YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मेरे अंगना में छाई बहार मेरे घर माँ आई,
प्यारा लगने लगा संसार मेरे घर माँ आई,
आख्या भर आई री आख्या भर आई,
फागण की बारस बीती हो सी विदाई,
मैं नना फूल तेरा माँ तेरी बगियाँ की
तेरे होते क्यों गीली है मेरी अखियां
शुकराना तेरा दातिये शुकराना तेरा
मैं कर्ज दार तेरा हु माँ,
हे मइयां दुःख रूपी सागर लगा दे तू पार,
सभी पापो का हमारे मैया कर दे संगार,
करम करो माँ तुम करुणा की दानी,
मैं पापी हु मैं लोभी हु मैं मूरख
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम,
मंगल गाओ दीप जला वो,
प्यारी प्यारी मेरी मैया रानी,
जिसके सिर पे मुकट सजे ,
कैलाशी गा मरघट वाशी ॥
बने हावय तिरिया त्रिपुरारी गा
सुनते हो श्याम सब की सुनलो जरा हमारी,
सुनलो जरा हमारी इक आस है तुम्हारी,
बताऊ क्या तुझको साँवरे अपने दिल की
मन की पीड़ा मन ही मन ही जाने क्या जाने
भवानी मुझे दर पे बुलाती रहियो,
मैया जी मुझे दर पे भुलाती रहियो,
जो भी माँगा था माँ से वो सब दे दिया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,
जुड़ जाने दो सतगुरु साई मन से मन के तार,
अपनी किरपा के पारस से तुम,
अवध धाम के राजा तेरी अजब कहानी है,
ओ राम जी तेरी दुनिया दीवानी है,
सुत्ती ऐ ते जाग उठ ,जाग अम्बे रानिये,
अकबर कांगडे चड़ आइयो मेरी माँ,
मन्ने राज भवन म जाणे दो
दो बात करूंगा किरशण ते,
आखिरी सांस है तुझको पुकारू माँ तुझको
दर्शन देदे हे जगजननी निश दिन तेरा
ले हाथो में खड़ताल बाला जी छम छम नाच
मैया अंजनी को लाल बाला जी छम छम नाच रहे
चरना च तेरे मैं ता पाई बैठा प्यार मैं,
झंडे वाली मैया तेरा शुकर गुजार हां,
ओ भगता कर न सोच विचारा जोड़ ले माँ नाल
एथे झुक्दा है जग सारा एह दरबार निराला
मेरी मैया ने मौजा ला दितिया शेरावाली
पाके मेरी झोली विच सूखा दे सवेरे कर
तेरे दर पे आने के मैया दो बहाने है,
कुछ शिकवे करने है कुछ दर्द सुनाने है,
मेरे उते दातिये रेहमता ने तेरियां,
मैं कुझ कर सका हिमता ने मेरियाँ,
साहनु मैया जी दे चरना दा दिन रात सहारा
जो मांगिये ओ मिल जांदा ऐसा दाती दा
सब मइया मइयां रटा करो सांसो का कोई
जय बोलो माँ शेरावाली की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो माँ शेरावाली की जय
आज आ गई है चौंकी वाली रात ढोलिया ढोल
असि नचना है सारी रात ढोलिया ढोल बजा,
महासर माँ तेरा जग में खेल निराला है,
मेरी हर विपदा को तुम ने टाला है,
मिलती है अम्बे रानी के दर्शन कभी-कभी,
खुशीओं में झूमता है ये तन मन कभी कभी,
महासर माँ तेरी दया हुई हम पर तेरी दया,
तेरी दया से ही चलता है परिवार मेरा,
ओ मेरे मेरे साइयाँ ओ मेरे साइयाँ,
तुझसे ही इक लगन लाइ आ लाइ आ,
जय माता दी जय माता दी,
कारे कारे कारे कारे भगत बना के टोलियां
रामाधनि दातार महारा रुणिचे रा श्याम
हो नीले असवार रामदेव आ वेला जी आ वेला,
फेसबुक पे मेरे लिंक हुये फिट मैया ने
ओ रे मइयां मइयां मइयां ओ रे मइयां
आया है आया है देखो मैया का मेल,
चल माँ के दर देख मैया के खेल,
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा,
दर्शन देदो ओ मोरी मइयां आ जाओ मेरी माँ,
हमे अपने दर पे भुला लो माँ जीन भवानी
हमे अपना दर्श दिखा दो माँ जीन भवानी
तेरी चुनरी का रंग लाल मैया जी तेरे
लाल मुकट चमके रतनो से चूड़ा ललाम लाल,
नाचे रे नाचे वीर हनुमान हाथो में लेकर
सजा दो ये दर यहाँ माँ चली आयेगी,
प्रभु जी सदा किरपा हम पे बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उस पे चलाए रखना,
हर इक सपने से सुंदर मेरा संसार है,
अपनों से भरा आंगन खुशियाँ हजार है,
मेरी चाहत है मैया तेरा दर्शन पाऊं,
तेरी किरपा से मैया मैं भव से तर जाऊ,
हिवड़े में वस गयो म्हारो सुंदर सो
चलो जी नजर उतारा महसर मात की,
मेरी मैया की सवारी आई रे मेरी मइयां,
शेरावाली की सवारी आई रे मेरी मइयां,
आजा सांवरे आजा सांवरे,
चरणों की देदो मुझे छाँव रे,
आज रहमत माँ दी होई साड़े घर जगराता
नमामि शंकर, नमामि हर हर,
नमामि देवा महेश्वरा ।
शिर्डी के गाव में नीमवा की छाओ में
वही तो सीता का राम है वही तो राधा का
एक चमत्कार दिखला दो ओ बाला जी,
मेरी बिगड़ी बात बना दो ओ बाला जी,
बड़ी दूर से आया हु माँ कहने दिल की बात
मैं तो हु दीन अनाथ कहा से तुम हो दीना
स्वर्ग से भी प्यारा तेरा द्वारा साईं
मेरा तेरे बिन होता नही गुजारा साईं जी,
मैया का है ये जगराता,बजाओ भगतों
आई है शेरोंवाली माता,बजाओ भगतों
आजो चलिये जी गुरा दे दुआरे जी गड़ी चली
जीने लेने ओहदे नाम दे हुलारे जी गड्डी
उचियाँ पहाड़ियां माँ उचियाँ
मंदिरा उते मेले लगदे नचदियाँ संगता
मुझे मेरे श्याम की मुरलिया बन जाने दो
मुरलियाँ बन जाने दो मुरलियाँ बन जाने
माँ काली से सच्ची प्रीत लगा के देख ले,
तेरा काट देगी संकट भेट चढ़ा के देख ले,
दुनिया में जिसका न हो कोई घर.
आये मईया के दर झण्डेवाली के दर,
Previous
147
148
149
150
151
152
(current)
153
154
155
156
157
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com