरा भार, उदासी मन
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार, उदासी मन
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवायशिव शंकर का
मैं तो जनम-जनम का दास तेरा
मैं तो जनम-जनम का दास तेरानिसदिन मैं
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा, भोले
शिव चौदस की पावन वह रात थी ।
हाथ में गंगा जल गडवा शिव को चड़ने के
हाथ जब ऊपर उठाया, घंटा बजाने के लिए देख
Radhe Shyam rato umariya thodi hai,
Sita Ram rato umariya thodi hai,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
धोखे में खोये दियो रे।
पांच बरस का भोला-भाला
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान मेंजिसकी
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में तन का
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बारहे दुःख भन्जन,
मैं बिखराऊँ गली गली
कृष्ण नाम के हीरे मोती,
केशव माधव गोविन्द बोल॥हरी बोल, हरी
केशव माधव गोविन्द बोल॥नाम प्रभु का है
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई॥जाके
तात मात भ्रात बंधु, आपनो न कोई॥ मेरे तो
मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा,
श्याम चूड़ी बेचने आयाछलिया का भेष
श्याम चूड़ी बेचने आया झोली कंधे धरी,
अकेली पनिया गयी ।मै तो गयी थी यमुना तट
कहना खड़ा था री पनघट पे ।
मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारातेरे
लगन का ये दीपक बुझाये ना कोई
सतगुरु ने मेरी किन्ही रे सगाई उनको
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दोऐसी
श्री वृन्दावन बिहारी।
और साथ सज रही हैं,
मुझे दो ऐसा वरदान।तेरा नाम ही जपते
इस तन से निकले प्राण॥मै करता रहूँ
गुरु बिन कैसे लागे पार,
हरी बिन कैसे लागे पार।नैया पड़ी
जो उतरे ना जनम जनम तकनाम तू अपना लिख दे
मेरे सारे बदन पर मुझे अपना बना के देखो,
कैसे आऊं मैं कन्हैया, तेरी गोकुल नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हाई, तेरी गोकुल नगरी
कृष्ण नाम रस पिया करोराधे राधे जपा
कृष्ण नाम रस पिया करो राधा देगी तुमको
बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की।करो दृष्टि
बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की॥ गए जब से
बर्फो में शीतलता, अग्नि में धधक तुमसे
अग्नि में धधक तुमसेजिस ओर नज़र डालू,
मने कारो कारो
मने कारो कारो
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥जहाँ
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
माँ भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी,
ज्योत मन की जगाली,
तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ।तू जो दे दे
माता रानिये
करदे दया की एक नज़र एक बार,
पार करो मेरा बेडा
छाया घोर अँधेरा भवानी,
होठों की है थालीयाँ, बोल फुल पाती
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती
हो रही जय जय कार मंदिर विच
आरती जय माँ
बोलो साचे दरबार की जयदुर्गा है मेरी
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
मैया जी मुझे चरणों में रखना
चरणों में रखना,
लोग करे मीरा को यूँही ही बदनाम,
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
मेरी मैया की जय हो
मेरी मैया की जय होमेरी मैया की चुनरी
उनसे तो प्यार है हमसे तकरार है ।वो भी
वो भी सेवा करते हैं हम भी सेवा करते हैं
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या
श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे
गल मोतियन माला हो, श्याम तुम्हे देखूं,
मेरी मैया की जय हो
मेरी मैया की जय होमेरी मैया की चुनरी
अरे जरा घूम लो फिर लो रौनक देखो कटरा
ध्यान मैया का धरो इक जैकारा लगाओ चले
Previous
46
47
48
49
50
51
(current)
52
53
54
55
56
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com