YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मायें नी मेरी वार क्यों लाइयाँ ने
आजा करनियाँ ने होर मैं गल्लां
मैं किथे बिठावां नाथ ,
कुटियाँ निकी जही,
दर्शन जोगी दा पावो शरदा नाल,
हो जोगी करदा ऐ सब नु मालामाल,
खाटू वाले का मैं हु दीवाना मुझे बाबा
जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम,
इतना मिलेगा मुझे प्यार मैंने सोचा
नी मैं जाना जाना वे बाबा दे नाल,
नहीं छड़ना कदी नहीं छड़ना कदी नहीं
तू न सुनेगो तो कौन सुनेगो,
महारी ये जीवन गाडी पार कौन करेगो.
ज्योति में के मजो है कीतरन में के मजो
खाटू में जाके देखो फागण में क्या मजो
गौरा चली गई मेला रे शिव रह गऐ अकेला
पठरा गांव मे मेला भरो है,
तूँ है मेरा खिवईया, मैं हूँ तेरी नईया,
नईया यह डोलने ना, देना कन्हईया,
कमइले हीरा चाहे मोती कफ़न में जेब नहीं
धूना तेरे ही नाम दा लाया,
अथे आजा पौनाहरिया,
कीड़ी ने कण हाथी ने मण,
सगलो हिसाब चुकावे है,
सुन लै बृषभान किशोरी,जो मोते न खेली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायगी,,,,
कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे
रहने दो साई चरणों में मुझे रहने दो,
जद शिव दा डमरू वज्दा है दिल आप ही नचन
जदो भी आवाज मीठी कना विच पेंदी है,
यूँ ही नहीं पूजते है लोग ज़माने वाले,
साई बाबा तो है बिगड़ी को बनाने वाले,
भोले तेरे दरबार में आये जो इक बार,
कष्ट मिटे सब उसका मिल जाये तेरा प्यार,
रूह गाद गाद होगी वे जोगियां दर्शन करके
चा दिल विच नच उठियाँ भर गये नैन ख़ुशी
गोरख दी मंडली रजाई योगी ने दूध नल भूख
शक्ति जो अपनी दिखाई जोगी ने,
माँ बड़ा प्यारा लगदा कुमरा देश,
तेरे दर दे दर्शन करके,
जेहड़ा छनमन छनमन भजदा एह चिमटा
जेहड़ा भगता दे हाथ सजदा एह चिमटा
तुम्हे कोई जग में हरा न सके गा,
शरण साँवरे की तुम आकर तो देखो,
संवारा लेले परीक्षा जितना जी करे,
महारो घड़ मग न हॉवे पर तो विश्वाश
भवनों पे ज्योत जगमगाये माता,
आरती पुजारी तेरी गाये माता,
एक तू ही सार है संसार तेरे चरण में,
नील लोहित तार देने आ गया तेरी शरण में,
जावा जोगी दे जावा,
जावा जोगी दे जावा,
झोली भर दे मेरी जोगियां झोली भर दे
दर दर दा ठुकराया जोगियां आया चरनी
साई जी की मैं तो दीवानी हो गई,
मैं तो सारे जग से बेगानी हो गई,
आजा चिमटे वालेया सैयां जी तेरी लग पाई
तू दस किथे देरीया लाइयाँ तेरी लग पई
दादी जी थारो झुंझनू दरबार,
भगतो की आह हर गम गूंजे थारी जय जय कार,
भोले तेरा डमरू भजे धीरे धीरे,
शंकर तेरा डमरू भजे धीरे धीरे,
साई के गुण गाता रहे,
शिरडी वाले बंदा तेरा,
तेरिया तू जाने ओ सैयां तेरियां तू
कोई कुछ न जाने सब कुछ तू ही जाने,
तेरे बच्या ने जगन रच्या माँ तेरे भगता
जाने कितनो की किस्मत यहाँ आके सवरी है,
तिहु लोक में तो कोई और नहीं मेरे बाबा
बड़े भगये से साई तुम्हारा दर्शन पाते
वो किस्मत वाले होते है जो शिरडी आते है,
कुछ भी नहीं चाहे दुनिया में मुझे
मेरी नाव भवर में जब डोले मेरी बिन भागी
साईं आओ जी घर में हमारे,
तेरे कदमो में सजदा करेंगे,
लिख लिख के चिठ्ठी भेजू मैं स्वीकार
कब आयेगी वो शुभ घडी जवाब दीजिये,
मेरे सँवारे मुझको देदो सहारा,
हु मायूस मैंने तुझको पुकारा,
चलिये चलिये ओ चलिये चलिये,
आ गये आ गये लो बाबा वाले आ गये,
कष्ट सभी कट जायेंगे साई साई बोल,
पालकी सजा कांधे उठा मौका है अनमोल,
शहनाइयां बजाओ जी शिव रात आ गई,
गोरा के द्वार भोले की बारात आ गई,
सारी दुनिया में हम लोगो के अंदाज
हम श्याम दीवाने है हम श्याम दीवाने है
ओ खाटू वाले श्याम मुझे तेरा इक सहारा,
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु
दीन दुखी का तू है सहाई सुन ले बाबा मेरी
सब की नैया पार लगाई मुझपे भी कर दो
मन का पंक्षी भटक रहा है मिले न कोई
छोड़ छाड़ ये दुनिया दारी खाटू दौड़े
एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ
कितनो को साई तुमने तार दियां,
किसी ने जो माँगा तुम से प्यार दियां,
आओ गोपाल तरस रहे नैना,
तरस रहे नैना बरस रहे नैना,
नैना बावरे हुए हैं मेरे ओ साँवरे,
आजा इक वारि आजा तू मेरे गांव रे,
भूल चुक दिलो विसार असि ऑगन हारे,
तू है बक्शनहार ऐसी ऑगन हारे,
भागा वाला दिन होना भागा वाली रात वि,
भगता दी होनी नाथ न मुलाकात भी ,
अरि अवध में बाजै बधैया,
कौशल्या के ललना भई,
दोनों जहान से मुझे बेगैना कर दिया,
ऐसी पिलाई साई ने मस्ताना कर दिया,
बाधो मजा न देगा सावन मजा न देगा,
तेरे बगैर बाबा फागण मजा न देगा,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा,
देखो जी शिव रात आ गई,
कलयुग में एक बार कन्हैया ग्वाले बन कर
आज पुकार करे तेरी गइयाँ आके कंठ लगाओ
मन में मेरे शिव ही वसे दिल शिव का
डमरू वाला भोला है दिल शिव का दीवाना,
Previous
157
158
159
160
161
162
(current)
163
164
165
166
167
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com