YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
चल पड़ा शिव का पुजारी शिव को मनाने के
हाथ में गंगा जल गडवा शिव को चड़ने के
सुन ले रे भोले ये बात हमारी, भोले भंग
भोले भंग पियोगे या दम लगाओगे, भोले भंग
घर का नौकर बाहर का बाबू माजे तवा परात,
घंटा चार का बजता है बीवी मुझे जगाती है
मैया रानी तेरे भवन में, मैंने बोया
सबने बोया बेला चमेला, मैया रानी तेरे
मन तेरा मंदिर, आखेँ दिया बाती,
होठों की है थालीयाँ, बोल फुल पाती
देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल,
कृष्ण के दर पे यह विशवास ले के आया हूँ ।
आए नवरातों के तयौहार-मैया तेरी जय होवे
जय होवे तेरी जय होवे-
हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो।
मन के द्वारे खोल के दे दो अपने मो का दान
कल की माया कौन जाने कब निकले ये प्राण
राम नाम जपते रहो, जब तक घाट घाट में राम
राम भाजो, राम रातो, राम साधो राम राम
राम के नाम भरोसे चलना, जीवन के हर पाठ
राम नाम को बना सारथि, काया के इस रात पर,
कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
राम का सुमिरन बड़ा सुखदायी,
जुग के पालक हाइन रघुराई,
छाई काली घटाएं तो क्या, उसकी छत्री के
आगे आगे वो चलता मेरे, भैरु बाबा के पीछे
मेरे मन में बस
चाहे सुबह हो
मै अरज करू गुरा थाने चरणा में राखो
हेलो प्रकट सुनो चाहे छाणे, मारी लाज
महिम्नः पारं ते परमविदुषो यद्यसदृशी
स्तुतिर्ब्रह्मादीनामपि
सच्ची है तेरी भक्ति, हर भक्त बताता है ।
रोता हुआ आता है, हंसता हुआ जाता है ॥
मेरा शाम नंदलाल है जग से निराला ।।
जग से निराला ,सारे जग से निराला ।।
खम्मा खम्मा हो रामा रूनिचे रा धनिया,
थाने तो ध्यावे आखो मारवाड हो, आखो
कौन सी ने मार डियो रे टोना
मेरो मचलो श्याम सलोना
बरी देर भाई नंदलाला,
तेरी रह टके ब्रिज्बला,
जरा तारों से तारे मिलाके तो देख,
ज़रा मोहन को दिल से बुला के तो देख,
आज दूल्हा बने है नंदलाल, की जोड़ी का
की जोड़ी का जवाब नही की जोड़ी का जवाब
दरस दिखा दो ना, ओ बाबा मुझको दरस दिखा दो
मैं आया तेरी शरण में श्याम, मुझे अपना
तांसु बिनारती करा हा बारंबार,
सुनो जी सरकार, ख़ातु का राजा मेहेर करो,
चाहे फाँसी लगे या लगे हथकड़ी,
मेरे बांके बिहारी से अंखिया लदी,
आज ग्यारस की रात और तेरे दरबार ,
आजो श्याम कब से खडा हु दरबार ,
बाबा मेरे साईं बाबा जो तुझ से मिला है
बाबा मेरे साईं बाबा जोह तुझ से मिला है
दर्शन तब दूंगी कि पहले बोल मेरा जयकारा
मैया के द्वारे एक अँधा पुकारे
जी भरके तुझको देखा लेकिन खिला न पाई ।
आँचल से दूध टपके २ मैं लेकिन पिला न
हमारा प्रेम पुराना है हम तो श्याम से
श्याम से मिलने आये हम श्याम से मिलने
है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे ।
मेरे परिवार का तू है रखवाला
तूने ही संभाला है, तूने ही संभाला
बहुत काम आए प्रभु का भजन -॥,
सुबह शाम किया करो गुरु को नमन,
द्वापर मे जनम जो पाय लेंती कान्हा तेरे
कान्हा तेरे आगे - कान्हा तेरे आगे
सीता-राम वंदना, राधे श्याम वंदना
अंजनी के लाल को तो बार बार वंदना
सावरे मैं तेरी हो गयी मुरलीवाले तेरी
तेरे सपने में तेरी हस्ती में तेरी
प्यारा वृंदावन धाम, तू लेले श्री राधा
जैसे तू आया था, वैसे ही जाएगा,
गाँव सुआप में जन्म लूयो हैं थे ॥
साठीका परन्या जी,
है कोई संत राम अनुरागी। जाकी सुरत साहब
अरस परश पिवके रंग राती, होय रही
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
दुर्योदन की मेवा तयादी,
छाप तिलक सब च्चीनी रे, मो से नैना मिलाई
नैना मिलाई के, मो से साना मिलाई के,
अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै
जय जय भैरवनाथ, हर तुफां का तु किनारा
जय जय भैरवनाथ, जय जय भैरवनाथ,
रमक झमक कर आवो गजानन।
रमक-झमक कर आवो गजानन॥
देवां जोगीआ तेरा रोट ऐतवार नू,
खाली ना मोड़ी आज,गुफा तो सेवादार नु,
लगीया रोनका बड़ीआ माँ तेरे मंदिरा ते,
ओ मंदिरा ते माँ मंदिरा ते माँ मंदिरा
जोगी शाह्तालियाँ छड के आ गया,
रत्नों माँ लभ्दी फिरे,
साड़े बाबा जी नु भगतो,एक मोर उड़ा के ले
गोरख दे हाथ नु आया भगतो,सारे ही रोला पे
बोल वे कालिया कावा,मेरे जोगी ने कद औना,
जोगी ने कद औना,मेरे बालक ने कद औना,
गल कीती बहुत कवली नी,मैं रो रो हो गई झली
भालिया लोका मैं देवा होका,जी कोई गल
कभी कभी भगवान् को भी भक्तों से काम
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव
अपने दिल का हाल सुनावन आया हा
म्हें तो म्हारा श्याम ने रिझावन आया
दुखा दिया मारिया मुसीबता दिया
दुःख कटे जानगे कलेश मूक जानगे,पे जा त
सुबह सुबह तू नीसीदिन जया कर, शिव के
सुबह सुबह तू उठ कर नीसीदिन शिव के
मियाँ जी, बडिया रोनका लाइया,नी आज तेरे
बले जी आज तेरे भगता ने,छावा जी आज तेरे
हल्दी घाटी में समर लड़यो,
वो चेतक रो असवार कठे?
मई तो वृंदावन को जाो सखी मेरे नैना लगे
मेरे नैना लगे बिहारी से, मेरे नैना लगे
ज़रा छलके ज़रा छलके वृदावन देखो
ज़रा हटके ज़रा हटके ज़माने से देखो
Previous
17
18
19
20
21
22
(current)
23
24
25
26
27
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com