YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
नवरात्रि के पांचवी स्कन्दा माता
इसका ममता रूप है ध्याए ग्यानी ध्यानी॥
नवरात्रि का छठा है यह माँ कात्यायनी
कलयुग में शक्ति बनी दुर्गा मोक्ष
नवरात्रि में विशेष है महागौरी का
शिव की शक्ति देती हो अष्टमी को वरदान॥
सातवा जब नवरात्र हो आनंद ही छा जाता।
अन्धकार सा रूप ले पुजती हो माता॥
बीत गये दिन भजन बिना रे ।
भजन बिना रे भजन बिना रे ॥
नवमी का नवरात्र ही पूरण कराए काम।
सिद्धिधात्री रूप को करते सभी प्रणाम॥
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला,
जागो हे दुर्गे माँ, जागो प्रित्पाला।
मालिने बनादे एक सेहरा नी,
माता वैष्णो के आए नवरात्रे।
सारे रल मिल बोलो जयकारे, के मैया दे
जय हो, मैया दे नवरात्रे आ गए।
मैया जग दाता दी, कह के जय माता दी,
तुरिया जावीं देखी पैंडै तो ना
नाग बिराजे गले में जिनके सर पे गंगा
रूप दिगंबर का धरे जग के पालनहार।
अपना चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा,
मोर मुकुट वारे, घुंघराली लट वाले।
मेरा दिल तो देवाना है, मेरे राधा रमण
क्या रूप सुहाना है, मेरे राधा रमण का॥
ऐसे हैं मेरे राम, ऐसे हैं मेरे राम,
विनय भरा ह्रदय करे सदा जिन्हें
आ श्यामा तेरे ते रंग पावां,
होलीयां दा बदला मैं अज्ज लावां।
दर्शन देना प्राण प्यारे
नंदलाला मेरे नैनो के प्यारे
माँ वैष्णवी, माँ वैष्णवी
जीवेश्वरी, जगदीश्वरी, सर्वेश्वरी
बाजे रे मुरलिया बाजे।
अधर धरे मोहन मुरली पर,
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।
मुझको तुम्हारी यह जुदाई मार डालेगी,
नजरें ना फेरना, तन्हाई मार डालेगी।
बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम।
चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान॥
हम गरीबों की सुनलो कहानी,
राधा रानी हमारी महारानी ।
सांवरिया के आगे खड़ा हूँ,कर जोड़,
मायरो भरेगो म्हारो प्यारो नंदकिशोर।
ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो
में हूँ तेरी प्रेम दीवानी, मुझको तू
जाके प्रिय ना राम-बैदेही,
सो छाड़िये कोटि बैरी सम, जद्यपि परम
एक तमन्ना श्याम हैं मेरी, दिल में
हर पल उसी को निहारा करूँ, श्याम श्याम
इक तारा इक रुक्मण दोनों ही माँ की
अंतर क्या है दोनों ही बहनों में बोलो,
वे मैं वेख लया जग दा नज़ारा,
वे तेरे जेहा होर कोई ना।
भगवान् तुझे मैं ख़त लिखता पर तेरा पता
रो रो लिखता जग की विपदा, पर तेरा पता
मुझे दे दर्शन गिरधारी रे,
तेरी सांवरी सूरत पे मैं वारि रे।
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं।
दस्सो बाबा जी मुख केहड़ी गल्लों
केहड़ी गल्लों मोडेया, भगतां दा दिल
चली जा रही है उम्र धीरे धीरे,
पल पल आठों पहर धीरे धीरे।
दुनिया ना भाए मोहे अब तो बुला ले
चरणों में चरणों में तेरे चरणों में
काली कमली ने ऐसा रंग डाला,
के रंग कोई चडता नहीं।
महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले।
जय जय राधा रमण हरी बोल
हरी बोल हरी बोल हरी बोल
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत
गोपाल कृष्णा राधा कृष्णा
कृष्णा, गोपाल कृष्णा
वृंदावन का मोर बनू,
गाऊ मैं तो राधे राधे ।
तूने दर पे मुझ को बुलाया, भवानी तेरे
मेरा सोया नसीबा जगाया, भवानी तेरे जाऊं
हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी, मे तुझ से
द्वारा खोल के रखना माँ, के अज्ज तेरे
सब को बोल के रखना माँ, के अज्ज तेरे
कैसी यह देर लगाई दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी।
शिव शम्बो शम्बो, शिव शम्बो महादेवाय
हर हर हर हर महादेवाय शिव संभो महादेवाय
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या
रोम रोम मैं ॐ ॐ हैं
सांस सांस हरी बोल हरी बोल हरी बोल
मोर्य रे बप्पा मोर्य रे
मोर्य रे बप्पा मोर्य रे
जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में
सोहे वेश कसुमल निको तेरे रत्नों का सिर
तैथो मंगेया जे थोडा जेहा प्यार माँ,
केहड़ी मैं खुदाई मंग लई।
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
मुझे अपना प्यार दे दो करुना मयी राधे
करुना मयी कृपा मयी मेरी दया मयी राधे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे, पीड़ पराई
पर दुख्खे उपकार करे तोये, मन अभिमान न
शेर पे सवार होक आजा शेरा वालिये
शेरा वालिये माँ ज्योता वालिये
मुझे बेटा कह के पुकारो माँ,
मुझे गोदी में ले प्यार करो, मेरे
हाँ मैया जी अस्सी नौकर तेरे ।
सेवा तेरी दे विच्च खड़ा रहा रवां मैं
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे
तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे, पूरे होंगे
भरोसा रख माता रानी पे।
Previous
33
34
35
36
37
38
(current)
39
40
41
42
43
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com