YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
हे माँ मेरी कैसी है तू हस्ती,
जिसको सताते जिसको रुलाते उस बेटी में
मैं तो झूम के नाचू गी सारी रात माँ झंडे
भले होती है हो जाये प्रभात माँ झंडे
सत्संग है ज्ञान सरोवर,
सुखो की खान बन्दे,
कितने दिनों के बाद है आयी भगतों रात
अब आ भी जा माई देर लगाई आई भगतो रात भजन
मैया तेरा रंग चढ़ गया शान से,
मैं गाउ तेरी भेट सुन ले आराम से,
मैया मेरी शेरोवाली भर्ती सबकी झोली
मेरे घर पे आ जाओ ओ माता,
आज नहीं तो कल मुझको तू,
अपने द्वार भुलायेगी,
तू छुपी कहा है मइयां है कहा तेरा
दर दर भटक रहा है कबसे तेरा दीवाना,
मोरी खपर वाली कलिका मैया,
हो रही जय जय कार,
दीवाने तेरे नाम के आये है तेरे द्वार
आये है तेरे द्वार पे खड़े है इस आस में,
माँ तेरे आये नवरात्रे तेरे घर घर होये
गली गली माँ चौंकिया हुन्दियां हुन्दे
जगराते के खुमा पे परवाने नाचेगे,
मैया के जगराते में दीवाने नाचेगे,
सांसो में दिल की धड़कन में मन की दर्पण
सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मइयां,
जयकारा लगाउगी शेरावाली मइयां,
मेरा पावन हो गया आंगणा,
मेरी माता रानी आई आज,
जब जब देखु साई सूरत मन ही मन मुस्काये
बैठे बैठे बोल रहे है जग को राह दिखाये
सवारे तन्ने,राम के बिगड़े काम
हैं अतुलित बल बुद्धि के धाम
हम धाम वैष्णो जावेगे दुर्गे माँ ने
लिखे माँ चिट्ठियां तू सारे जग को,
पर मेरी ही मइयां क्यों वारि न आई,
जय बोल बोल जय बोल बोल शेरा वाली की जय जय
मन में अमृत घोल रे भगता मन में अमृत घोल,
तेरे दर पे शेरावाली उचे उचे मंदिरा
तेरा परदेशी बेटा आ गया,
जयति जय माँ जय सरस्वती
जयति वीणा धारिणी माँ ॥
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना
अरे ये भैया जी जरा ताली बजा लेना ॥
आओ गजानन प्यारे गिरिजा के दुलारे ॥
मंदिरो में रहती हो रूप सोना सोना है,
मइया तेरी आँखों में प्यार थोड़ा थोड़ा
ढोल भाजे माये नि तेरे ढोल भाजे,
संगत नाचे माये नि तेरी संगत नाचे,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
तुझे कभ से पुकारे तेरा लाल आजा माँ
साँझ सबेरे पंडाला विच माँ दुर्गा
माँ की धुन बाजेगी सय मैया की धुन
जय जय जय जय माँ जय जय जय माँ जय जय माँ,
माँ दे रंगले नवराते आये भगता नू चा
सज धज कर बैठ्या दादी जी,
क्यों बेठ्या बेठ्या मुश्कावे,
बेटी को ठुकराने वालो,
सुनलो तुम्हे सुनाता हु,
मइया वारे न्यारे कर देगी खुशियों से
ओ मइयां जी किरपा करो मेरे अवगुण चित न
ओ मइया जी विनती सुनो मेरी विपदाये दूर
आओ मैया के स्वागत में मिल के भजाओ
आ गई मइयां शेरावाली,आई रे आई मइयां
ऊँचे पर्वत मैया का दरबार है,
भक्तो का यहाँ होता बेडा पार है,
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा ॥
कोए आया अपनी दुकान छोड़ क,
कोए आया घर का यो काम छोड़ क ॥
श्याम नगीना बन जाते री नथनी में जड़ाते
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ॥
वोट दो जी वोट दो शेरावाली को वोट दो,
निष्टि मइयां आएगी राम राज कर जाएगी,
शेलपुत्री भवानी तुम ही हो,
तुम ही हिमांचल दुलारी कहलाती,
तू लगा ले जय कारा मेरी मात का,
तुझे प्यार मिलेगा,
मेरी मैया शेरोवाली है करे भगतो की
सब भगतो मिल कर जय बोलो शेरोवाली की जय
नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:।
नम: प्रकृत्यै भद्रायै
जिन्ना तेरे जागेया च मैं जागेया,
चन्न कोलो पूछ लै तारेया तो पूछ लै,
असि कुज भी नहीं कुज भी नहीं कुज भी नहीं
सब तू ही तू सब तू ही तू एह दातिए,
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
नच नच के रिझावानगी श्याम नु पावांगी,
मुझे नौकर माँ बना ले अपने चरणों में
मैं तो प्यासा हु तेरी नौकरी का माँ,
मैनु सोहने तेरे दीदार दी आद्दत पे गई
इक मीठे जाहे खुमार दी आद्दत पे गई है,
तेरे आये नवरात्रे आये नवरात्रे,
माँ खोल गुफा के द्वारे सब बोल रहे जय
मेला मेला मेला माँ के द्वारे पे लागा
हे माँ शारद तेरे द्वारे भक्तो ने डाला
ध्यान करो माँ नव दुर्गा का जिसने जगत
नो दिन त्यौहार है आया नो दिन का
सारी दुनिया ने ठुकराया मैं तेरे दर पे
बना लो मुझे दास भोली माँ यही है अरदास
सामने आ गया माँ का मंदिर,
हर कदम पर सम्बलना पड़े गा,
हे माँ जगजानी हे जगजानी,
हे माँ कल्याणी हे माँ वरदानी,
आया मैया दा मेला गिद्दा पाओ ऑडियो,
आप नचो ते होरा नू नचाओ ऑडियो,
मैनु चरना च रख ले दाती मैं कमली तेरे
मैं चंगी आ या मंदी आ दीवानी तेरे प्यार
आ गई मेरी माँ की सवारी,
संग बजरंगी भैरव बलकारी,
माता अंजनी के प्यारे श्री राम की आंख
विश्व मंगल हनुमान तुम्हरा क्या कहना,
Previous
193
194
195
196
197
198
(current)
199
200
201
202
203
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com