YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
बाबा कीर्तन में आवो भगता से हस बतलाओ,
आंख्या उडीके थाने सावरा,
हनुमान के बिना श्री राम नहीं रहते,
प्रभु का प्रेम देख के हम भक्त तो यही
तेरा कैसे कर्ज चुकाऊ कितने एहसान
तू देकर भूलने वाला मै हर पल हाथ फैलाऊं
पत्थर के बन के पत्थर दिल क्यों हो गये
जागो हे साई नाथ कहा सो गये हो तुम,
मेरा जीवन तेरे हवाले,
दर दर ठोकर खा के आया,
सिया राम तुम्हारे चरणों में यदि प्यार
दो चारों की तो बात ही क्या संसार उसी का
चले है बाला जीवन में झीका बजाये,
कुटियाँ से निकले राम की आहट पाये
जिस घर में रामायण की चर्चा होती रहती
उस घर में बजरंग बलि की किरपा होती रहती
बाबा थारो प्यार खाटू खींच लेयावे रे,
ग्यारस की ग्यारस दिल मेरो रुक नहीं
दुःख की नैया पार लगाओ एह मेरे बजरंग
मैं भी भंडारा करवाऊ बड़े मंगल को बजरंग
साई नाम साई नाम नाम साई नाम साई नाम,
जपले जपले जपले बंदे नाम आएगा काम काम,
ना ही राम के तीर का ना रावण की मुश् का,
सारा खेल तमाशा से इक बानर की पूंछ का,
जाने क्यों लोग यहाँ पर जमा होते है,
साडा गुफा वाले जोगी नाल प्यार ,
होर सानु की चाहिदा,
मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है
कृष्ण मेरा प्यारा, गोविन्द बड़ा
नागनिया बन के डस गई श्याम तेरी
तेरी मुरलियाँ तेरी बांसुरियां,
राधा जी के रंग में रंग गये देखो नन्द
जल में राधा थल में राधा राधा चारो और,
रख ले माँ बिन तनखाओ पाली नाथ नू रख ले
गौआँ तेरियां चारेया करा गा सेवा च
जोगी आया मोर उत्ते सझ धझ के,
कर लो दीदार ओहदे रज रज के,
मैं ढोल भजाउँ जोर जोर से,
नाच रहा मेरा श्याम,
सुनो श्याम क्यों तुम लगा ते हो काजल,
हमारी नजर बेअसर हो रही है,
हरी नाम बिन कौन तरे आओ भजन दिन रेन करे,
जपले हरी नाम नादान काहे इतना करे घुमान
भंग नु रगड़े लांदा नी गोरा डा लाडा,
ना कोई घोड़ी न कोई वाजा,
नि मैं देख्या घूम के जग सारा,
मेरे जोगी दा है रंग न्यारा,
मैं दीवानी हु बाबा तेरी,तेरे हाथो में
माता शेरवालीडिये तेरे चरना विच
तेरी मैं हो गई वाह भी वाह मैं सेवक तेरी
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है हमे तेरा ही सहारा
सोहना ते सुनखा बड़ा रूप साई दा,
भोला भाला सूंदर सवरूप साई दा,
खाटू की गलियां रहती सदा गुलज़ार है
इनमे लीले चढ़ घूमे लखदातार है
तेरा बागा रंग बिरंगा तेरे मुकुट के ऊपर
लगता है प्यारे प्यारे सांवरे
बाबा जी/पौनाहारी नु मनन वालियां दी
फड ले जोगी दा तू पल्ला हो जा खोटेयो खरी,
मिलना हमे तुमसे ये सोच के आए हैं,
खाली न लौटाना विश्वाश लाये है,
तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है,
याद तुमने मेरी भुलाई है,
हमने अपनो से चोट खाई है॥
कहंदे ने चन सितारे,
लखा तू पापी तारे,
मंदिरा विचो,
साड़ा जी नी जान नु करदा,
जदो वज्दा मन नु भावे जोगी दा चिमटा,
आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां,
सोहने से मुखड़े पे टिका लगा दियां,
तेरा प्यार नचोंदा है श्यामा मैं नचना
बेरंग दुनिया भी रंग भरी लगदी,
जदो भी आँख मेरी सैयां नाल लगदी,
मैं तो कुछ नहीं जानू काम काज ओ मेरे
मेरी बिरहा में कटती नि रात ओ मेरे
झूला झूले कन्हियाँ झूला झूले,
झूला झूले कानहुडु झूला झूले,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना
सोहने साई दाता रेहमते वालेया मेरी बाह
तेरे दर पे मैं शीश झुका लिया,मेरी बाह
सिया राम के नाम का हम सुमिरन करते है,
अंजनी पवन कुमार है वंधन करते है,
मस्ती की होवे बरसात सांवरिया तेरे
नाचेंगे आज साड़ी रात ओ श्याम तेरे
यहाँ राम की चर्चा होती आता बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
परदे में रहने दो पर्दा ना हटाओ
परदे में रहने दो पर्दा ना उठाओ
साई तेरी किरपा से हो काम पुरे तेरे
नाम जपे तेरा शाम सवेरे ज़िन्दी में
ये संतों का प्रेम नगर है, यहाँ संभल कर
ये प्यासों का प्रेम नगर है, यहाँ संभल
तेरे वाजो श्यामा साडा लगदा न जी वे,
तेरी ज्योत जगावन माँ आया शहर सारे दा
तेरे दर ते संगत है नचदी नच नच के धुना है
तोहि मोहि मोहि तोहि अंतर् कैसा अंतर्
कनक कटिक जल तरंग जैसा जल तरंग जैसा,
तूँ मेरा पिता तू है मेरा माता,
तू मेरा बंधू तू मेरा भराता,
भोले के चरणों में सब संकट कट ते है,
मेरे भोले भण्डारी खाली झोली भरते है
तेरी दया से हम गायेंगे,
माँ शारदे माँ शारदे माँ शारदे,
मेरी शेरावाली माँ इब लावे ना देरी
तेरे दर्शन करने को बेटी आई से तेरी
कबीर मेरा मुझ माहि किछु नही,
हो किछु है सो तेरा,
कैसी मुरलीया बजाई रे,
छलिया मनमोहन ,
Previous
131
132
133
134
135
136
(current)
137
138
139
140
141
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com