YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
गणपति देवा जय गणपति देवा करलो स्वीकार
काटो कलेश गोरी नन्द गणेश लाया पान
तू भी मेरे जैसा तड़प के देख कन्हियाँ
दिल तू भी लगा के देख कन्हिया समज तू
चम चम चमके मुखड़ा इनका देखो मूषक पर है
गूंज उठी है जय जय कारा ढोल नगाड़ा वाजे,
शिव शम्भू ने जिसका बनाया अद्भुत रूप
सब से पहले पुजू तुमको नाम जपु तेरी
जय जय गणपति गोरी लाल तुम्हरे चरण के हम
पूर्ण करियो हमरे काज,
तोरे चरण कमल पर बलिहारी,
गणपति चरण कमल पर बलिहारी,
माँ शेरावालिये आया तेरे द्वारे,
दुःख हर लो सारे
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गोरा जी दा गणपत लाला रूप है जिस दा बड़ा
विघन विनाशक जो कहलावे संकट टालन वाला,
चरणों में बाबा तेरे रहे मेरा मन,
शाम सवेरे करू सिमरन तेरा,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
पौणाहारी मेरी तेरे हथ डोर,
वेखी किते छड न देई,
पहले ध्यान श्री गणेश का
मोदक भोग लगाओ भक्ति मन से करलो भगतो,
वंदना करा गोरी दे लाल तेरी वंदना करा,
सिमरन करा सिमरन करा ,
आए दर्शन कर्ण पुजारी खोल बूहे मंदिरा
दे दे दर्शन जय हो गणपति इक वारि,
मंदिर च बेठे हां तेरे इक धाम जी,
लगन लगी है गनपत तेरे नाम दी,
सदके मैं जावाँ वारी मैं जावा,
गणपति जी नु जद जद वेखा.
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो
तुम्हरा नाम है गूंजा ओ श्यामा श्याम
तीनो लोक गोरी लाल समाये रिद्धि सीधी
मिट जाये सकल कलेश जी,
सबसे पहले तेरा वंदन करने आई उमानन्द
सिद्ध करदे तू काज हे गणो के महाराज मे??
गजानन पूरे कर दो काज
शरण में आये हम भी आज
ला लो गनपत जी साडा भोग गरीब दा,
ला ले लंम्बोदरा सादा भोग गरीब दा,
मैं आरती तेरी गाऊँ,
मेरे गणराज विहारी,
माँ गोरा सुनो मुझको वरदान दो,
भोले बाबा के चरणों में अनुदान दो ,
भक्तो की रक्शा करे गा यहाँ पर बस देवा
जन्मे यहाँ पर मिटी यहाँ की भक्तो की
हे गोरी माँ नंदन अभिनन्दन मेरा वंदन
तेरे चरणों में नित वंदन तेरे चरणों में
तू ही तो दानी है तू ही तो अन्तर्यामी है,
अब मैं हु सहारे तेरे,
भक्ति से सिर झुका दे मिट जाये विघन
तेरी जिंदगी में खुशिया भर देंगे
माही वादा करके आप दा,
ते ना आप आया न पैगाम आया,
यह जग दुनिया वाले हमे पागल केहते है
हम अपने सांवरे की मस्ती में रहते है
पल पल करू में सुमिरन बाबा,
बस बीत जाय जीवन मीरा
मूषक पर देवा बैठे जय गणराजा जय गणराजा,
सजधज के देवा आते जय गणराजा जय गणराजा,
बिरमित्रा पूरी है उत्क्ल का गांव गांव
दादी थारे मंदिरियो चाकर रख लो ,
चाकर नहीं तो दवारपाल रख लियो,
गाये राधा राधे वही स्वास स्वीकार है,
बिन राधा नाम इक सांस बेकार है
सर्ब सुहागन मिल मंदिर में आई,
दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहँदी ,
एहलवती के लाला की दिलदारी को देखो तुम,
खाटू के राजा की दातारि को देखो तुम
गौरी माँ के लाल पधारे
देवो के इक देव हमारे
मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का
टूटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
तारो या न तारो कन्हियाँ तुम ही हो बाबा
लेता रहुगा तेरा नाम जिंदगी लिख दी है
आओ श्री गणेश जी आओ श्री गणेश,
गोरजा के लाल लाडले भोले के गणेश,
जीवन में विपदाएं आती
पग पग पे कांटे बिछाती
रिद्धि सीधी के दाता माँ गोरी के ललना,
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना,
बोलते चलो , बोलते चलो
शेरावाली के जैकारे बोलते चलो ,
ना रोको दुनिया वालो वृंदावन मैनु जान
मैं ता हो गई श्याम सुन्दर दी श्याम
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली,
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया ।
नीले रंग में पीले रंग में राधा तुझे
ढूंढ ही लूंगा जाने ना दूंगा कब तक छुपे
सजा दो घर को मंदिर सा गुरु भगवन आये है
झुँझन वाली का लाड लड़ावन आया हां,
मुकलावा दादी जी थारो मैं भी लाया हा,
साई तुम हो पिता तुम ही माता,
तुम ही दाता विधाता हो मेरे,
जब तक हो दादी जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये ढाढण तेरा,
ज़रा सांवरे बता दे मुझे तुझसे प्यार
तेरा इंतज़ार क्यों है
सिर पे पटका बदन पे चोला कैसा वो निराला
खोलते है साई बाबा क़िस्मत का ताला,
मात-पिता गुरु देवता, तीनो एक सामान,
इन से हिल-मिल चलिए, वो नर चतुर सुजान,
लाखो की साई बिगड़ी तूने बनाई है,
साई मेरी अर्जी बता कहा पे छुपाई है,
जब से मेरा हुआ शिरडी वाला,
खुल गया मेरी किस्मत का ताला,
लेंन मुरादा ले फर्यादा,
तिल फूल नाल लाइयाँ ,
कान्हा कान्हा मेरे कान्हा कान्हा,
रोम रोम विच तू है मेरे,
दर्शन बिन अख्खियाँ तरस रहियाँ
हो तरस रहियां नि माये बरस रहियां,
मैनु हिचकी औंदी इ की लगदा माँ
ओहदा दिल नही लगदा होना,
Previous
110
111
112
113
114
115
(current)
116
117
118
119
120
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com