YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जय राधा माधव जय कुंज बिहारी,
जय गोपी जन बलव गोवर्धन गिरधारी,
झूले रे श्याम झुला झूले झूले वृदावन के
होली खेलो श्याम बिहारी रंगीलो फागुन
फागुन अइयो है रंगीलो फागुन अइयो है,
मनावाँ गौरजां माँ तेरे पुत्र गणेश नूं
सब तो पहला गणेश मनाइए ,
आदि गणेश मनाइए,पहला आदि गणेश मनाइए
मूहों मंगीयाँ मुरादां पाइए,मूहों
साडू मां का जाया,
भक्ता के मनडे भाया,
प्यारो घणो लागे जी नारायण थांको
बनडो सो लागे रे सज धज के मेरो संवारो,
छोड़ जगत की बातां ने
थूं राम जी को नाम संभाल ,खो दियो कचरा
मैया बही पूरब से आय,
कुंवारी हैं रेवा,
कर्मा वाला जनम तू पाया,
व्यर्थ गवा न पराणी चार दिन की ये
ॐ साईं जपो ये सच्चा नाम है,
शिर्डी धाम चलो ॐ साईं जपो,
सुनले फरयाद साईं मैं तेरे चरणों में
सारा जग देख लिया है तेरे चरणों में आया,
मैं तो साईं की दीवानी लोग मुझे कहते
नाम की हो गई मतवाली लोगो मुझे कहते
मैं हु गरीब साईं भगती का,
दो दान मुझे प्रेम भगती का,
मेरा साईं है सबका प्यारा,
मेरा साईं है सबका सहारा,
सांसो की माला पे सिमरु मैं साईं नाम,
साईं को जपते जपते गुजरे मेरे शुबह हो
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग
तुम्हारा कुछ ना बिगड़े हमारी गौरा रूठ
साईं के मुख का दीदार करे बेडा पार,
सबके दुखरे मिटाए सब को पार लगाये,
उद्धार करो गुरु मेरा,
मात पिता से दगो जो करेगो,
चार जनम पछतावेगो,
श्री बांके बिहारी लाल गोपाल मन रखियो
मन रखियो अपने चरनन में मन रखियो श्री
असी रेहने हां खुशहाल , माए नी तेरी फूल
जिस दिन तो असी जूडे होए आं,
शंकर भोला भंडारी, गर पहिरे डोमी कारी
तोर लीला हावय भारी
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे,
मुलाकात हो जाए,
जब जब मेरा मन घबराता,
मुझे कुछ भी समझ नहीं आता,
म्हाने हिचकी आवे,
छाजे पर बोले कालो कागलो,
होली की छा रही बहार आज मेरा श्याम आ गया,
झोली को भरलो भक्तो रंग और गुलाल से,
होली खेलगा आपा गिरधर गोपाल से,
हो गया इंतजार पूरा,
आया मेला श्याम का,
काजल टीको लगवले लुन राइ कर वाले,
नही तो थारे नजर लग जावे गी,
नज़र से नज़र यु ना श्याम चुराओ,
नजर से नजर को ज़रा तुम मिलाओ,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
तेरी चौखट पे जन्नत का,
नज़ारा हमने देखा है,
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनिया वाले जलते हैं,
जब फागण मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए,
श्याम चरणों में दे दो ठिकाना,
मुझे ना कुछ और चाहिए,
तेरे चरणों में बीते उमरिया,
की तेरा ही भजन करते,
कुछ पाने के खातिर तेरे दर हम भी झोली
यहाँ झोली सभी की है भरती इसलिए हम भी
मेरे हाथो में चूड़ी खनके सथो जनम तक
वरधान मुझे दो बाबा शिर्डी के साईं न
मेरे सांई का मुखड़ा देखो दमके है दम दम,
झिलमिल झिलमिल तारे चमके चंदा चमके चम
पलना मैं झूलो सांई बाबा
पलना मैं झूलो पलना मैं झूलो ना,
सिर पे साफा कन्धे पे झोली अद्बुत रूप
ओ रे जग के रचैया खेल खिवैया तेरा खेल
रूठी किस्मत बनाने की बारी आ गई,
अपनी दुनिया सजाने की बारी आ गई,
बाबा साईं साईं बाबा साईं राम,
यही वो मंत्र है यही वो तंत्र है,
खिल गए सारे नज़ारे,
घर में सतगुरु पधारे करामात हो गई,
मोटा मोटा राक्षसा की नींद उड़ा दी रे,
वारे बजरंग बाला जी तूने लंका जला दी
हो जावो तैयार प्रजापति , हो जाओ तैयार -॥
अर्पित कर लो तन मन धन, समाज सेवा में लगा
मेरी माँ
खोल दे तू मेरे भी नसीब को,
मैं खाटू में जाऊ गा फागन को आने दो,
फागन को आने दो ॥
चली चली रे भक्तो की टोली चली रे,
लेके हाथों में निशान,
सेवा कर हे प्राणी साईं का हुकम है यही,
पूजा है यही सच्ची साईं का हुकम है यही,
देखो देखो वो देखो उधर से साई बाबा चले आ
अपने भगतो की फरयाद सुन के साईं बाबा
पैदल मैं आया हूँ तेरे लेके निशान,
अब तो आजा प्रभु की शरण में,
तेरी दो दिन की है जिंदगानी,
दाता तेरा जवाब नहीं संसार में,
देखा मैंने सबको तेरे दरबार में,
तेरा दर है साईं बड़ा दर तेरे पे मैं
तेरे दर के लिए है मेरा सिर तेरे दर पे
किसी का राम किसी का श्याम किसी का
जानकी जैसी भगती बाबा वैसा ही रंग डाला
Previous
259
260
261
262
263
264
(current)
265
266
267
268
269
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com