YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
घबरा नहीं अब तू खड़ा मैया जी के दरबार
होंगी मुरादें पूरी बन्दे तेरी सब इक
आ जा मैया आ जा, तेरा बेटा तुझे बुलाता
द्वार खड़ा फैलाये झोली, दुखड़े तुझे
बोलो बोलो जी सारे मिल के जयकारे शेरा
बोलो बोलो जी सारे मिल के जयकारे
मैया जी मेरी बेटी चली ससुराल,
रखना उसका ख़याल
माँ नाल गल्लां करिये
सानु सद्देआं बड़ा चिर होया, सब नु
उच्चेआ पहाड़ा वाली माँ, हो... जदों तेरा
दिल दे तार हिलावे, मैनु बड़ा चंगा लगदा,
वैष्णव देवी माँ शेरावाली
दुखिओं की करती है रखवाली
नाथां दा तूं नाथ कहवे, अमरनाथ विच्च
नाम तेरे दा चानण बन के मिटदे घूप
मन मोहना बड़े झूठे,
हार के हार नहीं माने
बहुत देर से दर पे बैठे हैं मोहन
प्रभु आते आते बहुत देर करदी
भगत के वश में है भगवान
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है
तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है
परमेश्वर प्रथमेशा
गजानन जगदीशा
सब ही धाम देख लेना, हर जहां है श्याम
हर एक नाम बोल लेना, हर एक नाम है श्याम
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
तोलू नको देवा आता माझे गुण दोष
तूच सर्व गुण देवा, तूच सर्व दोष
मुरली बैरन भई,
हो कन्हीया तेरी मुरली बैरन भई
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
पाहता पाहता, पहाटेची झाली
ढोलकीची विरली थाप , कानी किणकिणली
भोग ला लै भोग ला लै ठाकुरा
बड़ा डाडा गुस्सा धन्ने जट्ट डा ।
सांवरे रसिआ से हो गयी प्रीत हमारी
हो गयी प्रीत हमारी सखी रे लागी बहुत
हाथ जोड़ प्रणाम सतगुरां दा ई,
जीना बक्शेया भक्ति दा दान मैनु।
पालकी में हो के सवार देखो जी साईं नाथ
शिर्डी से हो के तैयार, देखो जी साईं नाथ
दर्शन को तेरे माँ तेरे मंदिर आऊंगा,
तेरे प्यार का जो सहारा मिले।
मेला मैया दा आउँदा है हर साल,
लोकी नच्दे ने दर ते खुशीआं नाल।
हे गोविन्द हे गोपाल, हे गोविन्द हे
हे दयाल लाल
हर बात को तुम भूलो भले, माँ बाप मत
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं
झंडे वाली दा दीदार सारे पालो
आके दर ते शीश झुकालो
निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
रख लाज मेरी गणपति, अपनी शरण में लीजिए।
कर आज मंगल गणपति, अपनी कृपा अब कीजिए॥
जरा तो इतना बता दो भगवन
लगी ये कैसी लगा रहे हो ।
तुमने मैख़ाना निगाहों में छुपा रखा
होश वालो को भी दीवाना बना रखा है॥
बनकर तेरी श्याम दीवानी, सुध बुध बिसरा
चाहे जो कह ले दुनिया तुम्हें अपना बना
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
कृष्णा मेरा सुपरस्टार,
सारे जग का है वो रखवाला,
हो भोले शंकर है जग से निराला
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सांसो की सरगम पे धड़कन यह दोहराए
चोरी चोरी माखन चुराता है ये श्याम,
मीठी मीठी बांसुरी बजाता है ये श्याम,
मंगल मूरति मारुती नंदन
सकल अमंगल मूल निकंदन
कशी नाथ हे विश्वेश्वर करूँ मैं दर्शन
मन के सिंघासन पर आ बैठो, मैं हूँ
सुन री यशोदा मैया, तेरे नंदलाल ने
कंकरिया से मटकी फोड़ी, मदन गोपाल
घर आवो मेरे घर आवो,
तेरे मैं दर्शन पाऊं, भवानी मेरे घर आवो
केशव माधव गोपाला हे नटनागर गोपाला
हे गोविंदा गोपाला मनमोहना
जितना राधा रोई-रोई कान्हा के लिए,
कन्हैया उतना रोया-रोया है सुदामा के
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
देदे थोड़ा प्यार कन्हैया तेरा क्या घट
साँवरे सलोने मेरा काम बन जाएगा
अल्ला तरो नाम, इश्वर तेरो नाम
सब को सन्मति दे भगवान्
हे गिरधर गोपाल श्याम तू आजा मेरे आँगना
माखन मिसरी तुझे खिलाओ और झुलाऊँ पालना
भज गोविन्द गोविन्द गोपाला
भज मुरली मनोहर नन्द लाला
गोविन्द गोपाल गाइये जी
भजो नन्द के लाल नित्य गाइये जी
मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो
जादूभरी बांसुरी बजाया ना करो
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
मैंने सारे किए उपाय
मेरे घर न आए श्याम
सांवरा ले ले परीक्षा जितनो जी करे
म्हारो डगमग ना होवै पक्को विस्वास
बंशी बजेगी राधा नाचेगी
चाहे जग रूठे तो रूठ जाए
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा
हरि के भजन बिन, नहीं गुजारा
दरबार ये दिलकश है
चोखट तेरी प्यारी है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम गुरुवार, मेरा नाम हो रहा है
बाबो भली करे
बाबो भली करे
हो जमुना किनारे
Previous
36
37
38
39
40
41
(current)
42
43
44
45
46
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com