YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
सुनाये मधुर तान मोहे श्याम लगे धुन
दिवानो बंसी को ब्रिज धाम राधिका
राधे दे दे बंसी मेरी कब से करू खुशामत
प्राण बंसी में वसे है नन्द किशोर के,
जय कन्हईया, जय कन्हईया, जय कन्हईया लाल
जय कन्हईया, जय कन्हईया, जय कन्हईया लाल
तेरे दर पे मेरे माधव ये शीश झुकाया है,
बाबा हार के आया हु मैं दर दर का सताया
सँवारे किसमत का मारा हु खाती नगरी आया
श्याम धनि तू सेठ कहावे आशा लेकर आया हु,
चुनरी खींच लई कान्हा ने,
प्रेम डगरियाँ है टेडी टेड़े की
प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा दिल का खोल
प्रभु राम की धुन में मस्त दीवाना नाचे
नाचे हनुमाना होके दीवाना,
गुजरी तेरी किरपा से प्रभु जिंदगी,
बाकी जितनी बची हो गुजर जाएगी,
मैं तो श्याम रंग में रंग गयी रे
मोहे भाये कोई रंग ना
दिल मेरा सँवारे अब तेरा हो गया,
मुझे बांके सँवारे से प्यारे सांवरिया
दुःख न गरीबी दा ते मोह न अमीरी दा,
लोड नहियो ताजा दी ते शोंक न वजीरी दा,
लल्ला की सुन के मै आई,
यशोदा मैया दे दे बधाई
घिर आया है जीवन में मेरे कष्टों का
हाथ पकड़ ले आके मेरा कहीं निकल ना जाये
यू कई फेरे माला ने भाया यू कई फेरे माला
थारा खोल कपट का ताला ने
सब यार बनके देखे हम
नहीं कोई कभी भी हमारा हुआ
क्यों घबराता है पल पल मन बावरे
चल श्याम शरण में मिलेगी सुख की छाँव रे
चलो मनवा वो मोहन जहाँ मिले
लगा ले मुझे गले
अमृत बरस रेहो अम्बर से,
छम छम कर तो आजा बाबा नीले चढ़ के,
भोले तुम्हारी करूँ जय जयकार,
तेरे सिवा कोई नाम नही,
क्यों मुझसे तुम खफा हो कैसे तुम्हे
रो रो के मेरे सांवरे दिल का हाल सुनाऊँ
तेरी बंसरी ने लुटीया जहाँन सोनिया
मेरे साँवरिया सरकार,भक्तो के पालनहार,
कर देते बेड़ा पार,श्याम तुम बड़े दयालु
साईं नाम वाली लगन लगा दे बना दे मोहे
कोई भगती की मदिरा पिला दे बना दे मोहे
तेरे नाम की माला हर पल सांसे मेरी
धडकन की आहात में तेरी बंसी की धुन सजती
दुनिया से हारा हूँ मै,तेरी दरकार है
आजा मेरे सांवरे,तेरा इंतजार हैं
जय राधे , जय राधे राधे , जय राधे , जय श्री
जय कृष्णा , जय कृष्णा कृष्णा , जय कृष्णा
कान्हा कान्हा रट के मीरा हो गी भव से
मेरे यार कान्हा से तू करले प्यार,
गजानन आओ पधारो म्हारे आंगणे ,
आंगणे...आंगणे...आंगणे,
डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये और ध्यान
ना जाने वो डमरू वाला न जाने वो डमरू
बंसी बजा के ,कान्हा तुझे बुलाए,
डाला है झूला ,राधा जल्दी से आए,
मैं धनुष बाण श्री राम से लेकर चक्र
अब सीमा पर जाकर मैं दुश्मन से टक्कर
तेरा लड़ फडया भगता ने,
तेरे नाम दी ज्योत जगाई होई आ,
हाथ जोड़ विनती करू सुनियो चित लागय
दास आग्यो शरण में रखयो इसकी लाज,
नासीबा खोल दे मेरा
मदद कर मेरी साईयां
माये नी मेरा दिल करदा मैं जोगन बन जावा
ऐसी लगन लगा दे बाबा मैं तेरा बन जाऊ,
इस दुनिया को भूल के बाबा मैं तेरे गुण
मेरी हाजरी काबुल कर सैयां मेरे मालका,
बड़ी आस लेके दर तेरे आई आ मेरे मालका,
भाई और बहनो का हो स्पेशल ये त्यौहार,
हैप्पी रक्शा बंधन,
मेरे सांवरे तुम दगा तो न दोगे,
दगा तो न दोगे दगा तो न दोगे,
प्रीता तेरे नाल लगाइयाँ वे श्यामा वे,
जो तू करदा है ठगियां वे श्यामा वे,
तेरी आरती उतारू रूप तेरा निहारु,
तेरे चरणों की धूल मेरा चन्दन है,
की कन्हियाँ ने दया कोई कष्ट न रहा,
सारी विपदा टल गई,
राखी का त्यौहार है सुन लो बहनो मेरी ओ
जिस बहिन का भाई नहीं हो रोती विलकती
सुनों सुनों री सुनों सखी, मैं चली
यमुना जल स्नान करुगी कुंजों में
धन धन नी भाग आज मेरे
सतगुरु आये आज घर मेरे
तनु किथे मैं बिठवा शेरावालिये घर मेरा
मेरे राधा रमण बिहारी में बलिहार जानीं
वृंदावन बांके बिहारी में बलिहार
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
आँख भर आई बाबा मेरे साई,
चरणों में मैंने तेरे अर्जी लगाई,
वतन की खातिर जिन्होंने लहू बहाया
उन शहीदों को करना प्रणाम हैं हमें
युगो युगो से चलता आया प्रेम का ये बंधन,
भाई बहिन का रिश्ता जग में सब से है पावन,
जय जय हिंदुस्तान हम न भूलेंगे बलदानी,
तुम ने इतनी जाने देदी हम को दी है आजादी,
अरे भजे मुरलियाँ प्यारे की नटखट मोहन
गाऊ चरिया प्यारे की छलियाँ नन्द
आज बांटे रक्शा बंधन के त्यौहार भाइयाँ,
हम से राखी बंधवा ला तू हमार भाइयाँ,
सारे गुण साई दे गाओ मुहो मंगिया मुरादा
दिल दियां गल्ला कुल सुनाओ,
पग पग पे जो चलता भक्तों के साथ है
वो शिव शम्भू मेरा बाबा भोलेनाथ है
मेरा भारत देश है प्यारा,
इस मिटी इस मिटी में चाहु जन्म दुबारा,
ओम महाकाल के काल तुम हो प्रभो
गुण के आगार सत्यम शिवम सुंदरम।
ऑंखों नि जा के श्याम नू तेरी कमली
Previous
114
115
116
117
118
119
(current)
120
121
122
123
124
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com