YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
तनु ही हर वेले मैं पुकारेया मेरे साई
तू ही सब दा सहारा साई जी साई जी,
मोहे लागि लगन खाटू श्याम की,
मेरे श्याम प्रभु के नाम की,
डमरू वाले बाबा भोले तेरी शरण में आये
तेरी शरण में आये है तेरी शरण में आये है,
किरपा तू मुझ पे करदे माता मेरी झोली
सेवा करू मैं सदा तेरी इतना सा तू वर दे,
शक्तिशाली विपदाहारी है बलशाली,
विपदाहारी है बलशाली विपदाहारी है
रब दी कचेरी विच लेखे जदो होन गे
कई ऊथे हसण ते कई ऊथे रोण गे
कौ ओम श्री श्याम बोलो जै जै श्री श्याम-,
कौ बरसे-बरसे प्याार बरसे, श्याम के
रात जागे वाली आई तेरी ज्योत माँ जगाई,
सारे दिंदे ने बधाई ख़ुशी चढ़ीया ने
माता रानी करेगी बेडा,
कर ले भगतो का कल्याल,
मुझे साई का सहारा मिल गया,
मेरी कश्ती को किनारा मिल गया,
डगमग डगमग ढोले भरोसा उस तो पहला आजा,
माँ अम्बे जगदम्बे तू मैनु दर्श दिखा
कोई तने कहता राम पुजारी,
कोई कहे शिवशंकर अवतारी,
छोटे से मेरे गणपति देवा चल ठुमक ठुमक
रेशम डोरी चन्दन पटली तुम झूला झूलने आ
रुखो सुखो भावै नहीं भावै थाने माल
प्रेम सै जिमाऊँ थाने,आओ नन्दलाल
तर्ज:-हे दुःख भंजन मारुति नंदन
जिसके सिर पे तेरा हाथ हो माँ उसकी
देने वाली तू ही इक मइयां कब से तरसे मे??
मेरी मियां तेरे गुण गावा शेरावाली
नाल मैं श्रदा आ के माये तनु चुनियाँ
चिट्टा फुल गुलाबे दा
फुल्ला तैनू साम्भ के रखा
जाने क्यों लोग लगाते है चेहरे पर
एह मीठी बोली वालो के मन छल का डेरा,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जायेगा तुम को भी सँवारे से प्यार,
तेरी सूरत बाबा मैंने दिल में वसाया है,
तिर्शी नैनं तेरी खाटू वाले दिल को भाया
खाटू वाले श्याम धनि ते यारी हो गई रे,
ऐसा यार मिला ज़िंदगी घनी प्यारी हो गई
करा की सिफ़त दातिये तेरा भवन प्यारा
मियां जी तेरे बचिया नु बस तेरा ही
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपु रोज माला ,
साई साई साई साई साई साई साई साई साई,
हर घडी हर पल तेरा साथ चाहिये,
दिन हो या रात मुलाक़ात चाहिये,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी
न तू चाँद कोलो पूछ न सीतारेया को पूछ,
पता साई दा तू साई जी दे प्यारेया तो पूछ,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे साई नाथ
तेरे दर पे आना जाना सांवरे मेरा प्यार
कुर्सी पर कोई भी बैठे मेरी तो सरकार है
साई आओ जी घर में हमारे,
तेरे कदमो में सजदा करेंगे,
ओ मेरे नैनो में बस गए श्याम,
अब डर काहे का,
नित रोज नया भागा पहनावे भगता थाने
गूंज रहे सारी दुनिया में बाबा थारो नाम
हम को तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही,
ना जाने कितनी सांवरे हमको सत्ता रही,
करदो न इक बार ऐसी किरपा सरकार,
सब छोड़ के जीवन में श्याम बस तेरा
मेरे कृष्ण कन्हैया रे,
ओह मुरली बजाइयाँ रे,
मने आज कोई न रोको जावन देयो मत न टोको
अरे खाटू वाले के तो मेरा प्यार पुराना ??
भगतो पे किरपा करती है झुँझन वाली माँ
हे सब की झोली भर्ती है झुँझन वाली माँ
राधा की रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा,
जरा राधे राधे तू मुख से गा वो बंसी वाला
किथो ने रंगाइया अखा पूछ दियां ने
जदो श्याम नाम नाम दियां छड़ियाँ
हथ जोड़ के बह को सारे धरके मन दे विच
मेरा बाबा आउंदा ए पाउअ दियां आऊं
चल भगता चल दर ते चलिये चल भगता,
न कर टालम टहले दर्शन जोगी दे,
चलो चले यहाँ श्याम मिले बिगड़ी बन जावे
लख्दातारी है बड़ा दयालु दुःख सारा टल
सारे जहा से हार के आई,श्याम तेरे दरबार,
सांवरियां बना लो सेवादार,
म्हारे खाटू वाले श्याम थाने माहरी राम
तेरे नाम के हम है दीवाने नाचे हम तो गली
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा
मैं जबसे तेरा साँवरा हो गया,
कल क्या था मैं आज क्या हो गया,
वो भी नहीं और हर जा हो,
साई बाबा दर्शन दो,
जन्म जन्म का साथ हमारा,
अगले जन्म भी साथ निभाना,
तेरी कृपा का भरोसा भारी राधा रानी,
कर दो न इक बार ऐसी किरपा सरकार,
सब छोड़ के जीवन में श्याम बस तेरा
ओ गणपति गजानन मुझको जरा बता दे,
मेरी पूजा में कोई कमी हो तो विधि मुझे
वे सुन मोरा वे सुन मोरा,
वे सुन मोरा,किते भूल भुलेखे लै आवी
प्रभु अवतारी है,ओ लीला न्यारी है,ओ
रामसापीर रामसापीर........
मेरे माटी के मटके तू राम नाम बोल
राम नाम बोल हरि का नाम बोल मेरे
रंग बरसे दरबार रोनका लगियां ने,
तेरी हो रही जय जय कार रोनका लगियां ने,
जग में जो मेरी अच्छी पहचान है
पापा ये मुझ पर तेरा एहसान है
धिया माँ पेया दा मान जाने सारा ही जहां,
पर मारण लगेया धी नु दिल चो सी न हॉवे,
हंजू बन धुल्दा है अखा चो प्यार दातिये
तू बह गई विच पहाड़ा दे माँ,
लगे लंगर प्यारे मेरी मियाँ दे द्वारे,
आओ रज रज खा लिये,
Previous
138
139
140
141
142
143
(current)
144
145
146
147
148
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com