YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मेरे श्याम सँवारे इक बार आजा रे,
आओ मेरे श्याम प्यारे तेरे दर हम
तेरे घर आने से काम शुभ हो हमारे,
जोगियां जोगियां रे हे मेरे जोगिया,
यु न बड़ा दूरिया,भक्ता के तू नजदीकियां
सुनले बजरंग तू मेरी मेरे ते बांध ले
बाबा तू प्यारे लागे से तू सबका सहारा
अपने नाम की ज्योत जगा दे जो कभी मन से
जिस हाल से माँ मैं गुजरू,बस भरोसा माँ
मेरी बिगड़ी बना दे हो ऐ जगदम्बे रानी,
तेरा जगराता करवाऊगी हे जगदम्बे रानी,
भगे शेर दी सवारी तेरी शेर दी सवारी
साहनु लगदी है जान तो प्यारी मैया जी
तेरे दरबार की मईया दिवानी दुनिया सारी
या जगमग ज्योत तेरी जलती मैया घनी लागे
तेरा बेटा तुझे पुकारे जरा दर्श दिखा
राह में कभ से खड़ा हु मेरी बिगड़ी बना
भगता को भरी मेला भगता को भरी,
जन्म दिन श्याम धनी को आयो मेला लागे
एहसान तेरे इतने कैसे मैं चुकाऊ गा,
क्या क्या किया है तुमने कैसे मैं
शिव शंकर का जाप कर तू मुकती पायेगा,
नाम ले तू शिव का तू भव तर जायेगा,
तेरे जैसी कोई सरकार नही,
तेरे दर जैसा दरबार नही,
शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना,
हर पल करू मैं तेरा शुकराना,
गुरु देव तुम्हारे चरणों में बैकुंठ का
अब तो तेरे ही रूप बस प्रभु का एहसास लगे
अंधियारे में भटक रहा था मेरा सारा
जब से गुरु के चरणों में मैंने किया है
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है,
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम ही आते है,
जे श्यामा तू मेरी तोर वेखनी,
पीछे पीछे यमुना दे आंदा या मेरे नैना
मैली चादर ओड के कैसे द्वार तुम्हारे
हे पावन परमेशवर मेरे मन मन ही मन
कर्मो का फल तुझे बोगना पड़े गा,
लेकिन प्रभु की शक्ति कुछ दर्द कम
दिल में वसी तस्वीर तेरी तूने लिखी
भूल के भूल को तुमने गुरु प्रभु चरणों
राधा रानी के चरनो में रह लेंगे हम
जैसे रखेगी वैसे ही रह लेंगे हम
बिलकुल सीधा बिलकुल सच्चा बिलकुल सरल
गुरु नाम का मंत्र जो पढ़ता कभी कष्ट न
धन्य तुम्हरा गुरुदेव जी मुझपर जो
मेरी ऊँगली पकड़ कर तूने मुझको भव से
जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का नाचो
मोर विमाके प्यारे ललन का लाड लड़ाओ रे
चाहा था मैंने रोकना लेकिन चाह कर भी न
आँख से आंसू छलक गए थे जब तेरा एहसास हुआ,
मन ढ़ग मग डोले मैं कैसे भजन करू गा,
मन में विश्वाश न होगा मैं कैसे नमन करू
बड़ा सुख मिलता है मैया जी,
दरबार तुम्हारे आने से,
जय अम्बे जय अम्बे बोल मेरी दाती की
पल्ला भवन का खोल करू दर्शन मैं अनमोल,
है जनम दिन सँवारे का दिल वधाई दे रहा,
मालिक म्हारो सांवरिया बन गयो मैं तो
चाकरियो मैं चाकरियो ओ बाबा सांवरियो
आओ आ जाओ भोले नाथ,
तेरे ख्यालो में खोया रहु मैं जागु दिन
मेला कार्तिक का आया,
मैं बाबा घनी दूर से आया,
तेरे कारन मैं साईं जोगन बनी,
इतंजार के आने के आये नही,
केकरा खातिर ऐ भउजी करेला बतीया,
केकरा खातीर दे बेलू अर घी या न.....
चिट्ठी पढके मुझ दुखिया की म्हारे घर
लगा हुआ दरबार तुम्हारा दर्श दिखाये
तुमने चरणों से लगाया, ओर क्या चाहिए ॥
मेरा हर गम मिटाया, ओर क्या चाहिए ॥
श्री भागवत भगवान की है आरती,
पापियों को पाप से है तारती,
मुझे श्याम तेरी शरण चाहिए,
मुझे एक पल न भुलाना प्रभु मैं तेरा
आया जन्मदिन श्याम तुम्हारा,
भक्त कहे हरषु हैप्पी बढ़े टू यू,
मंगना वि नहीं आउंदा मैनु फिर भी तू
मैं कोझी कमली दे पल्ले मुहो माँगियां
इक तेरा भरोसा इक तेरी आस है,
तेरे दीवानो को तेरे मस्तानो को तुझपे
दीप जले है हर घर में देखो आज आई दीपावली,
रोशन है हर घर खुशियों से भर भर आज आई
करदे कृपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू
दया करना मेरे बाबा तेरा कीर्तन करू
श्याम आ श्याम आ श्याम आ,
खाटू वाले श्याम एक दिन तेरे दर आये गे,
श्याम तेरी मूरति को फूलो से सजाया है,
आजा खाटू वाले तुझको दास ने भुलाया है,
भइयाँ भी तू है मेरा बाबुल भी तू ही
घर से विदा कर के दिल से तुम अपने मुझक??
दरबार सजा है रे आये गणपति राजा,
ओ झूमो गाओ रे ओ खुशियां मनाओ रे भाजे
लगइयाँ रोनका शेरा वाली दे द्वार,
फुला नाल सजाया है महारानी दा दरबार,
किरपा करना हे छठी मइया,
दुःख तू हरना हे छठी मइया
कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू
दया करना मेरे बाबा तेरा कीर्तन करू
जग ने रुलाया जग ने हराया,
हर के जग से दर तेरे आया,
रथ कलकत्यो चलया मात मेरी काली दा,
काली दा जी काली दा,
जब से नाम लिया है तेरा जुड़ गया तार से
और बदल गया दुनिया का नजरियाँ,
झुक गए बड़े बड़े साहूकार,
तेरी मोरछड़ी के आगे,
कृष्ण जिनका नाम हैं, गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री भगवान को,बारंबार प्रणाम है,
एना आखियॉ नु लेन दे नजारा मैये नी थोडी
वेला मुड नई
कर लै झोलो , त्यार भाया ,
जानो बाला जी रै , द्वार भाया ,
गुण गावा दिन रात गुण गवा,
विसर नाही दातार अपना नाम देहो,
तुम्हारे भवन में ज्योत जागे,
ज्योत जागे मेरे पाप भागे
Previous
187
188
189
190
191
192
(current)
193
194
195
196
197
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com