YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
आये मैया नवराते होने रोज जगराते,
मेला लग दा है हर वार रोनका लगिया ने,
माये नि मेहरा वालिये मैं केहनी आ,
कर मेहरा दी छाह मैं छावे बेहनी आ,
श्री राम शरण में जानो है तो पूंछ पकड़
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले
आजो सारे नचिये कृष्णा दे नाल जी,
नच नच राधा भी करदी कमाल जी,
दर पे तू आजा ऐसी किरपा करेगी,
झोली भरेगी मियां झोली भरेगी,
प्यार से भुलाओ तो मेरा श्याम आ ही जाता
दर पर रोते रोते आंसू जो भहाये सूद ये
माँ दर पे तेरे मैं आया हु,
खाली झोली लाया हु,
जाते हो वनवास पिया मुझको भी संग ले
मात की पिता सेवा सीते तुम यही रह कर
माँ वैष्णो कंजका दे नाल खेले माई,
लुक छिप जाना मकाई दा दाना,
जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री,
दो सबको ये पैगाम घर घर जाओ री,
जपो राम राम भजो राम राम,
दुखी मन को मिलेगा आराम,
दुनिया है शंकर की माया कही धुप है कही
चंदन के पलने में झूले रघुराई,
देख देख हरषाये कौशलया माई,
मेरे घर विच फेरा पा माये मेरे घर विच
ऐसी बैठे नैन विशा माँ तकदे तेरी राह,
भजन बिना चैन ना आये राम,
कोई क्या जाने कब हो जाये,
कोई चिंता ना जद म्हारे सिर पे श्याम
दीन दुखी ऋ बात विचारे बाबो दीना नाथ,
राम भक्त राम आगया चले है निभाने को,
चले हनुमान लंका सिया सुध लाने को,
रंगला माये नी तेरा दरबार,
दर तेरे देख्या मैं झुक्दा है सारा
(तर्ज:-एक प्यार का नगमा है
सोहने लगदे ने सानू तेरे हार वे श्यामा
ऐना हारा तो जींद देवा वार वे श्यामा
नई मानत हे देवता रिसयागे हावय भारी,
बम बम चिकि चिकि बाजा,
प्यार से बुलाओ तो मेरा श्याम आ ही जाता
दर पर रोते रोते आँसू जो बहाये सुन ये
कर्म करो माँ कर्म करो माँ तुम करुणा की
मैं पापी हु मैं लोभी हु मैं मूरख
मैं नन्ना फूल तेरा माँ तेरी भगिया की
तेरे होते क्यों गीली है मेरी अखियां
तोहे नूर का जलवा है जन्नत का नजारा है,
कश्मीर की वादी में शेरोवाली का द्वारा
तेरे ही नाम के संग जोड़ लिया है नाता,
आज घर में किया है मैंने माँ का जगराता,
श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले,
है शत शत नमन तुझे ओ सालासर वाले
आये तेरे दरबार करने को हम अरदास,
मुख से बाबा हम भी तेरा गुण गान करे गे
मेरा श्याम सोहना सोहना नी हारावाला
प्रभु राम की सेवा करना जिनका काम है,
वो देव निराले बजरंगी हनुमान है,
हमे श्याम जीने का बहाना न मिलता,
तेरे दर ना आते तेरे दर ना आते,
मैं खाटू आ गया जी मने सुनी बड़ी दरबार
मैं खाटू मैं खाटू मैं खाटू आ गया जी,
कैसी किस्मत हमारी लिखी प्रभु,
चाहत खुशियों की थी पर गम मिल गया,
खाता खोल के देख सांवरा चाकर बहुत
लगन लगा कर करू नौकरी तने सब कुछ मानु
साई के जैसा न दुनिया में कोई,
साई नाम इक साँचा जपले तू साई,
कहें तो कहें किससे श्याम तेरे सिवा,
सुनता नहीं है कोई तेरे सिवा,
माँ का है जग्रता माँ को आज मनाएंगे॥
जय माता दी बोलके सब जयकारे लाएंगे॥
रामाधनी अवतारी,
जारे लीले री असवारी,
राम जपो जी ऐसे ऐसे,
थू प्र्हिलाद जपियो हरी जैसे,
सतगुरु नानक आजा संगत पई पुकारदी,
तेरे हथ विच चाभी ऐ दाता मइयां सारे
कौन आ गया नि आज मइयां दा सुनेहा ले के,
कौन आ गया नि आज कौन आ गया,
ताहना मेहना लस्सी रोटी दा दे बेठी हो
पता नही सी ऐनी भूल ने जोगी मेंथो सी कर
जिने मर्जी जोड़ खजाने नाल तेरे कुझ
नाम दी पूंजी जोड़ मुरखा वेला हथ फिर
ला लो मइयां जी मेरा भोग गरीब दा,
ला लै दातिये मेरा भोग गरीब दा,
महायोगपीठे तटे भीमरथ्या
वरं पुण्डरीकाय दातुं मुनीन्द्रैः ।
आज तो कैलाश पर बाज रहे डमरू,
नाच रहे शिवजी बाज रहे घुगरू,
जय भोले नाथ भगवान कर दो सबका कल्याण
जय जय शिव शंकर अविनाशी
आये है दिन नवरातो के मेरी मैया के
जिस घर में माँ की ज्योत जलाई जाती है,
जाऊ दर छोड़ कर मैं कहा अम्बे माँ अम्बे
तेरे चरणों में सारा जहां अम्बे माँ
कैसी घडी आई माँ कैसी घडी आई,
नवराते बीते मैया हो गई विधाई,
तेरे दर पे भीड़ लगी है माँ दे दर्शन,
भक्तो की भीड़ लगी है माँ दे दर्शन,
आवेगी भावना वाली मारी जा अवाजा मारी
आवेगी शेरावाली मारी जा आवाजा मारी जा,
सब आते है बाराम बार मैया जी तेरे चरणों
मैं तो आई हु पहली बार मैया जी तेरे
झूम कर गाओ माँ का दर आया,
जय कारे लगाओ माँ का दर आया,
इधर माँ मनसा है,
उधर माँ चंडी है,
दिल करता माँ दर तेरे आउ श्री चरणों में
कैसे माँ आउ तेरे द्वारे मैया ये तेरा
सुख भी तेरा दुःख भी तेरा सब में तेरी
सुख दुःख दोनों तेरे प्रभु जी सब तेरी
लाल लाल चूड़ी दे दे माँ पहनाऊ गी,
तारा जड़ी चुनरी से माँ सजाऊ गी,
ओह ते कदे ना डुबदे ने जेडे झण्डेवाली
ओह ते कदे ना डुबदे ने जेडे आप मैया ने
होने लगी बरसता अबीर गुलाल की,
निकली है पालकी साई की पालकी
Previous
146
147
148
149
150
151
(current)
152
153
154
155
156
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com