YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मेरो छोटो सो लड्डू गोपाल सखी री बड़ो
आजाओ इक बार मेरे श्याम सलोने यार,
मिल कर आज सजाया तेरा सूंदर ये दरबार,
बरसाए श्याम खुशियो की जड़ी,
जब जब घूमे बाबा थारी मोरछड़ी,
ना मंदिर में रहता ना रहता है मकान में,
वाह रे भोले नाथ तू तो रहता है शमशान में,
राम गुण गा लो जी,
बाबा का दर्श जो पाना,
जय जय जय श्री सिद्धि विनायक:
आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में,
ऐसा न आनंद छाया कभी त्रिभुवन में,
जिनके नाम से सुमरिन से ही बन जाता हर
देवो में है देव निराला राम भक्त
तेरे दर ते है साड़ी अरदास माता,
सड़े मन दा न डोले कदे विश्वाश माता,
माखन चोर चोर माखन चोर चोर,
हो सतगुरु दे विच धर्म तार गया,
कलयुग दे विच रोगी,
निके निके सोहने सोहने भोले भाले
शिव शक्ति दे नैन कह सारे,
नैना देवी कहन की सजदा,
चिमटा जोगी दा बड़ा प्यारा लगदा,
शिव भोले दा सोहना चिमटा,
जय माता दी बोल भगता जय माता दी बोल,
जय माता दी बोलन लगियाँ हो न डावाडोल,
अरे तूने पिलाई मैंने पी ली,
अरे कैसा जादू कर गई
मैं हूँ छोरी हरयाणे की कैसे क्या करवा
जे खाटू न ले चले तो नो नो ताल नचा दूंगी,
गंगा जी के घाट पे आज बम बम हो रही से,
शिव भोले के हाथ में हम सब की डोरी से,
कान्हा तेरे चरणों में आया ये भी बंदा
तुझको सदा रिजाता रहु ये ही धंदा है,
वो लहर जिसकी मस्ती में मीरा वही,
जिसको पी कर सुदामा को सुध न रही,
शिरडी वाले साई वंदना सुन हमारी,
दर तेरे आये बाबा तेरे पुजारी,
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है,
तेरा साथ है तो नहीं कोई चिंता अंधेरो
मैं कैसे प्रीत लगाऊ री मनमोहन बंसी
मैं बोरी मेरा मनवा बोरो कैसे अंग छुआ
मैं नचगी बराबर तेरे बंसी नु लवा दे
शाम नचगी बराबर तेरे बंसी नु लवादे
मेरे बांके बिहारी ने भुलाया ब्रिज राज
चली में वृंदावन को चली चली में वृंदावन
बरसाने वाली बड़ी प्यारी प्यारी,
श्री राधे हमारी श्री राधे,
था अजनभी मैं भी कभी बाबा तेरे नाम से,
कैसे कहु क्या न मिला जबसे जुड़ा श्याम
ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये रूठ जाये
मेरा सहारा है तू मेरा सहारा है तू मेरा
सुनो प्राथना सुनो प्राथना परमात्मा
मैं जबसे तुम्हारी शरण में हु आया,
जो कुछ भी चाहा प्रभु तुमसे पाया,
आज गोकुल की गलियों में घूमे योगी मत
अलख निरंजन खड़ा पुकारे यशोदा का लाला,
ओ रास बिहारी मैं जाऊ बलहारी,
देखा तो बस देखती रह गई बड़ी सुंदर छवि
राम जप ले मना राम जप ले,
ओ बंदे जप ले तू राम जी का नाम जे तू मना
नी मैं सोवां ते जगांदियाँ ने तेरियां
नि मैं जगा ते सतान्दियाँ ने तेरियां
सुन मना पंशियाँ ले जा सुनेहा मेरे राम
राम जी नु लै जा घनश्याम नु लै जा
मैया रे मोहे माखन मिश्री भावे,
मधु मेवा पकवान मिठाई,
ले कर के उंमीदे मन में जो भी खाटू धाम
श्याम किरपा से उस प्राणी का हो पूरा
मोरे श्याम ने तनिक तेरही बांसुरियां,
कुञ्ज गलिन की मैं तो भूली डगरियाँ,
कान्हा का बाल रूप मन में बिठाइये,
जन्ममास्टमी है आई खुशियां मनाइये,
मैं दीवाना हु दीवाना रहने दीजिये,
मुझको साईं की मस्ती कहने दीजिये,
जब जब को हिमत हारा श्याम ने आके दिया है
ये दया वान है ऐसा भगवान है श्याम जैसा
मैं आया शरण में तेरी आज बिगड़ी बना दो
मेरे साईं मेरी अर्ज सुन लो सोई किस्मत
मैंने मेहंदी लगाई रे कृष्ण नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे श्याम नाम की,
तन मन धन सब देना ,शाम वे तेनू जान ना
अज्ज घुंघरू पैरां दे विच पा के,,अज्ज
अज्ज घुंघरू पैरां दे विच पा के ,
हे मुरलीधर हे नटनागर,
कृष्ण गोपाल कन्हियाँ,
मेरे गुरां ने लगाई फुलवारी के पत्ता
आके देखो गुरु जी इक वारी पत्ता पत्ता
तू साँई साँई बोल रे नाम अनमोल रे,
ये जिन्दगी सवार ले लगे ना कुछ मोल रे,
मोरा वे मैनू पंख दे दे अपने ,
मै उड़ वृंदावन जावां ,
मैनू कमली बनाके शाम दस तेनू की मिलिया,
मेरे दिल नु चुरा के श्याम दस तेनु की
नखसिख छविधर की। आरती करिये सियावर की॥
लालपीत अम्बर अति साजे।
गोरी की लला आया आकर के धूम मचाया,
सारे शहरों और गाँव में सब के मन को
शिव भोले दी जटा च गंगा तर झंडा है हर इक
हाथ त्रिशूले फब दा रगड़ा शंकर दा,
जय गणपति,गण राजा, प्रणाम मेरा स्वीकार
नजारा वो खाटू का यहाँ बैठा,
बाबा श्याम मेरा है खुशियां बांट रहा,
सुनलो सुनलो जी विनती हमारी तेरे दर पे
भर दो झोली हमारी खाली लोग कहते है भोला
कान्हा प्रेम की डोर मोहे खींच जोर
तुझसे है वादा हां बिन तेरे राधा ये
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपु तेरा
तेरा ये नाम राधे कान्हा भी जपता देखो,
फड़ ले मेरा हाथ कालका,
मैं भी हु तेरा लाल कालका,
वृन्दावन भुलाओ कृष्णा वृद्धावन
तड़प रहे है प्यासे नैना इनकी प्यास
Previous
205
206
207
208
209
210
(current)
211
212
213
214
215
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com