YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
किरपा बरसने लगी कन्हियाँ तेरी किरपा
भरसो से खाली झोली मेयर खुशियों से भरने
दातार तुम्हे क्या दू सरकार तुम हे क्या
मैं तेरे हैप्पी बर्थडे पे उपहार
जयकारो से गूंज उठा सारा खाटू धाम रे,
भक्त दीवाने नाच रहे ले हाथो में निशान
श्याम धनि आने मे क्या देर लगाओ गे,
इतना समज ले हारे हुए को और हराओ गे,
राधे ओ राधे तूने क्या कर दिया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,
तेरा ही भरोसा है तेरा ही सहारा है,
सुनो सँवारे लाज रखलो मेरी,
लायी वि ना गयी,ते निभाई वि ना गयी ॥
तेरी मेरी ओं टूट गयी माइये,
हरी आ जाओ, इक्क वार, हरी आ जाओ, इक्क वार
हरी आ जाओ, इक्क वार, हरी आ जाओ, इक्क वार
जन्मदिन सँवारे तू बैठा है किस गांव रे,
सजा है खाटू धाम रे तू आजा मेरे श्याम रे,
श्याम जन्म दिन तेरा सब नाचे गाये गे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेगे,
साँवरिया तुने कहाँ देर लगाई,
यमुना किनारा क्यों न आया कन्हाई,
आओ पधारो महारे आंगने जी,
महारा खाटू वाला श्याम माहरे लीले वाला
नैया है मझधार श्याम इसे पार लगा जाओ,
हो नीले असवार दयालु जल्दी आ जाओ,
खाटू की रींगस की पकड़ लो रेल बाबा का
बाबा का जन्मदिन आया है मेरे श्याम ने
तेरे नाम से कन्हैया चलता मेरा गुजरा,
तुहि मेरा हमसफ़र है तू ही है मेरा
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर
तेरे दर पे आके सँवारे तेरे दर पे आके,
ओ सँवारे तेरा खाटू न छूटे रे,
परवाह नहीं है चाहे जग सारा रूठे रे,
मैं तो पतली पड़ गई सांवरिया कर कर थाने
कर कर थाने याद संवारा कर कर थाने याद,
वो कभी ना हारे जिस ने किया विश्वाश,
ऐसे कुछ न मिले गा,
तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना,
प्रेमियों का प्रेमी है, दीवानों का
जब बाबा भुलाये गे शिरडी की बस्ती में,
हम बैठ के जायेगे ईमान की कश्ती में,
गुरु जी ना होते तो कुछ भी ना होता,
ना तुम होते ना मैं होता,
आया रे जन्मदिन श्याम धनी का उत्सव आया
छायी है खुशियाँ अपार नाचेंगे सब झूम
श्याम तेरे मंदिर में जब भजता नगाड़ा
होती सुनाई उसकी जो किस्मत का मारा है,
आयो साँवरियो सरकार लीले पे चढ़ के,
लीले पे चढ़ के यो घोड़े पे चढ़ के,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम खाटू
चरण तुम्हारी आये है शरधा के फूल चढ़??
हमे अपने तू दर का तू नौकर बना ले,
मेरा अब ये जीवन है तेरे हवाले,
मेरे गुरु जी दे दरबार सदा खुशीआं ही
सब लूट लो मौज बहारा सदा खुशीआं ही
खाटू नगरी में ऐसा एक गुलाब है सारी
पूरा करता हर भगतो के वो खवाब क्या गुल?
तू है तू है तू है मेरी ज़िन्दगी साईं,
मरते ते दम तक ना छोडू गा बाबा तेरी
धन से दौलत से न हीरो से,
दिल बहुलता है मेरा ,
किसे दी गरीबी दा मजाक नही उड़ाई दा,
तू की जाने भेद मेरे साईं दी खुदाई दा,
~ जन्मदिवस है आज ~
(तर्ज - कीर्तन की है रात
चित्रकूट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट, राम मेरे आ जाओ
देवी माँ को पूज लो माँ का दर्शन पाओ गे,
प्रम आंदन मिले गा तुझको जब चरणों में
हो मेला लगा मैया के द्वार चलो जिसे
संदेसा आया है शेरावाली माँ ने द्वार
जो जगदा सारी रात मैया के जगराते में,
सिंह सवारी शेरा वाली भक्तो की है जो
बाबा अर्जी सुन ले मेरी,
मेरे खटक लाग गई तेरी,
मैया के दर पे नजारा मिलता है,
गम के मारो को सहरा मिलता है,
मैं तो राह निहारु तेरी माँ,
आजायो माँ कहा तक पुकारू मेरी माँ,
आ गये जी आ गये शेरावाली दे नवराते आ गये,
लगी मंदिर दे विच भीड़ बड़ी,
तेरे दर पे आये सवाली माँ मेरी भरदो
थक गया मैं तो तेरे संसार से,
जब मैं जाउगा इस दर से जीवन का हिसाब माँ
अगर कुछ घर में मिला तो मुझे पुनर जनम
आया दुनिया से होके उदास सुनी मेरी माई
माई मेरी कलिका पुकारे तेरा बालका,
हरे राम रे हरे राम रे,
ये कैसा प्यारा नाम है,
मैं बन के कबूरत चीना तेरे भवनों की भरु
यहाँ लाल ध्वजा लहराए तेरे भक्त करे
दर पे माता के ममता बरसती है,
जो पुकारे उसी की सुनती है,
आया तेरा जन्मदिन आज हैप्पी बर्थडे
तेरे दर पे खड़ा इस दर पे मुझे,
मेरा हक़ तो जताने दे,
हाथो की लकीरो में शामिल भी तेरा नाम,
मैं दीवानी मीरा तेरी तू मेरा घनश्याम,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह,
सब दुनिया करि अमीर कैसा बादशाह,
दूज को चाँद बनियो है बाबो ,
मुलन्क मुलन्क मुस्कावे है,
किरपा करते झोलियाँ भर ते हो खुश नसीब
खुशियां देते हो के गम हर लेते हो के खुश
खाले मोरछड़ी को झाड़ो,
खाटू मंदिर में इक बार,
मैं तो दीवानी मैं तो मस्तानी,
मैं तो दीवानी दीवानी हो गई रे,
ज़िंदगी को मेरी श्याम तूने सवारा,
तेरे दर से चलता मेरा गुजारा,
मुझे मेरे अंसुवन से तुम्हारी पाँव
श्याम इन पावन चरणों से लिपट कर मुझे
मेरे तन मन मेरे जीवन में मेरे पास रहो,
शीश के दानी सारी उम्र मेरे साथ रहो,
इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी,
तेरे चरणों में ही गुजरे मेरी उमरिया
लहरे निशान चारो दिशा में सांवरिया,
चलो खाटू के नगर वो सुहानी सी डगर जरा
Previous
185
186
187
188
189
190
(current)
191
192
193
194
195
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com