YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
टूटी कश्ती को किनारा चाहिए,
मुझको बस एक हाथ तुम्हारा चाहिए,
कान्हा आइयो रे आइयो रे मेरो कान्हा
गोगा जी का धाम बड़ा प्यारा मिल गया
बाबा से मिले है सहारा अज़ब है नजारा
बड़ी प्यारी लगती हो जब मंगल होता है,
बन्ड़ी सी लगती हो जब मंगल होता है,
जय गजानंद,जय गजानंद,जय गजानंद ,
जय गजानंद ,जय गजानंद ,जय गजानंद ,
आया सखियो मेरा बनवारी
मेरा बनवारी आया मेरा गिरधारी
चरणों से हम को लगा लो,
हम गिर रहे है संभालो,
करले भरोसा मेरी मात का तेरा पकड़े गी
पकड़े गी हाथ तेरा पकड़ेगी हाथ,
तुम्हारी किरपा का हुआ है असर,
मैं मौज उडाता हु आठों पेहर,
मेरे दिल का ना कोई ठिकाना,
मैं तो श्याम का हो गया दीवाना,
झुंझनू नगरी माहि माहरी दादी की कोठी,
हो सारी दुनिया जान गई है ये सेठानी है
संकट हरनी मंगल करनी करदो बेडा पार
भारी है माँ भारी है तोरो भरोसो भारी है,
तेरा ही साई जोग लिया है प्रेम का तेरे
साई मुझको पास भुलाले,साई मुझको अपना
हर पल हर दिन घटे रे उमेरियाँ,
कब लोगे साई खबरिया,
सुने घर के कोने,
सुने सुने खिलोने,
मैहर धाम जो आये शारदा दर आये ,
लाल चुनरियाँ लेके माता को चढ़ाये,
तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से हुए
आई बहारे जीवन में मेरे है प्यारे हम भी
आओ नाचे गायें हम,
आज दिन खुशियों वाला आया,
भेजा है बुलावा मैया ने,
तेरे धाम को जाऊगी,
रंग ल्याई रंग ल्याई माँ के मन बहाई,
राजनी सुरंगी मेहँदी रंग लाइ,
सिंह सवारी आ भगता मिल ज्योत जगाई,
भगता मिल ज्योत जगाई चंग मजीरा भाजे
शेरावाली की दया सबपे सदा रहती है ,
वो कहा अपनी बचो से ख़फ़ा रहती है,
दुखो को दूर करे फ़कीर वाले वेश में,
एक फकीरा आया है शिरडी के इस देश में,
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी,
मैं शरण तेरी मैं शरण तेरी,
ओसियां पावा तेनु भुलावा,
आजा वे आजा सिद्ध जोगियां,
साई तेरी लीला तो सबने है जानी,
फकीरी का राजा साई बात सबने मानी,
दादी के चरणों में गिरकर आसूँ मोती बन
हो जाते बेकार अगर ये कही और बह जाते,
राज पाठ और ठाट बाट के पीछे याद तड़पती
राज पाठ के ठाट बाठ में गाइया याद आती है,
चित चोर बड़ा तू छलियाँ,
वृन्दावन की ये गलियां,
मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे,
श्याम तेरे प्यार में खो गई रे,
चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में,
वो खजाना बैठा मेरा बाबा बैठा है तेरे
याहा विराजे शीश का दानी मेरा बाबा
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
रंग गये तोरे रंग में हे नन्द लाला,
खेल होली मोरे संग में हे गोपाला,
तेरी गोद में गोकुल है,
बाहो में बरसाना,
महिमा दरबार की क्या बखानू दादी,
तेरे चरणों पे जाऊ बलिहारी दादी,
बहदो का जब जब माँ मेला आता है,
प्रेम तुम्हरा मुझको झुँझन खींच लाता
हसदा जा मुस्कानदा जा तू नाम ध्यानदा जा
मिल जायेगा दर उसदा जैकारे लांदा जा
मन में शरधा जगाओ गोरख नाथ दर्श
घर प्रेम से उन्हें भुलायो खुद चल के ही
बिन तेरे ना रह पाए दर छोड़ के कहा जाए,
तेरी दया से ही भोले हर काम बनेगे,
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,
जीवन तो स्वर गया तूने बाहे थाम ली और
कान्हा गिरी छुवारे छोले पर राधा न
कान्हा आगे पाशे डोले पर राधा न बोले.
सब को तारे भाग्ये सवार बेडा पार उतारे,
साई मेरे शिरडी वाले बाबा मेरे शिरडी
हो तुम से मिल के बदल गई मेरी ज़िंदगानी,
शिरडी वाले साई तेरी मेहरबानी,
शाम सवेरे नयन बिछाकर,
राह तकू मैं मोहन की,
साई चरणों में अपने लगा लेना,
मुझ पापी को अपना बना लेना.
हो हो हो हो मुरली वाले मोहन की,
राधा बिना कदर ना मोहन की,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो काट दो मेरे
लेके फर्याद दर पे खड़ी हु बस तुम ही तुम
किवे करा ॥ तेरी पूजा नाथ जी किवे करा॥
किवे करा ॥ तेरी पूजा जोगिया किवे करा॥
भगवा रंग चमकदा गोटा छन छन घुंघरू देंदे
जग होइयां रुषनाईयाँ सारे पिया जदों
बरसाने ना जाऊ तो जी गबराता है,
आके तेरे बरसाने हमको चैन आता है,
नैया है मझधार में श्याम इसे पार लगा
हो नीले के असवार दयालु जल्दी आ जाऊ,
राधे रानी के चक्कर में फँस गयो रे ,
मेरा कान्हा तो मुश्किल में पड़ गइयो रे
खुशियों के फुले न समाये,
अंगना में आई अम्बे माँ,
श्यामा जो मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना,
आके दर तेरे बन गइयाँ तकदीरा,
जदो दे दर आये टूट गाइयाँ सब जन जीरा,
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरूर
मन में रखना विश्वाश संवारा जरूर आएगा,
एक नहीं दो दो नहीं चार मेरे भोले बाबा
तेरी शिक्षाए और प्यार साथी बन साथ
मधुवन के वो दिन रात बाबा तेरी याद
मैंने जो माँगा साई जी ने मुझको दियां,
मेरे हर गम को बाबा ने है कम किया,
हमे रास्तो की जरूरत नहीं है,
हमे तेरे पेरो के निशान मिल गये है,
Previous
202
203
204
205
206
207
(current)
208
209
210
211
212
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com