YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
आनंद ही आनंद बरस रहियो ,
बलिहारी ऐसे सद गुरु की मन कृष्ण प्रेम
देखो एक बाला जोगी लला के दर्शन आयो,
मैया यशोदा जी के द्वार,
जोगी/बाबा/बालक निक्का जेहा ऐ कम... बड़े
कीती मोर दी सवारी सोहनी लगे लगे
जय बाबे दी कहिए भगतो लगदे नही रुपीये
लगदा नही रुपीये भगतों जय बाबे दी कहिये
बहुत बड़ा दरबार तेरो बहुत बड़ा दरबार,
चाकर रखलो राधा रानी तेरा बहुत बड़ा
सीमंधर स्वामी के पास जाना हैं,
संयम लेके, केवल पाके, मोक्ष हमको जाना
सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गयी
बचायी थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गयी
हे राम, हे राम, हे राम, हे राम
जग में साचे तेरो नाम । हे राम...
मुकुन्द माधव गोविन्द बोल ।
केशव माधव हरि हरि बोल ।।
मुथरा में श्याम बस अवध में राम,
नाम है दो पर एक ही काम,
मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा,
वो चीज मुजको जरुर देना ,
फरयाद तुमसे मेरी मेरे श्याम सांवरे,
रहू सेवा में तेरी मेरे तेरी दिन रात
मेरा तन मण खोया जाये जब जब बाजे तेरी
मेरी सुध बुध सब बिसराए जब जब बाजे तेरी
ओ भोले भंडारी हमारे घर आ जइयो,
अखियाँ तरसे हमारी के दर्श दिखा जियो,
कोई जब प्रेम से बुलावे तो रुक नही पावे,
दोरहा दोरहा भागा भागा आवे,
मेरे साईं बाबा मुझे दरस करा जा,
दरस करा के बिगड़ी बनाके मेरा भाग्य बना
प्रेम मुदित मन से कहो राम राम राम,
राम राम राम, श्री राम राम राम
मोहन से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं जानू
छलिया से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं
मैने मोहन को बुलायाहै वो आता होगा ।
मेरे घर आज तमाशा होगा । तुम भी आना ॥
ओ मस्त नज़र वाले तेरी याद सताती है ।
हिचकी पे चली हिचकी तेरी याद सताती है
मेरी कुटिया में श्याम आया,
देखे इसने आंसू बहते दुःख पाउ क्यों इस
श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई,
मुस्किल पड़ी थी मेरी मंजिल आसन हो गई,
जे तुही ना पूछे साडा हाल,
ना बोले साडे नाल,ते साडे पल्ले की रह
तेरी छवि निराली जी बांके बिहारी जी,
बांके बिहारी श्री बाँके बिहारी,
मधुर मधुर नाम सीता राम सीता राम,
पावन पावन नाम सीता राम सीता राम,
श्याम नाख्वारो है बड़ो मतवारो है शेन
नेना से तीर चलावे रे,
छलकत हमरी गगरिया ये कान्हा छिनी ना
अब रोकू ना तोहरी गगरिया ब्रिज बाला,
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में
दास ये तेरे, दर पे आए, चरणों में तेरे
जब जीरो दिया मेरे भारत ने, भारत ने मेरे
दुनिया को तब गिनती आई।
मनमोहन मुरलिया वाले बंसुरिया वाले
मेरे मन में उठी है उमंग रे जरा छु लू
तेरे बगैर सांवरिया जिया नही जाये
तुम आके बांह पकड लो तो कोई बात बने॥
मेरे श्याम हे घनश्याम ब्रिज में आया है
पानी ही पानी चारो और फैला मुस्किल में
जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है
मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से
बैठे नजदीक तू सँवारे के तार से तार
देख नजरो से नजरे मिला के तुमसे बाते ये
होठो पे एक नाम रहता है सुबहो शाम,
दूजा नही कोई काम साईं राम साईं राम,
शांति कीजिये शांति कीजिये
जल में थाल में और गगन में,
यमुना किनारे मेरो गांव!
सांवरे आ जइयो आ जइयो,
नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ
आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी
मेरे मनमोहन दिलदार छबीले बांके
दीवाना बना दिया प्यारे दीवाना बना
रात श्याम मेरे सपने में आया कैसे केहदु
उसने मुजको गल्ले से लगाया कैसे कह दू
मैनु मान है तेरी किरपा दा मेरा मान नी
मेरा मान नी मानी ना तोड़ी ना,
गौरी के लाल पहला थाने मनावा जी,
मनवा चरणों में डोक लगवा गोरी के लाल ,
नी मैं दूध काहे नाल रिडका चाटी चो
लै गया नन्द किशोर लै गया,
प्यार मंगिया सी तेरे कोलो रोके केडी
खुदाई मांग लायी ,खुदाई मांग लायी,
तुम आना भोले बाबा मेरे माकन में,
दम दम डमरू बाजे सारे यहान में,
जाएगा जब जहाँ से, कुछ भी ना पास होगा ।
दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा ॥
राधे राधे, राधे राधे
राधे राधे, राधे राधे
अपनी वाणी में अमृत घोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला।
मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना,
ओ, तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हैया, तेरी गोकुल नगरी
ना हीरो के हार, ना सोने के दरबार,
ना चांदी के श्रृंगार, दादा प्रेम के
कान्हा की दीवानी बन जाउंगी,
दीवानी बन जाउंगी मस्तानी बन जाउंगी,
तुम कृपा करो महारानी जन पर कृपा करो,
सब पर कृपा करो जन पर कृपा करो,
बन गयी बन गयी बन गयी,
बिहारी जी मैं बन गयी तुम्हारी ।
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो
मैं वी दर तेरे ते आयी होई आ
श्रीगणेशायनम:।
अस्य श्रीरामरक्षास्तोत्रमन्त्रस्य।
हुन ना तोड़ी श्यामा वे, मेरे प्रेम
ओ मेरे प्रेम वाली डोर,ओ साड़ी प्रेम
भोले की जय जय, शिव जी की जय जय ,
भोले की जय जय, शिव जी की जय जय ,
मैं कमली हो गी माँ दरस तेरा करके,
मेरी जिंदगी ही बनगी माँ पल्ला तेरा
Previous
13
14
15
16
17
18
(current)
19
20
21
22
23
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com