YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ,
ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
ऐसी रंगो गुरुदेव चुनर मेरी,
ऐसी रंगो गुरुदेव,
कोने तोला झुलाना झूलाये वो दाई, कोन
कोने तोला झुलना झूलाये वो.. दाई कोन मगन
काला काला सब कहते है, काला जगसे आला,
काली पुतली काला सुरमा,आँख में बसने
नंदी की करके सवारी,
डमरू वाला रे,
पर्वत पर प्यारा लागो जी कमलेश्वर भोला
कमलेश्वर भोला नाथ रे तिलस्वां का भोला
माये नी मेरा दिल करदा मैं वृन्दावन
हथा विच लेके चिमटा गोविन्द गोविन्द
रामचरितमानस पाठ के शुभ फलदायक सम्पुट
जय जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी,
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महातारी ,
शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे,तेरे
अब मुझे गगन से क्या लेना, क्या लेना,
ना जाने ये दुनिया किस पे इतराती है,
सब कुछ यही रह जाता जब घडी वो आती है,
मीरा वांगु अंखिया चो नीर वगदा ऐ श्यामा
वसिया गोकुल साडा दिल नही लगदा श्यामा,
हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा,
जीवन धन राधा राधा राधा,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है
मेरे साइया मैनु माफ़ कर दे,
मेनू माफ़ कर दे मेनू माफ़ कर दे,
जिसके नैना हमें रोज लुबाते रहे पास
कही वो ही तो मेरा श्याम तो नही,
तेरी ऐसी दया मनमोहन हो,
यहाँ देखू वही वृदावन हो,
प्यारी सूरत पे दिल मेरा आया संवारे,
तेरे जलवो ने अपना बनाया संवारे,
अपना बनाया ई ते अपना बना के रखी,
चरना तो दूर ना करी,
मेरा माखन ना चुराओ श्याम पैयां पढ़ूँ,
चोरी माखन की दे छोड़ कन्हीया मैं
नन्द लाल कन्हैया कारे तैरे नैना है
क्युं नैनों से तीर चलाये रे,
मन थने सतगुरु देवे ज्ञान, समझकर हिरदे
हम सब है लाल तेरे मेरी माता झण्डेवाली
रंग बरसे भीगे बरसाने वाली रंग बरसे,
सारे ग्वालों को लेके आये रसिया,
शिव शंकर चले रे कैलाश,
की बुंदिया पड़ने लगी,
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार॥
तू यार मेरा दिलदार मेरा तू ही तो मेरा
ओजी बालाजी थे अर्जी म्हारी सुण लो जी,
भक्ता रा बुलाया बेगा आवज्यो महाराज॥
एक डोली चली एक अर्थी चली,
डोली अर्थी से कुछ युँ कहने लगी,
जागो सरस्वती गणेश मनाए,
गणेश मनाए सर्व सुखः पाए,
हर जनम में सँवारे का साथ चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए,
श्यामा फड़ेया पितांबर तेरा, कित्थे नस
हुन मैं आन डिगी दर तेरे, दर्शन कदों
मैं देखु जिस और सखी री,
सामने मेरे सांवरिया, सामने मेरे
जय जय जय हनुमान जी राम राम
हे री कोई आया हे जगत मे. आतम ग्यान कराने
आतम ग्यान करने वाला . रविदास कहाने
अगर तू जो माँ ना होती
तो मुझमे ये जान न होती,
छाई रे खाटू नगर में बहार,
श्याम मिलन की रुत आई,
दिल दिवाना है आपका,
दिलदार सांवरे॥
खाटू का टिकट कटा ले रे भाया,
एक निशान उठा ले,
क्षमा करो मेरी भूल हुई शनि देवा,
हम आये तेरे दवार हम करे तेरी पुकार,
तेरह पेढिया ऊपर म्हारे,
श्याम को बंगलो,
तुमसे अच्छा कोण होगा बाबा मेरा हमसफ़र,
तुमसे है पहचान मेरी तू मेरा जाने जिगर,
तेरे साथ रहना मुश्किल,
हो गया है मेरा भोले,
भोले भंडारी त्रिपुरारी,
तेरे शीश बहे गंगा प्यारी,
जीमो जीमो साँवरिया थे,
आओ भोग लगाओ जी,
होली खेलो नन्दलाल मेरी कुंज गली में
सारे जग को देख के जाना तुम बिन मेरा कोई
ठोकर खा कर हमने ये माना साईं बिन मेरा
कुण तो सुणेला कुणने सुनाऊं,
म्हारे मन की बात,
क्या लेकर तू आया जग में,
क्या लेकर तू जाएगा ॥
होली खेल रहे नंदलाल,
ब्रिज में छोर माचवे रे,
आया फागुन मेला बड़ा ही अलबेला,
चलो रे बाया चलो खाटू नगरिया,
एंज लगदा ए,एंज लगदा ए,
मेरा साईं आया घर मेरे मंजूर होया मेरा
श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना
दुनिया वाले क्या जाने मेरा रिश्ता
प्रीत गुरा री भली रावलिया जोगी प्रीत
लागी ना लागी जारी भरम ना भागी ॥
तेरा रूप बड़ा विकराल कालका डर लागे,
डर लागे माँ डर लागे,
नैना लड़ गये श्याम सलोने से नैना लड़
हांजी नैना लड़ गये,
रस भरे रसिया के बड़े रसीले नैना,
बड़े रसीले नैना सखियों बड़े रसीले
थारी नगरी में साँवरिया,
नाँचू दोनू आँख्या मीच,
मेरे दिलदार बाबा सुन,
पड़ी मझधार में नैया,
म्हारो बेड़ो पार लगाय दीज्यो,
खाटूवाला श्याम,
Previous
258
259
260
261
262
263
(current)
264
265
266
267
268
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com