YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
आज किया है माँ ने उपकार बड़ा उपकार माँ
हम हो गए माला माल माँ मेरे घर आई है
माता अनुसुइया जी ने डाल दिया पालना ,
झूल रहे तीन देव बनकर के लालना.
सांवरियां सरकार सुन ले मेरी दरकार,
भगतो के पालनहार मैं तेरी जय जय कार करू,
मेरे सांवरे की ये दया का असर है,
यहा देखता हु ये आता नजर है,
मेरे मौला साई मेरे बाबा साई
तेरी किरपा जो श्याम हो जाये,
मेरी नैया भी पार हो जाये,
खरे आदमी मुहे पै कैह दें टल्या नहीं
भई की अब खर मैं हो तै जल्या नहीं करते,
घरां बिराणै लड़न लागगी तनै कती करी ना
कर कै नेत्र लाल द्रौपदी बात कहे मत
मां का राज ना बाप की चौधर प्यार रहा ना
होगे मर्द गुलाम बीर के घर मैं राज
सोच समझ कै चाल गलती मैं बणी सो बणी,
मन का मणियां सांस की डोर चुपचाप रटन की
पांचों इन्द्री बस म्हं करके बणज्या
नी मैं उड़ उड़ जावा श्याम दे नाल,
जीणा दिन चार हो ज्यागा पार,
रट के करतार की माला,
मनै गिण कै दे लिए बोल तीन सौ साठ चौबारे
तनै खोले नहीं किवाड़ देख रहा बाट
दरबार खाटूवाले का बड़ा प्यारा लागे रे,
बड़ा प्यारा लागे रे बड़ा सोहना लागे
जगह जगह मेरे श्याम धनि का डंका बाज रहा,
श्याम धनि के नाम की माला हर भक्त ही जाप
मैं मंगल गाउ श्याम तुम्हे मनाओ हर रूप
और एक ही रत्न लगाउ तू मेरा श्याम है तू
धरती पे बैकुण्ठ जहाँ पावन झुंझुनू धाम,
पंच देव मंदिर में विराजे बाबा गंगा
तू छम छम करती आजा माता,
मैंने आसन दियो लगाए,
माँ तू आंबे मेरी माँ जगदबे मेरी,
आरती उतारे आज हम सब तेरी,
सूरत सलोनी श्याम की,
अवसर मिला नसीब से जीवन सवार लो,
लव यू मेरे यार कन्हैया,
तू भी कह दे इक वार मेरे यार कन्हैया,
बाबा खोल दे अपनों गल्लो तेरो भक्त
तेरे दर पे मैं खड़ा हां झोली खोल के,
आ के दर तेरे बन गइयाँ तकदीरा,
जदो दे दर आये टूट गइयाँ सब जंजीरा,
हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा,
परम धन राधा राधा राधा राधा,
आज सखी मधुवन नाचियो मोर,
सावन की गणगौर घटाए,
बड़ो ही प्यारो नटखट नन्द लाल है,
लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल है,
तपस्या करे गोरी मसाने में खेले होली,
भोले को मनाये भभूती लगाये,
जब जरूरत थी मुझको साईं ने दिया बाबा ने
मैं करूं शुक्रिया मैं करूं शुक्रिया ।
छोरिया म्हारी गाओ ये बजाओ गढ़ की
म्हारा नारायण का गाओ मंगला चार ,,,
चेत सके तो चेत बावला , कर ले भजन में
इस दुनिया में नहीं कोई तेरा , मत कर मेरा
हारे का सहारा है बाबा तू हमारा है,
बाबा तू हमारा है बाबा तू हमारा है,
मेरे खाटू के चरणों में जो अपना सिर
उसकी हर बात सुनता है उसका हर काम बनाता
बाकी दिन तो हम मांगे बाबा से बोल के,
लेकिन फागण में देता बाबा दिल खोल के,
कोई भूल हो तो मुझे टोकना,
मगर श्याम अपनी किरपा नहीं रोकना,
ओ मोरे बांके बिहारी दिल ले गई तेरी
तूने सरगम जो छेड़ा मेरी छम छम बजी है
मैं दो दो माँ का बेटा हु दोनों मैया
एक माता मेरी जननी है एक जग की पालनहारी
तेरे नाम की सवा पे परवाने नाचेगे,
साई संध्या में साई के दीवाने नाचेगे,
भोले की बारात आई मचा है धमाल,
दे दाना दन भूत्वा नाचे दे दे के ताल,
मैं आरती तेरी गाऊं मेरे गणराज बिहारी।
मैं तुझको रोज मनाऊं ।
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर,
सांसो को आबाद करले एह मेरे मना,
तेरी बजती मुरलिया सुन कर के नाचन चली
नहीं जानते हम तुम को मनाना,
हम से कन्हियाँ रूठ न जाना,
ओहदा डम डम डमरू बोल्दा जदो शिव पी
फेर धरती अम्बर ढोल दा सब देख रह जांदे
आज मेरियाँ सखियाँ आइया सबने ने आसा
वे कर के पूगण पुगाइयाँ वे आजा कान्हा
लुट गया सरकार मेरा अपने भक्तो के लिए,
हार भी जाता हैं बाबा अपने भगतो के लिए,
देश अपना भारत इस धरती में सबसे न्यारा,
मैं हार के आया हु बस तेरा सहारा है,
मेरा हाथ पकड़ लो श्याम आधार तुम्हारा
तेरे रज रज दर्शन पावा एक वारि खोल
खोल अखियाँ साईं खोल अखियाँ,
किवे करा ॥ मैं तेरी पूजा जोगियां किवे
किवे करा ॥ मैं तेरी पूजा नाथ जी किवे
तेरी गुफा है दिओट जोगिया,
लाल लाल झंडे झुल्दे,
मेरा मन मोह ही लेया श्याम हारावाले ने,
मेरा मन.....मेरा मन.......मेरा मन
चार चीज़ जब उलटी चल जाएं राजा,
बुद्धि पे परदा पड़ जाये मन कहता है
रात सखी सपने में आये नंदलाल,
और थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल,
भोले आपकी महिमा का गुणगान करेंगे,
सावन के महीने ये शुभ काम करे गे,
पौनाहारी बाबा जी राखी चरना दे कोल,
चिमटे वालियां साईंया तू रखी चरना दे
पिछले जन्म न मिलिया जोगी,
इस जनम विच पावागे,
खीच के लै आया तेरा प्यार जोगियां,
सहनु दर्श दिखा,
तारे जी तारे अरशा तो चमकन तारे,
जिहनू रंग जोगी दा छड़ियाँ,
गज़ब की बांसुरी बजती थी, वृन्दावन
तारीफ करूं मुरली की या, मुरलीधर
Previous
208
209
210
211
212
213
(current)
214
215
216
217
218
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com