YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
नच नच के धमाला पोनियां आज जोगी दे
मेरे जोगी दे दरबार ते पौणाहारी दे
आया जब से दर पे जाने क्या हो गया,
ओ कुटिया वाले बालाजी तेरा हो गया
ज़िंदगी मेरी युही गुजर गई,
बिन तेरे साई बिन तेरे साई
एह श्याम खाटू वाले खाटू मुझे भुला ले,
अपना बना के हम को अपने गले लगा ले,
मिले हैं जो चार दिन
हँसके गुजार ले
हम ध्वजा उठा कर कहते है हम हो गये खाटू
हम पैदल चल कर कहते है हम हो गये खाटू
जगजननी के जस ला,मै गावाव,अउ सुनावव,
मातेश्री महामाया के,
साईं है साथ तेरे तुझे दुनिया भर से कया,
कदमो की खाख बन जा तेरा इस में ही भला,
आदत पड़गी बाबा थांस्यू लाड लड़ावण की,
म्हारा खाटुवाला श्याम थांस्यू बतलावण
श्याम थारो नाम लागे भकतो को प्यारो है,
थारे नाम सु बाबा , पहचान है म्हारी,
कैलाशपति आओ, अब देर लगाओ ना,
सुन लो सुन लो हे जटाधारी, मेरी आस पुराओ
कोई कहे तुझे मेहन्दिपुर् वाला,
कोई कहे तुझे सालासर् वाला,
भागा वाला देखो सोहना चाला आ गया,
नच्दे ने भगत प्यारे जोगी दे,
सारी दुनिया दे विच आज पै गया है शोर,
वेखो किना सोहना लगदा है गुफा उते मोर,
नाम दी खुमारी विच खोये खोये रहने आ,
तेरे जोगी मस्त मलंग होये रहने आ,
अम्बे माँ ये किरपा आप की मेरे घर में
कितनी मन में थी चा दर्श की मेरे घर में
दुनिया के सहारे लाखो है और मेरा सहारा
कारज पूरण करने वाले भगतो के दुःख हरने
तीन लोक में सब से पहले होती होती जय जय
सूरत मेरे साई दी सहनु लगदी प्यारी ऐ,
है नाम नशा उसदा चडी नाम खुमारी है
दुर्गा भवानी मैया अम्बे महा रानी मैया,
आ जाओ दरबार में,
वे जे तू जीवन सफल बनओना मैया नु चेते कर,
माँ वंड दी खजाने जग ते तू इक वारि मंग ते
फरियादी तेरा आया साई तेरी शिरडी में,
इक झलक पाने आया बाबा तेरी शिरडी में,
मेरे हनुमान जी का आज जन्म उत्सव है,
वधाई गाये गे आज महा उत्सव है.
अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के
राम के प्यारे प्रभु राम के प्यारे,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
जब जब भी लब खुले बस नाम तेरा आये,
हे गोरा के लाल मेरी सुनिये,तेरा भक्त
कई जन्मो से बाबा मैं भटका तेरे चरणों
देखो झूम रहा कैलाश सारे गणपत की बोल
सारा नाच रहा कैलाश सारे गणपत की बोल
दाती तेरे मंदिर का रास्ता मुझे मिल
बिगड़ी तकदीर मेरी तेरे दर पे सवर जाये,
तेरा मंगल मेरा मंगल सब का मंगल होये रे,
जिस जन नी जन्म दियां है उसका मंगल होये
बंसी बजाने आजा माखन चुराने आजा,
सखियाँ तुझे पुकारे ओ मेरे कान्हा आजा,
हे पुत्र बाला हे बजरंगी राम भक्त हो
राम प्रभु के सारे कारज हनुमान तुमने ही
राम जी की बोल जय जयकार राम जी की सेना
राम जी की सेना चली राम जी की सेना चली,
उचिया पहाड़ा विच जोगियां के मंदिर
जोगी जोगी सिद्ध जोगी के जोगी साहनु
पौनाहारी मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है,
ओ जी म्हाने कर मनुहार पिलायो जी,
सतगुरु म्हाने प्रेम प्यालो पायो जी,
मैं क्यों इंकार करा ओह्दी रेहमत दे वर
मैनु सब कुछ मिलिया है शेरावाली दे दर
कुंडा खोल मेरी जगदम्बे लामियां वाहवा
लामियां वाहवा करके ठंडिया छावा करके,
मैं तो साई की दीवानी मैं तो बाबा की
लोग मुझे केहन वनवारी,मैं तो होगी
आये ने मेरे भोले नाथ बैल उते होके सवार
गोरा मैया नु लेके साथ बैल उते होके
जितना दिया सावरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
शिरडी वाले का जलवा निराला,
पार बेडा लगा दे तो जानू,
पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरावाली
शेरावाली आई है मेहरावाली आई है,
कल नु मैं जंगली टूर जाना,
मुड न आना फेर नि गल सुन ले माये,
नच नच माँ नु मना लो माँ दे भगतो,
मइयां दर माँ दी हाजरी लगा लो माँ दे
महिमा अपरम्पार साई की महिमा अपरम्पार,
साई नैया साई खिवईयां साई मेरी पतवार,
आजा माँ दीवाने तेरे आये,
दीवाने तेरे आये है मस्ताने तेरे आये,
हर दम हर दम नाम रटे राधे श्याम से मिला
तरसे तरसे नैना बरसे कान्हा दर्श दिखा
भागा नाल आउंदी जगराते वाली रात नचो
आई जगराते विच शेरावाली माँ नचो भगतो जी
मेरे बाबा की पगड़ी कमाल है,
साईं बाबा की पगड़ी कमाल है,
शिरडी वाले साई क्यों दर पे बुलाया न,
ऐसी क्या भूल हुई चरणों से लगाया न,
जैसे धुप में घटाये जैसे ठंडी हवाये,
ऐसी होती है माये लेले माँ की दुआये,
दुधाधारियां पौनाहारियां तूने कैसी
वाजा मारे रत्नों माई,
गम से क्यों गबराता है,
तेरे बदलेगे हालत,
अगर हाथ रख दे मेरे सिर पे साई,
मुझ फिर किसी की जरूरत नहीं है,
आई आई कीर्तन की रात आई,
घर ज्योत जगाई सवागत में बैठा त्यार जी
शिरडी की गलियों में देखा मैंने इक
घर घर अलख जगाते देखा मैंने इक फ़कीर,
सांसो की गिनती से ज्यादा श्याम तेरे
तुमसे ही शान मेरी तुमसे पहचान है,
सुन मेहरा वालिये माये तेरे दर ते सवाली
तू जान दी है बचडे दी सब मजबूरियां माँ,
लायी लायी लायी वे श्यामा मेरी मटकी नु
मटकी नु हाथ ना लायी मटकी नु हाथ ना लायी
रंग रंगीला देखो फागुन मेला आयो रे,
श्याम धनि संग होली खेलन रेला आयो रे,
Previous
143
144
145
146
147
148
(current)
149
150
151
152
153
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com