YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
साई के दरबार में जब गया मैं पहली वार था,
मेरे लिए वो दिन तो जैसे सबसे बड़ा
जग ने मुझको ठुकराया मैं श्याम शरण तेरी
सब कुछ दुनिया ने लुटा पतवार तुम्हे ही
तेरा दर जोगी स्वरगा तो सोहना तेरे दर
तेरी करा बंदगी नाथ सदा तेरे सोहनि??
जय राधा माधव कुञ्ज बिहारी,
जय गोपी जन बहलभ गिरवर धारी,
शिर्डी वाले साईं तेरी महिमा अप्रम पार,
तू नानक तू ही इशवर आल्ल्हा तु मेरा
एक बार माँ आजाओ फिर आके चली जाना,
हमे दर्श दिखा जाओ दिखला के चली जाना
याद तेरी सताये श्याम हर पल याद तू आये
राह निहारे मेरे नैना दर्श दिखा दे मेरे
देखा नजारा जो साई के दर का,
पहली दफा मैंने शिरडी नगर का,
ओ मेरे सांवरे, मिल गई छाव रे,
ख्वाब देखा जो पूरा, मेरा हो गया,
मैं मुरली बन जाती मनमोहन मुरली वाले की
दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम,
ऊचा दर तेरा है साई ऊचा तेरा नाम,
कामाख्या मैया तेरी शक्ति अपार,
तू है जगत जीवन आधार,
युगा तो विच जालंधर वसदी माँ सुन तरले
दुनिया दे ठुकाराया दी फड़ ली बाह सुन
तुझ में देखु राम कृष्ण को शिव तुझ में
ममता की मूरत मैं तुझपे वारि वारि जाऊ,
खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,
दिल मेरा श्याम का गुलाम होना चाहिये,
बाबा तेरे दर का इक फ़कीर हु मैं,
सुना है मैंने बाबा तेरे दर पे जो भी आये,
बाबा तेरे भगतो का तू ही है बस इक सहारा
तेरे ही भरोसे पे है जुड़ा परिवार
हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गए झुँझन
मेरी साई जी आ बैठे आ तेरे वेहड़े,
जे तू नजर मेहर पावे दुःख सुख च बदल जान
अरे मेरी सूद के आके जरा रे हनुमान राम
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से
गोबिंद नाम लेकर प्राण तन से निकले,
तेरा स्वरगा तो सोहना माये द्वारा
निराली तेरी शान दातिए
साई जी पधारो माहरे अंगना,
पधारो माहरे अंगना विराजो महारे अंगना,
तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करे
बजरंग बलि है सब से प्यारे राम के
मैं दिन रात सुमिरन करू,
तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है,
ये मैं जानता हु या तू जानता है
तू क्या जाने के जब दीवाना दुखी होता है,
तेरी तस्वीर से लिपट कर बहुत रोता है,
देवी माँ देवी माँ मेरी रख लई लाज,
इस दुनिया दे अंदर मेरा कोई नहीं तेरे
भगत तूने बहुत किया बहुत किया रघु कुल
याद तुम्हे रखे गा ये मेरा परिवार,
जय श्री राधे भलव श्याम ताश मिल खेलो
माँ दा बचैया दे वल देख चेहरा हसदा,
जदो नच्दे दीवाने बड़ा चंगा लगदा
साई तेरी शिरडी के कुछ अजब नजारे है,
बाबा तेरी शिरडी के कुछ अजब नजारे है,
मेरी हर सास में तुम बसे सँवारे धड़कनो
ये तेरी है दया ये तेरा है क्रम अपना
हे शिव शंकर परम मनोहर सुख बरसाने वाले,
दुःख टालते भव से तार ते शम्भू भोले
प्रथम पूज्य है सब देवो में,
जाने दुनिया सारी जय हो गणपति गज मुख
बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिये बोलो तो मर जाये
दिल में तुझे बिठाके कर लूंगी मैं बंद
पूजा करुँगी तेरी भक्ति करुँगी तेरी
तेरी किरपा दे नाल जोगियां मेरा चलदा एह
रोम रोम मेरा दतिया तेरा करदा शुकर
मुझे मिल गया मुझे मिल गया मुझे मिल गया
बंद किस्मत का ताला देखो खुल गया,
झूला, झूल रही मेरी मईया, संग में झूल रहे
झूल रहे हनुमान कि संग में, झूल रहे
तेरी यमुना दा मीठा मीठा पानी मटकिया भर
मटकिया भर लेन दे,मटकिया भर लेन दे
भोले तेरी किरपा बिन अधूरा हु मैं,
तू ही है मदारी जमूरा हु मैं,
पल भर ये खाव्ब बन के मेरे श्याम आ भी
तेरी याद है सताई इतना भी न रुलाओ,
नींद ना आये रे चैन न आये रे,
जीवन सारा बीता जाये श्याम ना आये रे,
दीवानो की ये टोली तेरे दर पे आ गई है,
साई तुम्हारी सूरत हर दिल को भा गई है,
निक्के जहे कन्हिया मेरे नु तुसी एवे
दसो दसो सईयो नी केह्डे वेले माखन
बाबा सारो संकट काट दे कर मोरछड़ी का
तू सब का लखदातार तेरी चाले से सरकार,
भगतो के मन को ये भरमा रही है,
मोरछड़ी श्याम की गज़ब ढा रही है,
मैं शिव खोड़ी में जावा शिव जी को मन से
शिव जी को मन से ध्यावा शिव के दर्शन
सँवारे हाथ थाम ले आजा,
ये मेरी नाव डगमगा ती है,
पडू होठो से मैं कलाम साई जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साई जी
होश संभाला जबसे मैं तेरा नाम पुकारूँ
रोज़ रुबाह उठकर पहले तेरी तस्वीर
मोहे राम जी से मिलवाये दो हनुमत बजरंगी
आया है खुशियों का मौसम सुहाना,
हुआ दिल दीवाना मेरा साई दीवाना,
एक दिन वो भोले भंडारी बनकर के ब्रिज
गोकुल में आ गए हैं ...........
हे राम का आज्ञाकारी हे शंकर का अवतारी
म्हारे सिर पे हाथ फिराओ मैं शरण पड्या
मेरे सतगुरु आ जाओ,
अखियाँ तरस रहियां आके दर्श दिखा जाओ,
मुझे अपना दीवाना बना दे कन्हियाँ तेरा
मुझे राधे राधे कहना सिखा दे कन्हिया
जोगी कपड़े रंगा लए मन क्यों नी रंगेया,
ते तेनु मन रंगने दा चा सीधा जोगी दे दर
साथ मिला है तेरा जब से,
सुदर गये हालत है,
Previous
129
130
131
132
133
134
(current)
135
136
137
138
139
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com