YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मेरे उठे हिर्दय में हिलौर सखी री
वृंदावन जाउंगी सखी री बरसाना जाउंगी.
वाह वाह रे मौज फकीरा दी.
याद आई रे श्याम तेरी आई रे याद आई रे
बंगा चढ़ा लो बंगा मेरी मैया दे दरबार
बह जा करके तसली जे तू आ गया द्वारे,
होगी निगाह जे सवली दुःख मूक जाने सारे,
साई क्या करू तारीफ तेरी,
तू ही दीखता हर मंजर में इस ज़मीन और उस
चांदनी रात और पुरवा चली है,
मीठी मीठी फूलो की खुशबू चली है,
गौरा माँ के लाल तेरी जय हॉवे,
जय हॉवे तेरी जय हॉवे,
हे जगत के पालनहारी तू सुन ले बात हमारी,
देख कर राम जी को जनक नंदनी,
भाग में वो खड़ी थी खड़ी रह गई,
पाला पाला चालो बाबो भली करेला,
धाम रुणिचे वालो बाबो भली करेला,
लहर-लहर लहराए रे झंडा बज,रंग बली का,
बजरंग बली का मेरे बजरंग बली का,
पौनाहारियां डोरा तेरे उते सुटियाँ,
दुधाधारियां मौजा बड़ियाँ मैं लुटिया,
शिव शंकर दे रंग निराले,
ताहियो शिव नु पूजन सारे,
साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो,
बाबा को आना है महफ़िल को सजाने दो,
तरसाने की आदत तेरी सँवारे
तेरा आँखे लड़ाना गज़ब ढा गया,
मालदे नजारे रेह्न्दे माँ तेरे दर ते,
मइयां जी मइयां जी तेरे लाल मौजा करदे,
मैं रोटियां गिन के वे बिशोडा मूल ले
घर मुड़ आ बालका वे कलि दा जी नि लगदा
गुरु रविदास जी दा शुक्र मनाइये,
उठ के सवेरे पहला शीश झुकाइये,
हर घडी याद तेरी आये सौतन बन के,
हो मैं फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बन
मिलता है सच्चा सुख केवल साई तुम्हारे
यह विनती है हर पल साई रहे ध्यान
भागा नाल आई आज जागे वाली रात वे,
मइयां जी दे नाल आज होनी मुलाक़ात ऐ,
नीता नाल मुरादा मेरा साई कहंदा है,
हॉवे जे मन साफ़ ते झोली सब कुछ पेंदा है,
वो जो बैठे है शिरडी में डेरा डाल के,
है कमाल के है कमाल के,
शिरडी जेहा द्वारा होर नहियो होना,
दुखिया दा सहारा होर नहियो होना,
मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ साई बाबा न
साई बाबा न देरी लगाओ,
साँवरे मेरे मुझ पर भी,
कुछ ऐसा कर्म कर दो,
शिर्डी वाले की मुझपर नजर हो गई,
मुझको दर पे भुलाया मजा आ गया,
मस्त फकीरा वाला रंग मैनु चड़ेया,
इश्क़े दा लगदा है ढंक मैनु लड़ैया,
तेरे दर पे आया है तेरा जोगियां,
कुछ मन में लाया है तेरा जोगियां,
चमक उठे गी किस्मत भगता मेरे इस घर आंगन,
साई पधारेगे तो कुटियाँ महल बने गी
शिरडी वाले मैं न सुनोगे तेरे शान
कैसे तेरी शिरडी आउ पौकेट मेरी खाली है,
हाथ फैलाये मांग रहा है तेरे दर पे जोगी,
तेरे दर पे आया जोगी तेरे दर पे आया जोगी
ओ खाटू वाले कर दो,मेरा काम रे
रात दिन जपु मैं तो,तेरा नाम रे
सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे,
मैं आया दर तेरे, भाग जगा दे मेरे,
तेरी शरण में आया दीवाना,
करलो न सवीकार,
मुरलीवाले श्याम संग नाचू गी सहेलियों,
संवारा सलोना सांचा नाचू गी सहेलियों,
पाथरी आली कमाल करती है
तेरे अपने भगत ने मईया माला माल करती है,
हम है गुनहगार जरा रहम कीजिये,
ना गोर का ना काले का घनश्याम मुरली
मैं लाडला खाटू वाले का,
तुमने आँगन नहीं बुहारा, कैसे आयेंगे
मन का मैल नहीं धोया तो, कैसे आयेंगे
साई माला तू दिल से घुमाले के साई दौड़े
दौड़े दौड़े आएंगे साई दौड़े आएंगे,
हो जा मना मेरेया तू मस्त मलंग वे,
मस्त मलंग वे मस्त मलंग वे,
पहला गुरा नु ध्यावा मैं,
श्री रविंदर गिरी गुरु राज जी,
वे मैं सद के लालरियाँ जावा चुनी नु रंग
जींद तेरे चरना विच लावा चुनी नु रंग
ओ माहरा खाटू रा सांवरियां पधारो,
के कद सु उडीके थारा लाल,
भगता दी झोली खैर पाई रखदा,
मेरा पौणाहारी रोनका लगाई रखदा,
हे जग वन्धन गोरी नंदन करदो जग से पार,
गजानन आया तेरे द्वार,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है ,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
कान्हा तेरे नाल प्रीता लाइया पा होर न
तनु दिल विच लिया है वसा होर साहनु लोड न
शुक्र शुक्र तेरा मैं शुक्र गुजारा पल
श्याम मेरी ज़िंदगी का तू एहसान सफर कर
ओ सँवारे कुछ ऐसा करम कर दे,
गोविंद जय जय गोपाल जय जय
राधा रमन हरि गोविंद जय जय
जोगियां दरा ते तेरे लेके आये हां बैंड
खींची नि तयारी आज तेरे भगता सुबह उठ
जोगी रखले वे रखले जोगी रखले तू
मैनु अपने तू चरना च रखले कर सेवा पावा
मेरा मन पंछी है ये बोले,
उड़ वृन्दावन जाऊ,
नी मैं श्याम मनाना ऐ चाहे लोक बोलिया
सँवारे दया करो मेरी फर्याद सुनो,
गले से लगा के बाबा मुझे आबाद करो,
आओ श्री राम घर मेरे रस्ता मैं साफ़
हो जा मना मेरेया तू मस्त मलंग वे
मस्त मलंग वे मस्त मलंग वे
Previous
134
135
136
137
138
139
(current)
140
141
142
143
144
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com