YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
बाबा ला लिया पहाडा विच डेरा,
एक बारी आजा जोगिया
साडे इक वारी आजा ओ रंगीले जोगियां,
साडे इक वारी आजा ओ सिंगियाँ वाले
तारदे तारदे मेरा डूबेया बेडा तारदे,
मेरी जोगी चिमटे वालेया मैं,
रोंदे नैन थके तक तक राह्ववा,
वे राहवा वे राहवा,
रुक जा ओ राधा रानी रुक जा
आज मैं फोड़ूंगा तेरा मटका
इक दिन माला दे मनके नु पुछियाँ मैं,
किवे गणेश दे गल दा हार बनाया,
कोई दूध मंगदा कोई पूत मंगदा,
कोई खैर परिवार दी चाहन्दा ऐ,
तुझे तेरे बाबा पे भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,
श्याम से ही पहचान हमारी
हारे का साथी वो तो लखदातारी
गजानन भूतगणादि सेवित्तं , कपितजम्बू
उमासुतं सोखविनाशकार्यकाम,
गजानन शम्बू के नंदन तेरी जय हो सदा जय
ओ नन्द देया लाड़लिया असा प्यार तेरे
ओ अखा विचो अंजू सुख गये पर तेनु तरस ना
फुल्लां अंदर हस्सदा इ हर छेह अन्दर
डिगिया ताहि उठांदा ऐ सुते भाग
हमे तो मोह लिया नाथ चिमटे वाले ने,
झोली वाले ने पहुआ वाले ने,
तेरी रहमत का जग जनंनी सब पे छाया है,
इसी लई तेरे चरणों में माँ सब को झुकाया
दूरों दूरों श्रद्धा दे नाल पुजारी
पुजारी तेरे आ गये भिखारी तेरे आ गये,
दिखलाये ये जोर बदलियां कितना बरस ती
मेरे सिर पे झुँझन वाली चुनरियाँ डालके
हां झंडे चाड़ने हां झंडे चाड़ने,
गुफा दे उते जा के झंडे चाड़ने,
आज तुम्हरा उस्तव मियां खूब सजा शृंगार
आओ दादी भोग लगाओ छपन भोग तयारी है.
राधा रानी परगट भई आज बधाई भाजे बरसाने,
बधाई भाजे बरसाने,बधाई भाजे बरसाने,
चल श्याम धनि के द्वार तू मौज करेगा,
जो मिलते मुश्किल से तू रोज करेगा,
चिट्ठी आती है ना तार आता है
फिर खाटू दर्शन को संसार जाता है
पुरे साल हारी मैं कर के वाइटिंग,
कैसे करू मैं देवा तुमसे चैटिंग ,
रूप कई नाम है हजारो कौन सा पुकारे बता
तेरे द्वार के लाख दीवाने दीवाने तेरे
खड़े है रानी कर जोड़ के है खड़े है रानी
मन में तुझे बसा के कर लेंगे हम बंद आँखे,
पूजा करेंगे तेरी चरणों में रहेंगे
गुना के भवन मैं विराजी मोरी मैया ,
नाम संतोषी रानी तुम हो दानी महादानी
मैया तेरा द्वार बड़ा प्यारा,
झुके है जग सारा आके याहा रे,
आके तेरे द्वार रानी मिट गए सारे गम
ए मेरी संतोषी माता कर दो अब रेहम मुझपे
नवराते नौ दिन के आये है माँ,
आये नवराते देवी माँ तै भी आजा मेरे
रखो मेरी लाज रखो मेरी लाज,
गोरा जी दे लाल तेनु करा अरदास,
विधनहरन मंगलकरन गोरी पुत्र गणेश,
प्रथम वन्दन आप को ब्रह्मा विष्णु महेश,
माँ गौरां दे लाल सहनु बचेया नु दर्श
रूतबा तेरा कमाल सहनु बचेया नु दर्श
जय जय गोरा माँ तेरे लाल नु मनावां ,
लाल नु मनावा तेरे बाल नु मनावा,
आजा री भवानी तेरा मंदिर सजाया है,
मंदिर सजाया तेरा भक्तो को बुलाया है,
डी जे और धामल हो बाकड़ का लाल हो,
ढोल नगाड़े छांज हो डांडियां खड़ताल हो,
जठे बैठी सती रानी श्यानी झुंझुनू
दानी गगन धारा में तो नगाड़ा बाजे
इक्क दिन छड्ड जाना दुनिया दे रंगीले
गठ बन ले तू बन्देया सत्गुरा दी इस बात
जग झूठा झूठा लागे रे,
मेरा भोला सच्चा लागे
दुनिया रंगीला भाग इक दिन छड़ जाना,
छड़ जाना,छड़ जाना,इक वार,
छड्ड जाना दुनियां रंगीला बाग़
इक दिन छड जाना,
गणराजा गणराजा चूहे पे बैठ मोरे गणराजा,
नाचो गाओ करो आरती बजा बजा के बाजा,
बड़े पर्वत में बाजे वधाई जन्म लिए
गोरा मियां झूला झुलाये झूल रहे गणराज
मैं जावां बलिहारी जोगिया,
मैं जावां बलिहारी ,
कालो के भी काल की जय बोलो महाकाल की,
विनती सुनो घनराज सबा में वचाने लाज
मेरे बिगड़े बनाने काज प्रभु जी आ जाना ,
गणराजा गणराजा मोरे अंगना पधारो हे
भक्तो गाओ मंगल गीत मेरे घर गूंजा
रिद्धि सीधी संग विघन हरता आये है ,
करू वंदन हे शिव नंदन तेरे चरणों की धूल
तेरी जय हो जय गजानन जी तेरी जय हो
गणपति तेरे चरणो की भप्पा तेरे चरणों की
सच कहता हु गणपति तकदीर समबल जाए,
जय हॉवे जय हॉवे जय हॉवे,
गोरी सूत गणराज तुम्हारी जय हॉवे,
गोरा के लाल करदो कमाल ,
अब के बरस कुछ ऐसा कर दो,
छोटो सो चूहा लगे प्यारो हे गणपति भप्पा
भप्पा तुम्हरो ये चूहा तुम्हारो,
देखो लम्बोदर है सूंड वाला,
सारे जग में वो सब से निराला,
कर गई महगाई कंगाल गजनन्द लियो ताना
जिस वक़्त मेरे दिल को दुनिया ने तोडा
उस वक़्त श्याम नाता तुमने मुझसे जोड़ा
भक्त जनों कि आस कि भक्तो के विश्वाश की,
चोदाहा दिन तेरा भोजन करके श्रधा और
लाली लाली चुनरी तेरे नाम कि लाए दरबार
तुझको चुनरियाँ उडाये गे माँ आके दरबार
खाटू के श्याम धणी की महिमा अपार है
जो माँगना है सो माँगो,सच्चा दरबार है
गोरी के लाला रखियो जी रखियो म्हारी लाज
हाथ जोड़ थारी करू वंदना सुन लीजियो
Previous
109
110
111
112
113
114
(current)
115
116
117
118
119
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com