YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जब तलक जान है जा दम में है दम,
सँवारे दर ना तेरा छोड़े गे हम,
कब आओगे कब आओगे कब आओगे.
आबरू जब लूट जायेगी क्या तब आओगे,
गेहरा है भव सागर तो भक्तो न डरिये,
सांवरे का नाम लेके पार उतरिये,
प्रेम की डोर जबसे बन्धी आप से,
दिल हुआ है दीवाना मेरा सँवारे,
आखे खोलू या बंद करू दिखता है कन्हियाँ
मेरे दिल ने तडप कर कह डाला ई लव यू
मेरे श्याम का मुखड़ा, लागे चाँद का
नजर ना लगें, मेरे श्याम को कही
दर्श दिखा दर्श दिखा इक वार सँवारे दर्श
राधे कब तुम किरपा करोगी ऊंचे बरसाने
जय भारत जय भारत जय भारत,
अपने दिल में राम दिखाये सीना चीर के,
अजब अनोखे काम है मेरे हनुमत वीर के,
तेरी भोली भाली शान देख हो गया कुर्बान
क्या मोर छड़ी जादू सा कर गी सारे जहां
बैठे सज धज के बाबा और मंद मंद मुसकाएँ,
आओ नज़र उतारें बाबा की, भक्तों की नज़र
मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कही छूट जाए न दामन तुम्हारा,
राधा के संग हो शादी मेरी,
मेरे बाबा को इतना बतलाना,
जय गुफा वाले नाथ दी मैं बोल के,
पाइया जोगी तो मुरादा दिल खोल के,
कदी आजा कदी आजा,
कदी साड़ी गली विच आ ओ बंसी वलडया,,
पावन है मरघट वाले का धाम मन में वसे
मन में वसे जिनके सिया राम उनके चरणों
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता,
मैं प्यार तेरे नाल पा लिया
हुन आजा हारावालेया
जय जय हो हनुमान जय हो तेरी हनुमान,
हे मेहंदीपुर बाला जी तेरी जग में ऊँची
मेरा कन्हैया उस पार है, यमुना में डूबी
झंडिया दा झंडिया दा रंग लाल मैया जी
डमरू बजाये अंग भस्म रमाये और ,
ध्यान लगाये किसका न जाने वो डमरू वाला,
आया महा कुंभ मेला आया महा कुंभ मेला,
साधू और सनयाईयो का यहाँ लगता रेला,
इक हाथ में मोती है एक हाथ मेरा खाली है,
ये बंदा तेरा सवाली है,
॥ दोहा ॥
आयी आज जागे वाली रात आज भगतो,
आइया संगता भी दुरो दर जल सी,
मैं ते जोगी दे मंदिरा नु जाना जोगी ने
जाके गुफा ते दीदार ओहदा पाना जोगी ने
अपनी जन्नत को खुदा के लिए दोज़क न बना,
अपने माँ बाप का तू दिल ना दुखा दिल ना
बैठी मारदी कन्दा ते लकीरा
वे आजा आजा बंसरी वालेया
नी मैं आपे प्रीता ला लाईया सावरे दे
प्रीत लानी बड़ी सोखी है सावरे दे नाल
संगता चम्बे दी ढ़ालियाँ मेरे सतगुरु
फूल गुलाब दे जी फूल गुलाब दे,
लगियाँ प्रेम दिया अखियां नहीं माँ नाल
नाल पौणाहारी दे नाल दूधाधारी दे,
साईं ने दरबार लगाया दर्शन तो कर लें दे,
मेनू नाच लेंदे मेनू नच लेंदे,
झूम झूम के नाचे रे हनुमान जी,
देखो माँ अंजनी दा लाला होया भगति विच
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली,
अपने भक्तो की बाबा करे रखवाली,
जय जय महाकालिये कालिये खप्पर वालिये,
आजा माँ आजा माँ इक बार मेरे घर आ जा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया तेरी ज्योत
हिचकी पे हिचकी आने लगी,
आ जाओ कान्हा आ जाओ कान्हा,
नाचूँ ओढ़ चुनरिया लाल के मैया जी दयाल
माँ ने कर दियां मालामाल अरे रे अरे मैं
बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया,
बैठा खोल खजाना मेरा बाबा,
पोणाहारीया डोरां तेरे उते सूटीया,
दुधारियाँ मौजा बढ़िया मैं लुटियाँ,
तेरी बंसी के बोल अनमोल.
किस का है कान्हा तू बोल,
राधे राधे नाम रटो रे क्यों न राधे नाम
पल पल ज़िंदगानी रोज घटे तेरी ये
हम सब है कट पुतली तेरे हाथो में है डोर,
नचाले कान्हा जैसे नाचे है मन में मोर,
खाटू वाले तेरे रहते झर झर बरसे नैना,
इतना बता दे ये दुःख मुझको कब तक और है
आये है शरण श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे श्याम सांवरे,
आज सोमवार मैं आया तेरे द्वार,
सुनले मेरी सुनले मेरी सुनले मेरी
मोरा ते चढ़ के आया मेरा नाथ मोरा ते,
भगता नु तारण ,संगता नु तारण, बच्चेया नु
लमबीया उडारा ला मेरे बाबा लमबीया
मोर सवारी आ मेरे बाबा मोर सवारी आ ,
बाबा जी तेरे नाम दी इक माला लवा परो,
दिल विच रख लवा साम्ब के एह जो मैले कदे न
आरती बाल कृष्ण की कीजै,
अपनो जन्म सफल कर लीजै,
ओ कान्हा ओ कृष्णा,
खो गए तुम न जाने कहा,
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
और इसकी बात तो भगवान से भी टाली नहीं
बकशदे अपनी शरण फर्याद है फर्याद है,
सिद्ध जोगी पौणाहारी तेरी याद सताती है,
माता रतनो तेरी तुझको तुझे घर पे भुलाती
होक हवाले श्याम रिजाले,
श्याम की किरपा पायेगा,
अपना भी कोई है दुनिया में मुझको भी
इक बार जो तू बेटा कह के मुझको आवाज लगाए
इक तू हॉवे इक मैं होवा,
कदे साहनु भी तू दर्श दिखा माता,
जय बोलो जय बोलो साई नाथ की मेरे बाबा की
साई चरणों में लो हमे दर्शन दो हम
Previous
168
169
170
171
172
173
(current)
174
175
176
177
178
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com