YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
संवारा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
चन्दन दी चोंकी डावा उते तेरी जोत
फिर तेरिया भेटा गावा मैया जी आजो,
गोकुल का कृष्ण कन्हैया सारे जग से
सांवली सुरतीया है और मोर मुकुट वाला
श्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है जानेगा सारा जहान,
ओढ़ चुनर मैं तो गई रे सत्संग में,
संवारो भिगोया माने गहरा गहरा रंग में....
तारियो रे मैया जी साणु तारियो,
मेरे राम दूत हनुमान,
तुम देवों में देव महान,
मुझे श्याम संवारे का दरबार मिल गया है,
मुझे तू जो मिल गया है संसार मिल गया है,
सांवरा लागी लगन मत छोडना,
तू ही मारो सेठ ने तू ही भरोसा होकर ,
जिस रंग में राखे साईंया उसी रंग में
लोकी पुछदे ने जोगी की लगदे तेरे,
नी मैं कहंदी आ सब कुछ लगदे मेरे,
एक नजर किरपा की करदो लाडली श्री राधे,
भगतो की झोली भर दो लाडली श्री राधे,
लोकी पुछदे ने श्याम की लगदे तेरे,
श्याम की लगदे तेरे, श्याम की लगदे तेरे,
यदि त्रेता में राम न होते, दवापर
यदि चारो धाम न होते तो जग कल्याण न होता,
साईं की पावन की भूमि को मेरा प्रणाम
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम ,
मैं दातिये तेरे नाम दी दीवानी,
तेरे प्यार च हो गई आ मैं मस्तानी,
नींदरीआ तोहे बेच आउ जो कोई लेले मोल
जो कोई लेले मोल बहना गिरवी रख ले तोल
वो तो छम छम करता आयो रे सखी हनुमान
दादा खेडा आशा करके आया तेरे दरबार मै,
मनशा पूरी करदे ओ दादा सुनले नै पुकार
शिवनंदन दीनदयाल हो तुम गणराज
महाराज तुम्हारी जय होवे,
मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत ये
जान गई पहचान गई जान गई पहचान गई,
गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो,
राधा रमण हरी गोविन्द बोलो,
करुना करो गुरु देव रहमत करो गुरु देव,
अब तो आ भी जाओ जल्दी आ भी जाओ,
जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा
करे गे सेवा हर जीवन में पकड़ो हाथ
करना चाहे अगर संवारे से मिलन,
कर पिता को नमन छु ले माँ के चरण
आकाशे तारकम लिंगम, पाताले हाटकेश्वरम
मृत्युलोके महाकालं, त्रियलिंगम
गल किती बहुत कवलि नी,मैं रो रो हो गई झली
भलियां लोक मैं देवा होका जी कोई गल
दिल ला लिया दिल ला लिया असा हारवाले
साडी होई मुलाकात साड़ी बन गयी बात,
बड़ी देर वही कब लोगे खबर भोलेनाथ
चलते चलते मेरे पग हारे कब लोगे खबर
दोस्तो इस जमाने को क्या हो गया,
जिसको चाहा वही बेवफा हो गया,
कुण जाणे रे दर्द हमारा, म्हारा
सांवरा लागी लगन मत छोड़ जो,
तू ही मारो सेठ ने तू ही भरोसा होकर,
आरती भाये सुमिरन छाये,अंतस गाये हो,
सोहे वो दियना दाई जगमग जगमग वो,
होली खेलैं हनुमाना अवध में ,
होली खेलैं हनुमाना....
मन में हैं पारसनाथ, वचनों में पारसनाथ,
जीवन में हैं अब तो पारसनाथ..
मैं देखु जिस और सखी री सामने मेरे
नव रात के दुर्गा वो,शीतला भवानी
पुन्नी के चंदा पुनवास के, नव रात के
सकती माई मुंगेली के ,उतंगम पीपर
अंजनी के लाला सबके दुलारा, बइठे मंदिर
लाई लाई लाई लाई लाई लाई बाबे ने
फुल्लां दी वरखा लाई बाबे ने फुल्लां दी
मोरे कान्हा मैं जाऊं तोपे वारी ,
मोर मुकुट बंशी बनमाला,
साईं बेड़ा पार करदो हम सब आये तेरे
साईं बेड़ा पार करदो सत्संग मे तेरे जो
माँ पावा ते गढ़ थी उतरया रे महाकाली रे,
माड़ी वसाव्यु चांपानेर पावागढ़ वाली
न धाम धरती न धन चाहता हु ,
किरपा का तेरी एक कण चाहता हु,
अभी तो जगाया था तू अभी सो गया,
उठ परदेशी तेरा वक़्त हो गया,
सांवरिया तेरे लिए तेरे लिए मैंने जोगन
जोगन वेस बनाया जोगन वेस बनाया ,
ज़िन्दगी का सफ़र करने वाले अपने मन का
मैं भीख माँग रया हा ओ बाबा थारे द्वार,
जनम जनम का काट के बंधन,
आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने सोई तकदीर जगाने,
मैं मोरछड़ी कहलाऊं जब जब भी मैं
भक्तों के कष्ट मिटाऊं अरे जा हट जा रे
उचिया पहाड़ा विच बैठी शेरावालिये,
दस तेरी मुठी विच की, माता रानिये दस
बसों मेरे नैनं में नन्दलाल॥
कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार,
श्याम कब आओगे, श्याम कब आओगे...
चलो दरस बर जाबो डोंगरगढ़ बमलाई के,
मस्त बना दे सांवरिया नाच नाचादे
आ गई मस्ता दी टोली मस्त बना दे
एक झोली में फूल भरे है एक झोली में
कोई कारण होगा तेरे बस में कुछ भी नही ये
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
जय जय तुलसी माता,
सब जग की सुख दाता, वर दाता
है झंडेवाली माँ मेरा प्रणाम स्वीकार
तेनु हर पल याद करा मेरा प्रणाम स्वीकार
काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्णा दीवानी मीरा श्याम दीवानी,
ये श्याम तेरे अहसान भूले ना भूलू,
जो मुझपे किये उपकार भूले ना भूलू...
Previous
254
255
256
257
258
259
(current)
260
261
262
263
264
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com