YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
हाथ जोड़ कर करू ये विनती कर गुरु जी
सब दुनिया में मौज करे और सुखी वसे
मैं ता तकया भरोसा इक तेरे नाम दा,
पल्ला तेरे पीछे दिता छड़ मैं जहां दा,
हे मनमोहनियाँ लख दाता साहनु कदो
तेरा पीर निगाहें डेरा साहनु कदो
बेह जा कुली तू जंगल विच पा के,
जे जोगी दा नजारा देखना,
मेरा श्याम अपने दर पे
आखो से मई पिलाए
ना धन दौलत मांगू न मांगू राज खजाना,
अमृत धुट पीला गंगा माँ चरणों में तेरे
इक बालक शिरडी आया कई चमत्कार दिखलाया,
जिसे पूज रहे है दुनिया वो साई राम
आंगणो भर जा सी आंगणो भर जा सी,
बेटा पोटा माल खजाना बाबा किरपा कर जा
पीर लख दाता जी मेहर करो मैं दर तेरे ते
मेरे गुण अवगुण न देखो जी मैं जग दी बहुत
हे री माई मेरा खाटू वाला राखे सबकी लाज,
वैर करे न कभी किसी से बिगड़े बनाये काम,
बालाजी यो होया रोग पुराना हो,
मेहंदीपुर ने छोड़ दियां आज सोनीपत
तेरे अन्द्रो मैल न जावे नहोन्दा फिरे
सच्चे दिलो न तू बाबे तू ध्यावे नहोन्दा
गा के मनाऊ या नच के मनाऊ,
बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ,
बैठे माँ ऊंचे सिंगसन कइया चुनड़ी ओडवा
चुनरी ओडन आजा दादी भक्ता बीच भुलावा
जब कोई नहीं आता तब आता यही है,
माझी बन नइयाँ पार लगाता यही है,
कहन्दे तनु पौणाहारी कहन्दे तनु दुधा
करके तू मोर सवारी आजा हुन पौणाहारी,
चलो कुम्भ करे संगम स्नान,
ये है जग मे महान,
राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना,
आकर के फिर नहीं जाना मुझे दर्श दिखाना,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा,
राम दुलारा माता अंजनी का लाला,
आवा गे गुफा दे उते सदे जदो योगियां तू ,
भगता दी तेरे हाथ डोर बाबा जी,
साई अपनी शिरडी में इक कोना मुझको देदे,
दुनिया के दुःख हरता है अब मेरा दुःख भी
साई की धुन मुझे साई की धुन है,
बाबा पसंद मुझे बाबा पसंद है,
कुंभ का मेला आया रे भक्तो कुंभ का मेला
प्राग राज की धरती पर है कुंभ का मेला
चली रे चली रे चली चावड़ी की और चली साई
बोलो जय जय साई नाथ की,
देना हो तो दे दे बाबा क्यों ज्यादा
ना देना तो साफ़ नाट क्यों लख दातार
मेरी नईया में लक्ष्मण राम,
नदियां धीरे बहो,
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे,
किस नाम से तुम्हे हम पुकारे,
जोगी मेरा जोगी मेरा जोगी मेरा
अर्शो आ के कलयुग दे विच बह गया लाके
पानी से दीप जला कर साई किया रे शिरडी
खोले ते किस्मत का ताला साई शिरडी वाला,
साडा पीरा ने चल्या कारोबार भगतो,
ओह्दी रेहमत ने साहनु दिता तार भगतो,
मेहंदीपुर और सालासर में रुका
कसम से जादू सा कर गया मैं फैन सु राम
जेहड़े माँ नाल करदे प्यार भंगड़ा पावन
नच नच के चावा नाल ख़ुशी मनावन गये,
मारन वाले से ज्यादा वो बड़ा बचाने
उस दुश्मन क्या मारेगा जिसका भगवन
इक हाथ तिरशूल विराजे इक हाथ में डमरू
गल सर्पो की माला सोहे जटा में गंगा
मेरे साई का कर्म जो पत्थर पे है लकीर,
शिरडी में जो भी आये बने बिगड़ी तकदीर,
मस्त बना दे सांवरिया नाच नचादे
तू आजा शयाम के दर पे भाग जगा दे
साई तेरे लाल दम मस्तकलन्दर,
झूमे सारे आज बन मस्तकलन्दर,
पौणाहारी जड़ो दा दयाल हो गया,
कंगाल सी मैं लोको माला माल हो गया,
आजा मेरे कन्हैया बिन माझी के सहारे,
डुभे गी मेरी नैया आजा मेरे कन्हैया,
मेरिया सब मजबूरियां साई जान दे ने,
क्यों हले तक भी दूरियां साई जान दे ने,
हे दुःख हारी दीं दयाल दिन दिन समय बदल
आके देख तो हाल मुरली वाले नन्द लाल,
बाबा जी दया करना के तेरी मेरी तोड़ निभ
तेरे बच्चियां न भूल के भी कदे अभिमान
आसा भंग दा घोटा लगाना हो मेरे भोलिया,
हो मेरे धुड़ुआ,
तम्बू में न रहो मेरे राम जी मेरे घर आ
जो रुखा सूखा दिया आप ने भोग लगाओ,
पिया जी मने ले चल मेहंदीपुर बालाजी के
दर्शन पावगे पिया जी हम तर जावगे,
श्याम भजो पश देख भजो,
तेरा बिगड़ा काम बनावे गो,
चंगे कर्म कमावा छोटे वड़े ताहि चाहवा,
महल दूसरे दा देख कुली अपनी न टावा,
मेरे मलका मेरे प्यारेया हाथ जोड़ के
दासा दी मन अरदासा कर पूरियां सब दियां
बाला जी क्यों बाँध लिए पाया में घुंगरू
श्री राम को मनाऊ सु मैं छोड़ के सारे
श्याम तेरे भजनो में,मस्ती की खजाना है
बस उसको ही मिलता हे,जो तेरा दीवाना है
पाके घुंगरू पैरा दे विच नचना नि मैं,
दाती दे दरबार ते,
नहीं ये हो नहीं सकता,ये बेडा दुब
मेरे डूबने से पहले,मेरा श्याम
अर्जी कर दी सांवरिया इ पर छाप लगा दयो
छाप लगादो छाप लगादो छाप लगा दयो जी,
माँ दर्शन का फल ना मिलता कोनया भैरव
बाला जी बजरंग बलि मिले कदे न रघुनाथ
मेरे सिर पर सदा ही तेरा हाथ रहे,
मेरे जोगी तू हमेशा मेरे साथ रहे,
जो बोले जय जय कार बाबा सुनेगें पुकार,
संकट कितना मोटा सोटे से देवे मार,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा हे न्यारी,
औखे पेंडे ते कठिन चडाइया,
सब कट जांदे जिहना गुरा नाल लाइयाँ
सुना है मेरे सांवरे तू हारे का है
दुनिया ने है ठुकराया सबने मुझको
बच्चे मन के सच्चे सारी जग के आँख के
ये वो नन्हे फूल हैं जो भगवान को लगते
Previous
165
166
167
168
169
170
(current)
171
172
173
174
175
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com