YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
म्हारे श्याम धनि री भोत मन में आवे
आवे म्हारा साथीड़ा महान खाटू में ले
जबसे बांके बिहारी हुमारे हुए, जबसे
गुम जमाने के सारे, गुम जमाने के सारे,कि
मेरा शाम नंदलाल है जग से निराला ।।
जग से निराला ,सारे जग से निराला ।।
चल कपट त्याग दीजे, गुरु जी के शरण लीजे।
मन को विशाल कीजे, खेलिए मैदान में ॥
हो हो हो हो मीरा के घनश्याम आ गए ॥
शाम आ गए घनश्याम आ गए ॥
हमने तो जब जब दर्शन माँगा ,साफ इंकार
जाने वो भगत थे कैसे,जिनको खुद श्री
दरबार हजारो है, ऐसा दरबार कहाँ,
जो श्याम से मिलता है ,कहो मिलता प्यार
श्याम तू बेगो आए हो ,श्याम तू बेगो आए
टाबरिया तने खड्या उडीके ,नाको पियाये
चोला मेरा रंग दे ओ बंसीवाले,
ओ बंसीवाले ओ हारावाले,
एक दिन वो भोले भंडारी बन कर के ब्रिज की
पारवती भी मना कर ना माने त्रिपुरारी,
चलो अमरनाथ चलिए चलो अमरनाथ चलिए,
जो दुनिया दा भाली है ओहदा दर जा मलिये,
मेरे नाल प्रीता ला गया गौरा तेरा लढ़ा
बम बम भोला आ गया जटाधारी आ गया नागा
दस वे कन्हैया केडी नवी शरारत कीत्ति
किदा किदा माखन खादा कीदी लस्सी पीत्ति
क्यू भूल गए श्यामा, मुझे पागल समझ कर
पागल समझ कर भूल गए ,श्याम पागल समझ कर
तुम्हें सिर्फ याद करने से तुफान भी हट
जुबान पे नाम जो आए तो समंदर भी सिमट
धन्य घडी धन्य भाग्य हमारा,
लीले चढ़ श्री श्याम पधारा, करो स्वागत
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ
सिंह की सवार बनकर
पत्थरों को कर लो करेजा सुनियो
बिटिया जात अबे लो को के पेटे नहीं
तेरा नाम लिया तुझे मान लिया अब कर दो
सुन लो इस दुखिया की पुकार सुन लो इस
शिव डमरू वाले का दरबार निराला हैं।
ऊँचे पर्वत धुनि रमा कर रहने वाला हैं।।
यमुना तट पर वृन्दावन में,
कहना तुझ संग मैं भी नाचूं ।
राम जप राम जप, राम जप बावरे ,
राम जप राम जप, राम जप बावरे ,
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
शिव सुन्दरम शिव नाम सुन्दरम
प्रेम से बुलाले बाबो जठ आवेगो,
श्याम ने रिझाले,सोदो पट जावेगो
नैना मालो काजलियो बनाई
थाणे राखा प्यारा सांवरा जी बाबा श्याम,
सोने लगदे ने नागा वाले हार भोल्या
एना नागा ने कर्म कमा लिया भोले बाबा ने
आजा आजा रे सांवरिया , तेरा लाड़
मीठा मीठा भजन सुनाकर, तने रिझावागा,
वृन्दावन के बांके बिहारी,
हमसे पर्दा करो ना मुरारी ।
मुझे दर्शन दे गया वो कल रात सोते सोते
फिर बीती रात मेरी ,उनसे बात होते होते
ओढो़ दादी मां .थारी चुनर लायां हां
म्हें तो म्हारी मैया न. उढावण आया हां .
सुरमा छाई रात अंधेरी जी घबराव ए
आजा म्हारी दादी म्हान .
कान्हुडा ओ कान्हुडा-॥
कान्हुडा तु मुरली धीरे धीरे बजाना
गले सर्पो के हार सिर गंगा की धार
देवा कैसे करु मैं तेरी सेवा
चाँद चढ़्यो गिगनार,श्यामा कुछ तो दया
दास थारो डीके छ जी डीके छ
रे मन भज ले तू हरि नाम॥
तेरे बन जाएंगे बिगड़े काम
एक बार जगदम्बे हमारी हो जाऐ,
फिर संसार तमाम हमारा हो जाऐ,
श्यामा तेरी आ मैं तेरी होके रहना
मोहना तेरी आ मैं तेरी होके रहना दुनिया
सावरे आजा रे यमुना किनारे राधा पुकारे
बंसी सुना जा रे
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आयंगे।
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे ॥
मैं तो गावूं
मेरे मन में बस
हो नखरारो सांवरिया राधा पे जादू कर गयो
नखरारो सांवरिया राधा पे जादू कर गयो
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खरे तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार,
कैसी समाधी लगाई रे भोला अखिया ना खोले
अखिया ना खोले भोला अखिया ना खोले
जय श्री महाकाल
मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
भरदे रे श्याम झोली भरदे ,भरदे
ना बहलाओ बातों में ......
मस्त मलंगा होकर नाचे ले के राम का नाम
वीर बजरंगी बाला,बाबा मेंहदीपुर वाला॥
आज दाँव लगी है मेरी आन,बजरंगी बेड़ा
पार करो बेड़ा पार करो-२
मेरी आँखों में साईं का दरबार है
उनकी रेहमत को मेरा नमस्कार है
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न
दरद की मारी बन बन डोलूं बैद मिल्यो नही
तेरी मुरली की मीठी मीठी तान पे,
मैं तो हो हो गयी कुर्बान वे ।
सब दरवाजे बन्द पए सी खुली सी इक मौरी
मै औथो दी आ गई नी दातिए घर वालिया तौ
कब आएगा मेरा सांवरिया ,कब आएगा मेरा
जाने कब आएगा,मुझे अपना बनाएगा,
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए,
सर पे मेरे दादा तेरा हाथ चाहिए ।
ओ सांवरिया ले ले मोल,तने सेवक नित उठ
तने सेवक नित उठ चाहे.....
देख तेरे भक्तो की हालत,क्या हो गयी
थारो दुनिया में हे नाम २......
सुन लो मैया मोरी मैंने माखन करो ना
बदनाम होया तेरा लाला है,
अरिहंत जय जय सिद्ध प्रभु जय जय ।
साधू जीवन जय जय जैन धर्म जय जय ॥
बांध ले ओ साफो,कस ले रे घोड़ो
तो कस ले ओ श्याम थारे बागे की तन्नी
Previous
19
20
21
22
23
24
(current)
25
26
27
28
29
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com