YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
बनवारी थारी मूरली पे नाचू मैं घूमर
सावरिया थारी मूरली पे नाचू मैं घूमर
मन धीर धरो, घबराओ नहीं,
भगवान मिलेंगे, कभी न कभी
शिव तो ठहरे सन्यासी, गौरां पछताओगी
भटकोगी वन वन में, घर नहीं पाओगी
फागुन का आया मेला दिलदार साँवरे,
इस बार भी बुलाना मेरे यार संवारे,
मेरे राम, दया के सागर हैं,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने
शेरावालिये माँ मेहरा वालीये ज्योति
आये है तेरे दरबार हे मइयाँ कुछ बोलो न,
मेरे साई मेरा रेहबर मेरे साई मेरा
मेरे साई मेरे सपने मेरे साई
कोई शोंक न था खेलने का हम को खतरों से,
पर क्या करे दिल खो गया,उन टेढ़ी नजरो
जब मन मेरा गबराये कोई राह नजर ना आये,
ये हाथ पकड़ कर मेरा मुझे मंजिल तक ले
दर दर भटक रहा हु तेरी दोस्ती के पीछे,
क्या सजा मिली है मुझको तेरी दोस्त के
तेरा एक दीवाना आया है खाटू वाले तेरी
ये जग से हार के आया है इक तेरा द्वारा
साई वे साई साडा मान रखना दुनिया दे विच
हर वेले कोल रह के कोल रखना मीठी साडी
मैंने माँगा था क्या मुझे क्या मिल गया,
साई तुम मिल गये तो खुदा मिल गया,
तेरे होते डूभ रही है कश्ती श्याम बचा
तुम मेरी झोली भरदो मुझपर एहसान करदो,
मेरे सरकार बाबा आया हु तुम्हारे दर पे,
साई तेरी चौकठ पे बन जाये बिगडे काम,
तेरी दया से सुबह होती तेरी दया से शाम
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी,
दर्शन दिखा दो बिगड़ी बना दो,
तेरी रेहमतो पे सदके मैं जाऊ मेरी
एहसानो के तले तो पाउ कुछ कह न पाउ मइयां,
साई तेरी शिरडी का जलवा है न्यारा,
तेरा रूप सूंदर जो जग में है प्यारा,
आज से मेरा ये जीवन तेरा हो गया,
तू हुआ मेरा मैं तेरा हो गया,
बाँके नाल अखिया ला बैठी,
हुन प्यार जताया नही जानदा,
सुबह को मेरी आंख खुले तो श्याम सामने आ
शाम को सोहने से पहले बस इक झलक दिख ला
दिल लूटने वाले सांवरिया,
तेरी मुरली भजे मेरी प्यालियाँ
बाबा खाटू श्याम हमारे तुम हो हारे के
तेरी जग में तो हॉवे जय जय कार है,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
मेरे श्याम धनि सा कोई नहीं,
रंगी चुनरिया लाल नाम तेरे श्याम पिया
बनके जोगन डोलूं मैं गली गली तेरी पिया
नैनो में तेरे क्या जादू सँवारे देखु जब
जादू भरी मुस्कान तुम्हारी है इस पे तो
मेरा तू ही है बस तू ही है,
बाबा मैनु छडियो न के तेरे बिना दिल
दिल ले गया जोगी दिल ले गया
सईंयों नी साडा दिल लै गया, लै गया चिमटे
राधे बनी तेरी दीवाना ओ मेरे कान्हा
कन्हियाँ आजा आजा अकेली छोड़ के न जा,
झण्डेवालिये मैं आया द्वारे तेरे काटो
तेरे चरना च ला लये ने डेरे काटो दुःख ??
नैनो में तेरे क्या जादू सँवारे देखु जब
जादू भरी मुस्कान तुम्हारी है इस पे तो
मेरी बस इक ख्वाइश है चाहे दुनिया बदल
के सिर मेरा हो दर तेरा हो बाबा हर दम
राम लला है जन्मे देखो दसरथ के अंगना,
कौशलया मियां मुस्काये हसे राम ललना,
सुन सँवारे सुन सरकार खुद से भी जयदा
तू मेरा आधार तू मेरा संसार खुद से भी
पैरा दे विच घुंगरू पा के दर ते नचदा आ,
चरना दे विच बह के माये दिल दा हाल
भोले चले भोले चले बम बम बम
श्याम रंगीला श्याम घोडा है नीला
घोड़े पे है बाबा की सवारिय,
सोहना माँ दाभवन सजाया भोली माँ नु घरे
किना करदे ओ प्यार माँ नु दसना पैना ऐ,
दो दिन में कोण सा तेरा झुंझुन भागे से,
सिंह पर चढ़ कर आजा कौन सा बाहड़ा लागे
जीवन में जब जब दुःख आये जब जब जी गबराता
मेरा साथी बन के कन्हियाँ मेरे दुःख
तेरा सज्या है दरबार माये हो रही जय जय
तेरी हो रही जय जय कार ते संगता खड़ियाँ
तूने दर पे बुला लिया ये कदर दानी है,
तूने अपना बना लिया मेहरबानी है,
मेरा बाबा श्याम सारे जग से निराला है
खाटू वाला श्याम
मिलता है मुकदर से ये दरबार देखिये,
आली जहा पे शिरडी की सरकार देखिये,
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर
मेरी माँ से मुझे मिला दे कुछ बाते माँ
सांवरा है तो मुमकिन हैं
मुझे चरणों से लगाले ऐ श्याम खाटू वाले
मुझे चरणों से लगाले............
मैं ता नचना श्यामा जी नाल तेरे के तू भी
मेरे कट दे चोरासी वाले गेडे के तू भी
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं
मेरी विनती सुनो एकबार ओ खाटू वाले,
मैं आया तेरे द्वार ओ खाटू वाले,
कृष्ण जी नच्दे राधा दे नाल श्याम जी
नच नच करदे बड़ी कमाल,
तेरी निर्मल पावन धार माँ करती सब का
जो आये शरण तू उसको पार लगा देना,
भक्तो के संग है दुष्टो के दंत है,
वीरो के वीर बजरंग बलि,
भारत माँ के चरण से नाता जोड़ लिया
भगवा रंग का चोला अब तो ओहड़ लिया मैंने,
फूंक दिया रे सोने की लंका,
दर के रूप विशाला जय हो जय अंजनी के लाला,
हर भारत वासी को भगवा लगने लगा प्यारा,
गूंज रहा बंगाल में जय श्री राम का नारा,
पवन वेग से है चाले है चलते लेके नाम का
मंगल को जन्मे मंगल ही करते मंगल मई
तुम्हे कसम है भगवा वालो चली अयोध्या
राम के दम पे सत्ता पाये भूल गये है राम
Previous
130
131
132
133
134
135
(current)
136
137
138
139
140
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com