YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
लाल चुनरिया ओड के मियाँ मेरे घर में अई,
मेरे घर में आके मियाँ ने किरपा बरसाई,
ओढ़ के लाल चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे
दर पे आऊ हर साल,
आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी
ज्योत मैया जी की पावन जलाऊंगी
तुम बसी हो कण कण अन्दर माँ
तुम बसी हो कण कण अन्दर माँ
तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे,
पूरे होंगे सवाल तेरे सारे
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
जय सरस्वती माता,
जय जय सरस्वती माता।
जा टूट भरम के ताले तू पूंजी ला गुरु
जा टूट भरम के ताले तू पूंजी ला गुरु
सारे गाव से दूध मंगाकर पिंडी को नेहला
भोले को नेहला दो मेरे शंकर को नेहला दो,
मेरी जफ़ा पे भी मुस्कुराते है,
और वफ़ा पे भी मुस्कुराते है ।
तेरे शरण आए, देखो हे अम्बे माता, ओ माता
तेरे शरण आए, देखो हे अम्बे माता
मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता
बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे,
नज़र ना लग जाए, ओये ओये ओये ।
रंग हैं, उमंग हैं, तरंग हैं, आनंद हैं,
क्योंकि मेरे संग संग हैं नाकोड़ा
मैया तेरी चरणों की गर धूल जो मिल लाये,
सच कहता हो मइया तक़दीर बदल जाये,
सरस किशोरी व्यास की शोरी, रती रस भोरी,
कीजिये किरपा की कोर,श्री राधे
सावरिया सावरिया सावरिया सावरिया
तेने कहा लगाई इतनी देर अरे ओ सावरिया,
प्रेम नाल खोला तेरा डट वे हरी नाम दिया
पी जावा तैनू डटा डट वे हरी नाम दिया
श्यामा होली खेलन अईया तेरिया सालिया
तेरियां सालिया वे कर्मा वालिया वे,
जे मैं हुंडी मिट्टी दी मटकी रंग मेनू
माखन बनके श्याम मेरे ली मूल मेरा पे
प्रेमियों प्रेम से बोलो जय राधे श्री
जय राधे श्री राधे,
दया करो मेरे श्याम किरपा करो मेरे
थक से गए है अब तो श्याम मेरे पाओ रे,
मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का ।
दो नैना सरकार के, कटीले हैं कटार से ॥
नित खैर मांगा सोहनीय मै तेरी दुआ न कोई
तेरे पैरा च आखिर हो मेरी,
तेरा मेरा साथ कदे टूटे ना वे सोहनिया,
सारा जग रूस जावे तू न रुसी सोहनिया,
राधा कट दी है गलिआं दे मोड़ आज मेरे
श्याम ने आना घनश्याम ने आना
मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ
ब्रज की लता पता में मै राधे राधे गाऊं
प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
चार दिन जिंदगी के, गुजर जायेंगे
हरी नाम का प्याला
और हरे कृष्ण की हाला
आज ख़ुशी है भारी,
श्याम जन्मा री
मोहन बस गयो मेरे मन में,
लोक लाज कुलखानी छुट गई,
हम दुनिया लुटाये बैठे है,
क्या जाने कोई दर्द है दिल,
तेरी छाया में, तेरे चरणो में
मगन हो बैंठू तेरे भक्तो में
जय हो गणपती, जय हो गणपती
पूजे तुम्हे देवता सभी
झीनी झीनी बीनी चदरिया
झीनी झीनी बीनी चदरिया
राम बिनु तन को ताप न जाई
राम बिनु तन को ताप न जाई
देते है भक्तो को भक्ति का मेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा
तूने रात गँवायी सोय के,
दिवस गँवाया खाय के।
जय हो,
मेरी मैया की जय हो
ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
ये मंत्र णमोकारा, हैं जी इतना प्यारा,
ये मंत्र णमोकारा, हैं जी इतना प्यारा,
आजा भगता ओ गड्डी शाहतालिया चली आ,
भगत प्यारिया नु जोगी चिठ्ठी खली आ,
जागो हे महा काल, जागो जीवन आधार,
भसम करो पापी के पाप को,
सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप
कौन है, जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की
ईतनो बड़ो म्हारो भाग्य है
म्हारा बाबा था सो देव मिल्या म्हान
जब जब प्रेमी कही पे कोई रोता है,
आँख के आसु चरण को धोता है,
साज़ धज कर बेठी मॉ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
चोख पुरावो,
माटी रंगावो,
गौमाता की ख़ातिर हम प्राण गवा देगे
रिशियो की धरोहर को मिटने ना हम देगे
बनी गुट उते मोली है,
पहला दरस भगतो माता कोल खोलनी है,
साईं मेरा भोला कितना प्यारा भोला ॥
रब का नजरा है साईं बड़ा प्यारा है,
तेरा प्यार बड़ा ऊँचा साड़ी प्रीत
तुसा प्यार बड़ा दिता असा कदर न जानी है,
है सबसे शोभा न्यारी रमन बिहारी की,
जाऊ बार बार बलिहारी मेरे रमण बिहारी
शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम
प्रीत की रीत को ना समझे, हाए वो प्रीत
जिस दिल ने चोट ना खाई हो, वो नीर बहाना
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे दवार,
यहाँ से जो मैं हारा तो कहा जाऊंगा मैं
जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा,
सुबह शाम बोल बंदे कृष्णा कृष्णा
झंडेवाली मैया मेरी सबदि बिगड़ी
शारदा नाल जो दर ते आवे ओहनू दर्श
Previous
15
16
17
18
19
20
(current)
21
22
23
24
25
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com