YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मईया जी तुम, बड़ी दयालु हो
अम्बे माँ, बड़ी दयालु हो
कोयलिया बोली रे,
अम्बुआ की डाल अपनो कोई नहींआ रे,
इस संसार में तू अकेला आया है अकेला
ये बोझ तेरा अपना तुझे ही उठाना है दूजा
खाटू वाले श्याम निराले करदे नाइयाँ
सखी री बरसाने में भज रही आज वधाई,
भज रही आज वधाई सखी री,
गजानन राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव है,
मोहे भा गया बंसी वाला,
बन गई जोगणियां बनी मैं जोगणियां,
देवो के तुम देव गजानंद करदो जरा उपकार,
हाथ जोड़ विनती करते है आओ सजा दरबार,
चटक मटक चटकीली चाल,
और ये गुंगर वाला बाल,
कभी रुठ ना मुझसे तू मेरे साईं रे ,
मेरी ज़िंदगी है तू तेरे नाम साईं रे ,
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार सँवारे,
बन कर के माझी चला रहा तू मेरी नाव रे,
चमकने लगी मेरी तक़दीर है,
जब से तेरे दर पे आने लगा,
संवारा सलोना मेरी जान है,
ईशा पूरी करता सबकी श्याम है,
गौरी के नन्दन की हम पुजा करते हैं,
हम पूजा करते हैं हम वंदना करते हैं,
हे गजानंद आप की दरकार है,
भक्तों का सजा दरबार है,
दादी माँ दया करो मेरी फर्याद सुनो,
दर पे भुला के दादी गम से आज़ाद करो ,
आओ रे भगतो ओ मंगल गाये शरधा से माँ की
झूमे गे आज सारी माँ के जगराते में,
टुटा है दिल समबाल सांवरे,
ये रो रो के रहा है पुकार सांवरे,
जय राधा कृष्ण राधा,
जय राधा कृष्ण राधा,
मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा
मैनु कुज न सुजदा है मैं हो गई मस्त मलंग,
अरे गली गली और गांव शहर में हो रहा देखो
घर घर आया खुशिया लाया,यु शंकर का लला,
नैनो से छलके प्यार ओ बाबा नैनो से छलके
पाए है सुख संसार ओ बाबा पाए है,
शहनाइयों की सदा कह रही है,
ख़ुशी की मुबारक घडी आ गई है,
मन में इक हल चल है होती याद तेरी जब आती
कितना भी रोकू मैं बाबा आंख मेरी भर आती
पीनी हे तो पी हरी नाम वाली पी,
तुझे रोकता हे कोन चाहे सुबह शाम पी ,
बृष भानु लली है बहुत बली,
बिगड़ी तकदीर बदल देगी,
बरसाने मच गया शोर आज प्रगट भई राधा
मेरा मन का नाचे मोर आज प्रगट भई राधा
जबसे तेरी लागी लगन दीवाना हो गया,
एह श्याम तेरी ज्योत का परवाना हो गया,
मुझे राधे तुम्हारा प्यार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊ,
झोपडी बरसाने जा बनाऊगी,
प्रीत श्री राधा रानी से लगाउगी,
नन्द गांव रावल बरसाना धूम मची है भारी,
बृजमंडल में प्रगट भए है श्री राधिका
गंगा जल और दूध माँगा कर साई को नेहला दो,
साई को नेहला दो माथे चन्दन तिलक लगा दो,
गौरा के भये गणराज रे,
भोले बाबा पलना ले आये,
बरसाने की गलियों में आज धूम मची गई
धूम मची मतवाली धूम मची मतवाली,
माफ करी साडा बोल्या चालया माफ करी,
ऐसी दर दर दे दुत्कारे आ बेठे तेरे
कान्हा जी तोरी मुरली मधुर ना भायेे,
ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री
मूरत पे जाऊ बलिहारी गोरी लाल की,
आये मोरे अंगना सवारी गोरी लाल की,
घर में आन विराजो मेरे देवन के सरताज,
किरपा करदो झोलियाँ भर दो करदो पूरन
रिधि सीधी के दाता तुम हो गणपति,
तेरे चरणों में सिर को नमन कर दिया,
चूहा को बजा गया बैंड बाजा,
चूहे पे बैठ गये गणराजा
मंगलमूर्ति गणपति देवा वीगन हरता
आओ मेरे देवा पधारो मेरे देवा,
दरबार में सतगुरु प्यारे के दुःख दर्द
दुनिया के सताए लोग यहाँ सीने से लगाए
सांवरियो आड़े आवे गो,
जब कोई ना आवे गो दुनिया में थारे काम,
लाभोधर प्रभु अंकुश धारी,
मुशक वाहन करके सवारी आये है मेरे आंगन,
बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये,
हम पे अब तो अपनी नजर कीजिये,
मेरे लाल लाड़ली को झूला झुल्ला रहे है.
और गर्दन घुमा घुमा के नज़रे मिला रहे
मुझे श्याम तेरी दरकार है,
किसी लाचार मजबूर को देख लो,
किसी लाचार मज़बूरी को देख लो,
सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से,
मैं बाबा का बाबा मेरा मैं तो कहू बजाते
आ गए गणपति खुशियाँ मनाइए,
गोरा के लाल को मिल कर मनाइए,
ओह देवो के राजा गणपति महाराजा ,
आजा आजा गणपति महाराजा,
गली गली में हल्ला आये शोव गोरी के लला,
गोरी के लला हां गोरी के लला,
मोर मुकुट रंग कालिया मन मोह लिया,
मन मोह लिया कुंडला वालिआ श्यामा,
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन,
स्वच्छ रहे मेरा गाँव स्वच्छ रहे मेरा
स्वच्छ बने यहाँ धरा स्वच्छ बने भारत
उच ल्याई बेबड़ो में कूट ल्याई बाजरो
सररर र र लेबे रे सबड को म्हारो साँवरो
साड़ी ज़िन्दगी दी किश्ती दा तू बन जा
तेनु अखियाँ उडीक दियां न दम दा वसाह
छोटे छोटे गणपति गौरा जी के लाल,
झूला झुलाये मइयाँ अम्बुया की ढाल
आ गए गणपति खुशियां मनाइये,
गोरा के लाल को मिल कर मनाइये,
Previous
200
201
202
203
204
205
(current)
206
207
208
209
210
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com