YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
शाहतलियाँ बज्दा चिमटा योगी दा,
दिल सुन सुन के नहीं रज दा चिमटा योगी दा,
श्री राधे नाम अपार तू रत ले राधे राधे,
तेरे काम बने गे सारे तू रट ले राधे राधे,
मेरे मन की हर लो वाधा सवामणी श्री राधा,
बांके बिहारी लाल तेरी जय हॉवे,
भक्तन के रखवाल तेरी जय हॉवे,
तेरी याद में दिल मेरा रोये साई जी मुझे
मुझे और नहीं कुछ कहना साई जी मुझे
माँ मुरादे पूरी कर झोली खुशियों से भर,
तेरे दर से ना जाउगा खाली.
जिंदगी मां के बिन एक श्मशान है,
अपने बच्चो की माँ तू ही पहचान है,
साईं दर है ज्ञान सरोवर सुखो की आन बंदे,
साईं दर पे मिल जाते है सारे भगवान बंदे,
चित चरणों में बाबा के लगा ले नसीब तेरे
सोये अपने नसीब जगा ले नसीब तेरे जाग
तेरे दर पे सर झुकाया तो ज़न्नत को पा
छोड़ा सारा जहां तुझको मना लिया,
आवो कन्हैया आवो मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी,
सोहना दर पौणाहारी/दूधाधारी दा जिथे
हो तक तक दीद जोगियां/नाथ मेरी अख वी न
संगतों भगतो जी चेत दा महीना आ गया,
सोहना चेत महीना आया,
माँ मेरी शेरांवाली, माँ मेरी जोतां
जय जय माँ माँ, जय जय माँ माँ,
लारे नीत लाया न तू कर दातिए,
पाजा फेरा बच्चेया दे घर दातिए ,
बोलो हरे कृष्ण हरे राम बोलो हरे कृष्ण
ये ही है कृष्ण कृष्ण ये ही है राम राम,
दुनिया में लाखो रंग कोई न मन भाया,
सबसे ये सोहना रंग ये श्याम राज आया,
वृन्दावन के कण कण में यहाँ बहती प्रेम
कट जाये तेरी सारी वाधा जपले राधा राधा,
तुम हमारे थे ओ साई तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहना ओ मेरे साई नाथ,
जब मेरा श्याम पिघल जाये हर मुश्किल हल
दे खुशियों की सौगात ये संवारा,
दर से तेरे मिलती है खुशियां मिलती नहीं
तेरी दया से मिट जाते है जीवन के सब पाप
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,
मुझे अपना बनाया कन्हियां ने,
साई तेरी किरपा से हो काम पुरे,
तेरे बिना साई हम है अधूरे,
आयो आयो फागुन रा मेलो आयो,
बाबा रो हेलो आयो है रंगी ली फुहार जी,
फागुन के रंग श्याम के संग में अच्छे
दर पे श्याम के जब मेले लगते है,
मैं आया तेरे द्वार लजा राख मेरी,
दीन दुखी निर्वल निर्धन का श्याम सहारा
खाटू श्याम हमारा है,
हनुमत उड़ उड़ जाये सोने की लंका जलाई
सोने की लंका जलाई रे,
साई बाबा साई बाबा,
साई बाबा साई बाबा,
शीश गंग धार है,वो नंदी पे सवार है,
है देव भोला भाला है देव ये निराला,
आईं सावन की रुत प्यारी रे,
गौरा भंगिया की करले तैयारी,
दिल खिड़ियाँ खिड़ियाँ रेह्न्दा है न
मेरा सिंगियाँ वाला नाथ मेरी रखवाली
दिल जो लगाया तुम से कन्हैया दीवाना मैं
कर न स्का जो कोई तुमने किया,
साँवरिया थारा नाम हज़ार रे,
मैं कइयाँ लिखू कुम कुम पत्री,
सारे जग में डंका बाजे सांचो थारा नाम,
सालासर का घणीया थाने म्हारो राम राम,
घूंघटो लाम्बो लाम्बो श्याम उठायो नही
थाणे देखा पाछे तो ये गिराया नही जाये,
भले कुछ और मुझे तू देना न देना,
मगर इतनी किरपा तेरी मुझमे करना,
वैकुंठ के सुख छोड़कर,
भक्तों के पीछे दौड़ कर,
देख कर मंत्र मुग्ध हो गए भक्त गण
तेरा पर्दा हटाना गजब डा गया
म्हारे हिवडे उठी हिलोर भायला खाटू
ल्यो आ गई रे रूत फागण की ,
मैंनू जोगी ने गल लाके मेरी सारिया
मत्थे दिया पुठिया लीका बाबे ने
होली मे उड़ाके रे गुलाल,
तंग नन्द लाल करे,
सज गई है खाटू नगरी और सज गया श्यामदनि
मेरे श्याम का आ गया फागण का रंगीला
मुझे खाटू वाले का सहारा मिला है,
के डूबे को जैसे किनारा मिला है,
होली खेले अंजनी के लाल सिंधुर की होली
श्री राम सियां देख के निहाल सिंधुर की
पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन श्याम
हम तो है कान्हा के जन्मो से दीवाने भी
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के
किसी की मटकी फोड़ी किसी की बहियाँ
ये वृंदावन है प्यारे बोल तू राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे बोल.
हे गजानन बतादो मुझको ज़रा,
मेरी पूजा में कोई कमी तो नही ,
मुडिया जोगिया मैं मारी तेरियां गमा दी,
हाल वे रबा मैं लुटी तेरियां गमा दी,
तू आजा माँ बड़े चिर तो लगी है आस दर्शन
है अखियां न भी हर वेले लगी है आस दर्शन
रंग बरसे वृन्दावन में हर कुञ्ज गली
घनश्याम खेल रहे होली राधा के संग फागुन
बिन मांगे सब कुछ देगा महिमा अप्रम पार,
मन में खाली सोच के देखो जे हॉवे दरकार,
ऐसी जादू गरनी राधा कर गयी जादू टोना रे,
राधे राधे रट तो ढोले मेरे श्याम सलोना
जब खुशियों की मारे पिचकारी रे,
मेरे मन की खिली फुलवारी ,
जब से आया मै दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
कृष्ण की कृपा का कोई जवाब है नहीं,
वो कब दे और क्या दे, कोई हिसाब है नहीं,
जोगिया वे जोगिया तेरे दरबार वाली.
किनी सोहनी लगदी सवेर,
बाबा तेरे झंडे नु सितारे लगे होये ने,
इना दिता जोगियां नजारे लगे होये ने,
माँ मनसा देवी झोली मेरी आज भरदे,
तेरे मंदिर मे आया हूँ बेड़ा पार करदे,
Previous
151
152
153
154
155
156
(current)
157
158
159
160
161
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com