YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
कोई कमी न्ही है दर्र मैया के जाके देख,
देगी तुझे दर्शन मैया तू सिर को झुका के
दर तेरे आज लागिया रोनका
बरस रहा है रंग श्यामा वे मांग पूरी
श्याम मेरे आये सखी सपने में
ख़ुशी से ओये ओये
यह दुनिया पागल खाना है
यहाँ पागल आते जाते है
देखा अजब नज़ारा दरबार में कन्हिया,
दुनिया हुई दीवानी तेरे प्यार में
माँ अंजनी के लाल,थोडा ध्यान दीजिये,
दे ध्यान दीनन दास का कल्याण कीजिये,
तुम आशा विश्वास हमारे ।
तुम धरती आकाश हमारे ॥
हरा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है,
श्याम तेरी किरपा ये परिवार चलता है
घर घडी हर पल तू मेरे साथ रहता है,
यह बाल घुंघराले नैना काले काले,
नज़र सावरे लग ना जाए कही,
.
गणेश आया रिद्धि सिद्धि ल्याया, भरया
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगले,
क्यूँ घबराऔ मे, क्यूँ घबराऔ मे, मेरा तो
मेरी यह जीवन गाड़ी, मेरी यह जीवन गाड़ी,
अष्टमी के दिन इन आँखों से, उड़ गयी
नवमी के दिन सुबह सुबह मेरे आँख से टपका
दादा, मेरे दादा, मेरे दादा, दादा,
तुमसे जन्मो का हैं मेरा ये नाता..
हो रही जय जयकार, श्याम तेरे मंदिर में
श्याम तेरे मंदिर में, श्याम तेरे मंदिर
गोवर्धन गिरधारी, के अब तो आ जाओ रे ।
हे मोहन मुरारी, के अब तो आ जाओ रे ॥
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा
हो सकदा माँ आउंदी होवे,
भगता नु गल लाउंदी होवे,
जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो मौज उडाता है,
राम मिलन दिया तैयारिया सौ सौ
खट्टे मीठे बैरा दिया भर लिया पिटारिया,
श्यामा तेरी आ मैं तेरी होके रहना
दुनिया तो की लेना
पागल नज़रे दिल दीवाना लगता है,
क्यों लग लग का प्यार दीवाना लगता है,
हे मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुमको दिल
गम पहले से ही कम तो न थए एक और मुसीबत ले
मेरे चंचल कपलकिशोर प्यारे आजाओ माखन
प्यारे आजाओ माखन चोर ,
श्री राधा मोहन श्याम शोभन, अंग पट
जयति जय जय, जयति जय जय, जयति श्री राधा
काशी वाले देवघर वाले, भोले डमरू धारी,
खेल तेरे हैं निराले शिव शंकर
कोई घनश्याम सा नही देखा,
जोभी देखा वो बे बफा देखा,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
बरसाने मे दोल, के मुख से राधे राधे बोल,
आयेगा आयेगा लीले चढ़ मेरा सावरा
मेरा दयालु है वो बड़ा किरपालु है,
क्या खूब सजते हो जब कीर्तन होता है,
बंरे से लगते हो जब कीर्तन होता है,
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे,
पाव में पजनिया बाजे शम शम करती डोले रे,
सारे जहां के मालिक तेरा असरा है,
राजी है हम है जिसमे तेरी रजा है,
किस्मत हमारी बदलने लगी है,
किरपा तुम्हरी बरस ने लगी है,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा आना
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा
कृष्णा कृष्णा, बोलो कृष्णा, राधे राधे
मोह माया के तोड़ के ताले, इसी नाम से
तेरे दर आये लेके खुशियां हज़ार,
आशाये मन में जगी बेशुमार,
जय बोलो माँ की सुन्दर सजा के इक झांकी,
नवारते में घर हमारे माँ को आना है,
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख
गणपति नाम को,
अर्थ सहित पहचान।
घर मेरे अंबे लगा जाओ फेरा,
जी भर के दर्शन करूँगी मई तेरा,
जब छोड़ चलू इस दुनिया को, होंठो पे नाम
चाहे स्वर्ग मिले या नरक मिले, हृद्या
चॉक पूरौऊ घर कलश धराउ,
और दीप जलाओ मेरी सुन अंबा,
पलके ही पलके हम बिछाएंगे, जिस दिन मेरे
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे, जिस दिन मेरे
मैं मनावा तेरा लाडला गणेश,
मैं मनावा मैं मनावा मैं मनावा तेरा
गणपति बाप्पा मौर्य ,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
कहना कहना आन पड़ी मैं तेरे द्वार ।
मुझे चाकर समझ निहार ॥
श्यामा श्याम सलोनी सूरत पे सिंगार
सिंगार बसंती है गले का हार बसंती है,
भक्ता के कष्ट मिटा ज्याइए-॥
म्हारे गाम म गेड़ा बाबा ला ज्याइए।
मोहे सब घट श्याम ही दीखे,
सब घट श्याम ही दीखे,
आओ आओ यशोदा के लाल
आज मोहे दरशन से कर दो निहाल .
भज मन मेरे राम नाम तू , गुरु आज्ञा सिर
नाम सुनौका बैठ मुसाफिर जा भवसागर पार
खाटू वाले श्याम धनी,
तेरे दर्शन करना चाहूँसु,
तेरी नाह चराऊ गैया री मैया यसोदा री-॥
में दिन निकरे को जाऊ सबरे वन में गूम
नाम बिन भाव करन नहिं छूटै।
साध-संग और राम-भजन बिनु, काल निरन्तर
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे
आदि शक्ति माँ भवानी अम्बे दुर्गा
कितने नाम हैं तेरे मैया तेरे दर्शन की
जयति जय गायत्री माता तुम हो वेद
सारे जगत में प्रकाश ज्ञान का तुमने ही
पकड़लो हाथ जगदम्बे नहीं तो डूब जाउंगी
तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा, मैं अपनी जान
नन्द बाबाजी को छैया,
वाको नाम है कन्हैया,
Previous
16
17
18
19
20
21
(current)
22
23
24
25
26
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com