YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
फूलों में सज रही है मेरी मैया शेरो
कटरा में रह रही जो मेरी मैया वैष्णो
पर्वत से उतर कर मा मेरे घर आ जाना,
मैं भी भगत तेरा मेरा मान बड़ा जाना,
गंगा जल को कलश में भर के चल कावड़ियाँ
तेरी कामना पुरण होंगी करे गे भोले
राधे तू राधे तेरा श्याम वनु मैं
हर पल तुझको याद करू मैं,
जदो भजदा बदल वांगु गज दा डमरू शंकर दा,
डम डम डम वज्दा डमरू शंकर दा,
हुन ना तोड़ी श्यामा वे, मेरे प्रेम
ओ मेरे प्रेम वाली डोर,ओ साड़ी प्रेम
कही जगत मे रात अन्देरी कही है दिन के
निराले तेरे खेल निराले डम डम डमरू
राधे अलबेली सरकार तुझपे मर गये नंद
चैन वैन तूने लुटा जोड़ के दिल से दिल की
राधे राधे जो अराधे राधे कान्हा से उसे
राधा कान्हा के दर्शन करा दे ,
पा दे चिठियाँ
साहनु दर ते भुला के शेरावालिये मुरदा
मेरी गली विच आ श्यामा राता हो जु
इक वारि फेरा पा श्यामा राता हो जु
जह्नु लाल द्वारा मिल जावे,
ओहनू राम सहारा मिल जांदा,
रूठे मत न राधा बंसी बाजेगी जरूर,
बंसी भाजेगी तो श्याम राधा नाचेगी जरूर
यशोदा माँ के होइयो लाल बधाई सारे भगता
बधाई सारे भगता ने
प्रेम के पनो की अधूरी मैं कहानी हु,
राधा मेरो नाम मैं तो श्याम की दीवानी
मेरे साई मुझे शिरडी में कब बुलाओगे,
कैसे कह दू के साई मुझपे तरस खाओगे,
आया बाधो का महीना कान्हा आएंगे जरूर,
कान्हा आये तो मुरली भाज्ये गए जरूर,
खाटू वाले मेरी अर्जी न ठुकरा,
मेरी अर्जी न ठुकरा मेरा वेडा पार लगा,
आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने
वे ख़ुशी मनावे बधाई हो मंगल गान गावे
तेरी सूरत में सांवरियां क्या जादू
हर पल मेरी सांसो में तेरे नाम की माला
जन्मास्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा,
सोने के पलन ने में रेशम की गोरी बांधे
मेरे साई की क्या बात चरचा गली गली,
मैं तो गुण गाऊ दिन रात चरचा गली गली.
तेरा सुमिरन तेरा दर्शन यही आधार मेरा
इसके बदले मैं ज़माने की कोई चीज़ न लू
यशोदा नु देयो बधाइयां घर जमेया
सब रल के दें बधाइयां घर जमीय कन्हियाँ,
दिखाऊं कोनी लाड़लो,नजर लग जाए,
नजर लग जाए रे, जुलम होय जाए,
राम नाम के कारण सब धन दीन्हा खोय,
मूर्ख जाणो घट गयो दिन दिन दूनो होय।
आवाज मारदी कुटियाँ गरीब दी कदी ते फेरा
बड़ी देर तो प्यासियां ने सदरा आओ जी घर
आये जी आये जी आये कृष्ण कन्हियाँ,
कृष्ण कन्हियाँ बंसी बजाइयाँ ,
मोर मुकटियाँ वाले कर ले कितनी सीना
कान्हा न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी
ओ गोरख तेरे धुनें पे आया,
ओ बाबा जी तेरे धुनें पे आया,
शनि देवा पधारो मेरे घर मा,
शनि देवा करू सेवा शनि देवा जी भगतो की
इक छलियाँ मुझे छल गया,
मन मेरा उस पे मचल गया,
धन तेरी लीला धन शक्ति तेरी,
करदे रवागे सदा भगति तेरी,
हाथी घोड़े पालकी जय जय बावा लाल दी,
तू भी एह्दे नाम दी सारे संकट टाल दी,
ढोली ढोल मचा माँ के नाम का,
आई माँ के जगराते की रात नाचे गे छम छम
राज पाठ के ठाठ बाठ के पीछे याद तड़पाती
राज पाठ के ठाठ बाठ में मियां याद आती है,
कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन,
नशीले मेह के प्याले है कान्हा तेरे
तुसी जग दे हो वाली जग तुसा दा सवाली,
डेरा भगता द्वारे तेरे ला लिया,
पिता जैसा नही कोई है निरभा दुनिया में,
पिता ब्रह्मा पिता विष्णु पिता भगवान
झूम उठा जग सारा ऐसी खुशियां छाई,
तूने मुरली वाले ऐसी धुन है भजाई,
जादू टोना कर गई रे कान्हा की मुरलियाँ,
कान्हा की मुरलियाँ ये कान्हा की
मुरली जो ली तूने हाथो में,
सारी सखियाँ नाचने लगी कन्हैया तेरे
मैं मोरनी बन जाऊ गाऊ राधे राधे,
मैं राधे राधे गाउंगी मैं श्यामा
गली गली में मच गया शोर आया देखो माखन
मत छेड़ श्याम गलियां में लोगो के खटक
चुप चाप दही खिलवा दे ना तो मटकी चटक
ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा
ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा
हे गोरी गोगा जी के द्वार चले अब के बोलो
बलम जी हो जा बेडा पार चले मेरे मन में
मैया तेरी आरती से अंधेरा टले
भक्त की अंधेरे घर में रोशनी जले।
रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है
थोडा गोरा थोडा काला लगता है,
ओ मेरा संवारा कन्हियाँ बड़ा प्यारा
दिल मेरा ऐसा तुम तोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ,
मेरा इक साथी है बड़ा ही प्यारा है,
नहीं कोई उस जैसा वो सब से न्यारा है,
ब्रिज मंडल भाजे ढोल री,
सब नाचे दे दे ताल जन्म लियो मेरे श्याम
मेरे सँवारे आ जा रे,कान्हा रे आजा रे,
अरे गोगा जी महाराज मने तो तेरी याद
तेरे रंग में रंग गया हु कुछ और अब न
देखु यहाँ मैं सँवारे मुझे तू नजर है
मख्खन खांवदा ऐ कृष्ण मुरारी ,
यशोदा मियाँ दूध रिडके,
चलने को मैं त्यार सँवारे,
मेरा रखना सुखी परिवार सँवारे,
संवारे दर्श दिखा जा तुझको कसम है मेरी,
दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी,
घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू
मेरा श्याम वाला मेरा श्याम नीले वाला,
Previous
113
114
115
116
117
118
(current)
119
120
121
122
123
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com