YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मैं तो तुम संग होरी खेलूंगी, मैं तो तुम
वा वा रे रासिया, वा वा रे छैला
कैसी होरी मचाई, कन्हाई
अचरज लख्यो ना जाई, कैसी होरी मचाई...
सर को झुकालो, शेरावाली को मानलो, चलो
करती मेहरबानीयाँ , करती मेहरबानियां
पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना, श्री राम
मैनु श्याम दे रंग विच्च रंग लैन दे नी,
मैनु ओह्देया रंगा दे विच रंग लैन दे
कर गए दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना।
सूरज को उगने ना दूंगा
लक्ष्मण को मरने ना दूंगा
राधा आई, सखिया आयीं, लेकर रंग गुलाल
काले रे काले कहना ने कैसो कर दियो लाल
जैसे होली में रंग, रंगो में होली
वैसे कान्हा मेरा, मैं कान्हा की हो ली
श्याम ने दिया है जो भी श्याम ही
नईया मझधार से श्याम ही निकालेगा
जब कोई ना हो अपना,बस श्याम नाम जपना
तू श्याम नाम जपना....
भवसागर पड़ी मेरी नैया
अब आ जा रे मेरे कन्हइया
होली आई उड़े रे गुलाल डालो जी रंग
केसरिया जी रंग केसरिया-
तेरे मंदिरों मे अमृत बरसे माँ, तेरे
तेरे भक्तों के मन की प्यास बुझी, अब रू
अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां
म्हें तो म्हारा श्याम ने रिझावन आया
प्रभु प्रेम बनाए रखना, चरणों से लगाए
एक आश तुम्हारी है, विशवाश तुम्हारा है
अंजनी के लाला हमने तुमसे ये अरज लगाई
बेगा सा करलो सुनाई, म्हारी बेगा सा
सज मत श्याम नजर लग जाएगी
बरसाने की गुजरी ओ ओ
ऐकली खड़ी रे मीरा बाई एक्ली खड़ी ओ हो
मोहन आओ तो सही गिरधर आओ तो सही
मेरा इक साथी है,बड़ा ही प्यारा है
नहीं कोई उस जैसा,वो सबसे न्यारा है
सूवटा जा...सूवटा जा...
सूवटा जा तू खाटू धाम
परिचय:
एक भोला भगत बाबा श्याम के खाटू मंदिर
ऐसा गुनाह करा की मुकदमा आये तेरे पास
साँवरिया तेरे खाटू में आजीवन कारावास
दोहा: ब्रह्मा जी को आन छुड़ाया मधुकैटब
माँ ने रूप धर शिव को बचाया, भस्मासुर के
सुन अब तो जगा दे मेरा भाग सांवरे
बाबा सोया है कहाँ तूं अब जाग सांवरे
खुश हो जाए तो दुनियां भर के ठाट देता है
ज्यादा उड़ने वालों के पर ये काट देता
यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ, मत पूछो कहाँ-कहाँ
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ...
सुन सांवरे रे, तेरे ही भरोसे मेरी नाव
थक से गए हैं अब तो श्याम मेरे पाँव रे
कुछ दो या ना दो श्याम, इस अपने दीवाने को
दो आँसुं तो दे-दे, चरणों में बहाने को
तू ना रोना की तू है भगत सिंह की माँ
मरके भी लाल तेरा मरेगा नहीं
जलते भी गए,
कहते भी गए,
मोहन तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया
हमको तुम्हारे प्यार ने इन्सां बना
आते जाते हुए गुनगुनाया करो
राम बोला करो राम गाया करो
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
राहों में नज़र रखना, होठों पे दुआ रखना
आ जाये प्रभु शायद, दरवाज़ा खुला रखना
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे
जब कोई तकलीफ सताए जब जब मन घबराता है
मेरे सिरहाने खड़ा कन्हैया सर पे हाथ
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो
इस जहाँ से दूर उनका आशियाना हो गया
ये माँ अंजनी का लाला, है देव बड़ा बल
और ना कोई कर पाया जो, वो इसने कर डाला
तू कर बंदगी और भजन धीरे धीरे ।
मिलेगी प्रभु की शरण धीरे धीरे ।
पाईयां तेरे दर तो मैं रेहमता हज़ारा
दिन रात सतगुरु तेरा शुक्र गुजारा
ना धुप रहनी ना छा बन्दया
ना पयो रहना ना माँ बन्दया
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे, निर्धन के घर
जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग
भगवान तुम्हारे चरणो में जब प्यार किसी
दो चार की फिर तो बात ही क्या संसार उसी
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
मैं नीवी मेरा सतगुरु ऊँचा, ऊंचिया दे
सदके जावां एहना ऊचिया तो जिन्हा
श्यामा तू न आयो वे, श्यामा पै गईया
सारे तुर गए घरा नु, कल्ली रह गयी आ
मेरे राम मेरे घर आएंगे, आएंगे प्रभु
प्रभु के दर्शन की आस है, और भीलनी को
मैया जी तेरा प्यार, प्यार सच्ची मुच्ची
प्यारा तेरा द्वार, द्वार सच्ची मुच्ची
राधा के मन में बस गए श्याम बिहारी
श्याम रंग में रंग गयी राधा, भूली सुध
सब झूमो नाचो वो आने वाला है
पगड़ी बांध रहा है लीले चढ़ने वाला है
आन बवो हुण आन बवो, आन बवो मेरे अग्गे
आन बवो मेरे दो नैना दे अग्गे, कन्हैया
दीवाने हैं दादी के,हम तो मतवाले हैं
हम दादी वाले हैं,सुनो जी हम दादी वाले
लै लै माँ वधाईआं, लै लै माँ वधाईआं
तेरे बच्चेयां खुशीआं मनाईयाँ, लै लै
या देही तुझा संग, कैसा जोडू मी ते
दिस रात तुही आस, परि संसाराचा पाश ,
बृन्दाबनी सारंग में है
ब्रिन्दाबन सा रंग !
मेरे दिल की पतंग में माँ,की डोर तू
कहीं और ना उड़ जाये,की झुंझनू उड़ाई
थोड़ा ध्यान लगा, साईं दौड़े दौड़े
थोड़ा ध्यान लगा, साईं दौड़े दौड़े
दोहा
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु
अपना तो खाटूवाला, ये लीले घोड़े वाला
सांवरा, भक्तों का रखवाला, ये मुरली
Previous
39
40
41
42
43
44
(current)
45
46
47
48
49
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com