YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
तेरा करके दीदार आज जाना
के भूहे दाती बंद ना करी
तू ना करे ते करे केह्दा,मेरिया सबे
लोकी वेखदे ने एब गुनाह मेरे,ते में
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला
नंदलाला ओ गोपाला नंदलाला ओ गोपला
कड़े साणु भी माँ चिठिया पा
नी माइए असी कदों दे उदिक्दे
ओ जोगी मेरा,मैं जोगन उसदी,
मेरी हाथ ओस्दे विच डोर लोको
बोलो माँ के जयकारे, मिट जाये संकट सारे
मिट जाये संकट सारे, भर देगी माँ भंडारे
मेरे हाथों में तु खीँच दे लकीर ऐसी माँ
सोई हौई जगा दे, तक़दीर मेरी माँ
कभी दुर्गा बन के कभी काली बन के
चली आना मईया जी चली आना
ॐ जय साईं ॐ जय साईं ॐ।
ॐ जय साईं ॐ जय साईं ॐ॥
पत्ते पत्ते डाली डाली च भगवान वसदे ,
असी पापिया दे मण च ना राम बसदे,
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका
ये बारे न्यारे है करता, भक्तो की झोली
हाथ पकड़ता सबका और तु सबका साथी हैं,
दो हाथ मेरे भी हैं, इनमे क्या खराबी हैं
तू जपले कृष्ण कन्हैया,
तेरा लगना नही रुपिया॥
मैं ता कुंज गली विच टोला,ना मिलदे मेरे
मैं ता कुंज गली विच टोला,ना मिलदे मेरे
हेठ बोहद दे खड़के रत्नो ने अवाज़ा
याद जोगी नु करके रत्नो ने अवाज़ा
थे म्हारे घरा आया धन्यवाद दादीसा
थारा टाबरिया ने दीज्यो आशीर्वाद
आज हरी आये, विदुर घर पावना॥
आज हरी आये, विदुर घर पावना॥
मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली
मेरी स्वास स्वास में तेरा है नाम मुरली
मेरे मन मंदिर में माँ , सुबह शाम
कण कण में देखूं, हर पल में तुम्हें
तू आ जा माँ, बड़े चिर तो, लगी ऐ आस दर्शन
हैं अखियाँ नू वी हर वेले, लगी ऐ आस दर्शन
क्षमा करो अपराध, शरण माँ आया हूँ
माता वैष्णो द्वार मै झुकायाँ हूँ
मुझे मस्ती चढ़ गयी नाम की मुझे मस्ती
जब मस्ती चढ़ गयी नाम की, फिर ये दुनिया
तेरे दर्श की प्यासी हैं अखियाँ, दे दे
इक बार तू अपने मुख से मां, अपना कह के
आसाँ जोगियाँ दा भेस बना लाया माये
आसाँ जोगियाँ दा भेस बना लाया
बहुत हो गया अब सम्भालो कन्हैया
सम्भालो कन्हैया, सम्भालो कन्हैया,
जब बिन बोले मिलता, तो बोल के क्या मांगे
मेरी दुनिया तुम ही हो, दुनिया से क्या
राम नाम सोहि जानिये, जो रमता सकल जहान
घट घट में जो रम रहा, उसको राम पहचान
करता रहूँ गुणगान, मुझे दो ऐसा वरदान।
तेरा नाम ही लेते लेते, इस तन से निकले
अपने भगतो के घर तुम गए थे गिरधर
ये पता है ज़माने को,
हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खत्म।।
प्रीतम बोलो कब आओगे॥
बालम बोलो कब आओगे॥
ये तो बतादो बरसानेवाली,मैं कैसे
तेरी कृपा से है यह जीवन है मेरा,कैसे
रामा राज कुँवर थाकि खम्मा खम्मा गावा
थाके नित नित शीश झुकाव ह।
माई दास धयानु भगत नेणे गुजर दी ।
लाज रखी तू लज पाल नी माँ ।
राधे प्रगट भाई बरसाने मंगल बजत बधाई
मंगल बजत बधाई है मंगल बजत बधाई है ॥
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
दिल दार यार पियारे, गलियों में मेरी
नैना तरस रहे है मुखड़ा जरा दिखा या
साईं रहमत से पाये है देवदार साई के ॥
बंके जोगिया माई नाचु दरबार साईं के ॥
करदो करदो बेडा पार, राधे अलबेली सरकार।
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार॥
मेरी माँ नु गिनती नही आउंदी॥
ईक मंगीये लख फड़ानंदी ए॥
कन्हैया आछी बजाई रे कान्हा बासुरी ॥
म्हारा हिवाड़ा मे उठे रे हिलोळ॥
ये श्याम के दीवाने ,तेरा नाम लिए जाएँ,
प्रेम डोर श्याम खीचे, अपनी ओर लिए
आतो सुरगां न सरमावे , इ पर देव रमण न आवे
ईरो जश नर नारी गावे , धरती धोरां री,
उंचा पर्वत थी आवो ने भैरूजी,
दुखड़ा म्हारा थे दादा निवारजो ।
श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला
यह हो महा व्रत पाले है, तुमने इसको पाला
मत देरे बीरा मायड न दोष,
करमा की रेखा न्यारी न्यारी रे॥
कृष्ण नाम की रंगी चुनरिया
अब रंग दूज भाये ना
सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई।
मेरे राम, मेरे राम, तेरा नाम एक सांचा
मंदिर में ना मिलेंगे, गुरुदेव ना
घर में ही है बेठे तेरे भगवान,
राधा का नाम हमें निराला मिला है ॥
अमर हो जा अमृत का पियाला मिला है॥
तेरी महफ़िल के दीवाने नशे में चूर रहते
वो इस दुनिया में रहकर ॥,भी सभी से दूर
बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा,
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा ॥
रंगीली रंग धार गाओ री मेरी बीर॥
धार गियो री,धार गियो री॥,
मुझे दे दो भजन वाली वो माला॥
मुझे दे दो भजन वाली वो माला॥
तू आजा कहा है मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,॥ तुज्को पुकारे,
भेरू जी ना ना ना ना थारे बाजे गुंगरा
थारे लागे रे लागे झालर की झंकार र र र.....
मीरा नाचे रे, मेडतनि नाचे रे
के घुँगरू छम छमा छम छनन न न न बाजे रे
दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार॥
बस इतनी तनखा करना
मुझे देदो भजन वाली वो माला।
हरी देदो भजन वाली वो माला॥
Previous
8
9
10
11
12
13
(current)
14
15
16
17
18
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com