YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
आओ आओ जी पधारो बाबा श्याम,
भुलावे थारा टाबरियां,
मेरे दुःख दूर करदो माँ शेरावालिये,
मुझे खुशियों का वर दे माँ ज्योति
लाली चुनरिया लेहरा रही है,
शेरोवाली मैया मेरे घर आ रही है,
है जग में उचा नाम हमारी आंबे रानी का,
मैया रानी का हमारी आंबे रानी का,
काट दे बाबा काट दे बाबा रोग,
तेरा लाऊ सवामणी रोट बाला जी मेरा रोग
दूसरा कोई दुनिया में तुमसे कहा,
तू शहनशाओ की भी शहंशा है माँ,
माता शेरवालडये तेरे चरना विच आन ख्लो
तेरी मैं हो गई वाह भी वाह मैं सेवक तेरी
मईया सोणी सोणी लागे रे,
मईया प्यारी प्यारी लागे रे,
सालासर में बाबा का जो दरबार न होता,
हम भक्तो का फिर बेडा कभी भी पार न होता,
हार पहना है तूने जो बाबा,
उसमे भगति का पुश्प पिरोया,
इस धरती पर स्वर्ग से सूंदर है तेरा
हम पर रहे बरसता यु ही सदा तुम्हारा
आओ जी आओ गुरु जी आओ,
ना होर तरसाओ के दरस दिखाओ गुरु जी आओ जी,
ओ मैया शेरावाली तेरा ही आसरा है,
ओ मैया ज्योता वाली तेरा ही आसरा है,
आओ आओ सब मिल इक हो जाओं,
भेद भाव और उच नीच को आओ जड़ से मिटाये,
लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारू भोली माँ,
आओ आओ गणराज गणेश जी
मोरे अंगना पधारो श्री गणेश जी
नवराते त्योहार कर, मैया अपने घर चली ,
ये कैसी घडी आई है , मैया की विदाई है ,
मेरी खुल गयी पटक देके आख नी
गली दे विचो श्याम लँगीया
रिहा करदो पंछी को पिंजरे से,
सैलाब में जान भी बच सकती है, सहारा ए
जे मेहरा कर देगा जोगिया की घटना दस
मेरी जिंदगी हनेरा ए होजू सजरा सुर्ख
सुन सइयां रे सुन बलमा रे,
मैं तो मइयर नगरियां जाऊ गी,
मैं बेटी हु तू है माता रहे अटल सदा ये
ये रिश्ता कभी न टूटे कभी न तेरा दर छूटे,
नाचेंगे सारी रात मैया के जगराते में,
माँ का सच्चा है दरबार माँ की महिमा
साई मेरा सकून मेरा दिल तुम ही तो हो
मैं जिसको ढूंढ़ता हु मंजिल तुम ही तो
शरण में आये हैं हम तुम्हारी दया करो हे
सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी दया करो हे
तेरे दर दी कमली हो जावा,
तनु पाके मैं ता खो जावा मैं खो जावा,
श्री राधा गोरी ने ब्रिज में लियो
बरसाने के भानुभवन में हो रही जय जय कार,
कीर्ति मैया दे दे तू हमको बधाई,
किसकी शरण में जाऊं अशरण शरण तुम्ही हो
देखो तो सब चोर जगत में
जगजननी जय जय माँ जगजननी जय जय ॥
भयहारिणि भवतारिणि भवभामिनि जय जय ॥
लो फिर आ गए
लो फिर आ गये मैया तुमको मनाने ॥
मैया का दरबार है,
मन वनवारे करले भरोसो बाबा श्याम पे,
दुरसो न कोई जग में सांवरे सो यार रे,
चुन-चुन बनाई गुलाब गजरा,
लाई गेंदा चमेली अतर मोगरा,
भज रघुवर श्याम युगल चरना,
जित देखो तित श्याम मयी है,
श्याम कुंज बन मधुवन श्यामा श्याम गगन
ओ जाने वाले रघुवर को परनाम हमारा कह
परनाम हमारा कह देना सीताराम हमारा कह
करें भगत हो आरती माई दोई बेरियां ॥
राधा की पायल छम छम बाजे,
छम छम बाजे राधा रानी नाचे,
मीठे मीठे सपने देके भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया दिल वो कन्हियाँ ले गया,
दर्शन करिये सब सुख पाइये,
गुरु जी दा नाम धिआइये,
डूब चला दिन शाम ढले माँ,
मंदिर में तेरे दीप जले माँ,
ब्यूटीफुल दरबार गया चरणों में लोट मैं,
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट
सरस्वती माँ सरस्वती अम्बे शारदे,
सुर ताल माँ ज्ञान का मैनु तू वरदान दे,
अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबो को दुनिया जीने ना देती,
तेरियाँ बे परवाइयाँ साईंया,
आप ते खावे रुखा सूखा वंडे दूध मलाइयाँ
दर पे आई एक दुखयारी हे माँ विनती सुनो
तेरे बिना माँ कौन सुनेगा मेरे दिल का
कोई तो बता दे डगरियाँ हमे जाना है रे
कजरारे काले नैना नैना तोरे अधरों पे
लहरावे तेरी लट घुंघराली लागे बड़ी
दर्शन पाने वाले किस्मत वाले है,
शेल पुतरी पारवती माँ बैल पे करे सवारी,
तेरे चलाये से चले कावड़ गरीब की,
हाथो मे तेरे सौंप दी मैंने ये ज़िंदगी,
काली काली रात में काली,
जब धरती पर आये आये,
साहनु सब कुछ मिल जाना माँ तेरा प्यार
मैं रो रो के माँ हार गया,
ओ कंजका हो के दयाल हमे माँ से मिला दे,
तुझे पहनायेगे चूड़ियां लाल हमें माँ
सांई मस्त मलंगा,
मन साई रंग रंग रंगा,
किरपा मेरे साई की मुझपर अब कुछ भी नहीं
शिरडी वाले से रोशन है मन का कोना कोना,
मिल मेरे प्रीतमा जिओ,
तुध बिन खड़ी निमाणी,
जा तू मेरे वल हैं ता क्या मुहशनदा,
तुध सब किछ मैनु सौपया, जा तेरा बंदा,
चलने लगी है रोजी रोटी खूब मेरे परिवार
जबसे पार करी मैंने चौखट वो तोरण द्वार
Previous
194
195
196
197
198
199
(current)
200
201
202
203
204
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com