YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी कोई दिल से
ऐ मेरे श्याम लौट के आजा,
बिन तेरे जिन्दगी अधुरी है,
अम्बे कहा जाये जगदम्बे कहा जाये,
बोल मेरी माता तुझे क्या कहा जाये,
मैं तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के,
दिल से जो लो गे साईं नाम बन जाये गे
बोलो साईं साईं राम बोलो साईं राम,
तु मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखु
मुख से कुछ ना बोलु मैं, बोलु मन की भाषा
ए भगवन को ढूंढने वाले क्या दुंदे पर्वत
मन की कवाडिया खोल देख ले वो तो वसा तेरे
आरती जगमग जगमग चमके,
बालाजी महाराज की,सालासर दरबार की,
नीम की ठंडी छाव में बैठे मेरे साई,
नीम है शिरडी गाँव में बैठे मेरे साई,
दिल मेरा ले गया सांवरिया ओढ के काली
कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे,
मेरी ज़िंदगी है तू तेरे नाम सावरे,
राधे तेरा घर अंगना मेरे श्याम ने सवारा
राम श्री राम कुटिया में कब पधारेंगे,
बूढी भिलनी कोे प्रभु कब उधारेंगे,
तेरे मोटे मोटे नैन कजरारे में,
जाऊं तो पे बलिहारी.......
आज म्हारा मंदरीया मे आओ श्री नाथ जी,
मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रुक जा
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
जगत में होनहार बलवान इसे कोई ना समझो
इसे कोई ना समझो झूठी......
ऐ मेरे श्याम लौट के आजा,
बिन तेरे जिन्दगी अधुरी,
महरो बाबा महने मयान बाबुल की जियां
आधी राता ने आये सम्बाले सा,
श्याम सवेरे देखू तुझको कितना सुंदर
तेरा साथ है ठंडी शाया बाकि दुनिया धुप
अब न प्यारे वकत है आराम का ,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का,
चप्पा चप्पा लंका जले हक्के बक्के हो गए
लंकापति हाथ मले चप्पा चप्पा लंका जले,
जो बीत गया वह पल दुबारा नही आते,
आते है नये दौर पुराने नही आते,
सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू सुना है मेरा घर द्वार,
चल साईं के दवार साईं भाग्यबिदाता उसकी
मोटी सेठानी मनने भी बना दे छोटी सेठानी
आये तेरे दवार भी बना दे छोटी सेठानी
बूटा तुलसी दा वेहड़े विच लाई रखदी
मैं ते पलका दी सेज विचाई रखदी बूटा
मैं तेरी कठपुतली, श्याम मैं तेरी
राधा मैं तेरी कठपुतली, तेरा हुक्म
शेरा ते सवार मात मेरी शेरा ते,
हो रही जय जेकर मात मेरी शेरा ते,
साईं बाबा साईं साईं बाबा साईं,
चरणों में अपने रहने दे मुझको येही तमना
छीन ले हस के सब का ये मन सखी री मेरो
ज़िन्दगी बेकार है ये दुनिया असार है,
जिसने लिया राम नाम, उसी का बेडा पार है,
तुम्हारे नाम की माला मेरी साँसों में
तुम्हारे नाम की माला मेरी साँसों में
रही जिन्दगी तो मिलेगे दौंबारा,
मिलन रात भर का हमारा तुम्हारा,
सारा जग करदा वडाई मैं लाडला
मैं आस मैया जी ते लाई मैं लाडला
तेरी ज्योति में वो जादू है,तक़दीर बना
जगमग जलती जब ज्योत तेरी,अंधकार मिटा
कन्ना दे विच मुंदरा पाइया,
सिर ते उसने जटा सजाइया,
हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।
सांवरो कन्हैया मोरे मन में बसो रे,
मुरली बजाने वारो मन में बसो रे,
ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गयी,
श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी भा
शेंदूर लाल चढायो अच्छा गजमुखको,
दोंदिल लाल बिराजे सूत गौरीहरको ,
सूनी है गोद मेरी भरदे साँवरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं खाटू नगरिया,
मत दे रे बीरा माता को दोष
करमा की रेखा न्यारी न्यारी रे,
गली गली तेरी लोह जली ,
जय जय हो झुन्झंवाली ,
मांगते ही रहते तुझसे, सांझ सवेरे,
हाथ ये फैले रहते, सामने तेरे,
शरदा दे नाल कोई बुलान्दा नहीं,
फेर कहंदे राम साड़े आंदा नाहियो,
स्थाई किसी से ना नाता बड़ी चंचल है
सफ़र कितना भी मुस्किल हो प्रभु आसान कर
जो तुझसे हो ना पाएगा, जो तुझसे हो ना
श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना,
हरि सुमिरन नित करो रे सावरिया,
जरा संभल संभल कही जाए न निकल,
लेलो भक्तों की खबरिया जग जननी
जग जननी हो मइया दुख हरनी,
माँ तुरैया नहीं जांदा सोन दा मेला आ
मै आप लेजागी तू क्यों भगता खबरा गया,
आ गया बंसरीवाला हुन आ गया बंसरीवाला,
आ गया मुरलीवाला हुन आ गया मुरलीवाला,
जिहनू सतगुरु साईं प्यार करे ओ सब्दा
जिहनू मिल जाए सहारा साईं दा ओ सबदा
दर्शन को तेरे बाबा आया बड़ी दूर से,
मेहर की नजर बाबाकर दो जरा सी,
में कुछ भी नहीं में कुछ भी नहीं,
सब श्याम तुम्हारी माया है,
आ गौरा तैनु जंज दिखावा,
देख महल ते चढ़के ओ पतिदेव तेरा,
हम आए शरण तिहारी, ओ भैरव समकितधारी,
के कर जोड़े विनती करे हम, के कर जोड़े
जिस घडी मेरी ये जा निकले उस वक्त चले
इकले मत आना नन्दलाला संग राधा जी को
सावरिया नन्द किशोर हाँ किशोर,
मेरी साड़ी पे रंग दाल गायों,
Previous
256
257
258
259
260
261
(current)
262
263
264
265
266
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com