YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
तीनो लोको में तेरा ही गुणगान हो
कौन है जिसपे तेरा एहसान हो,
मेरे दिल में रहने वाले मुझसे नकाब
इतना मुझे बता दे मुझसे नकाब क्यों ,
मेरे दिल की है ये आखिरी इल्तज़ा,
मैं तुझे ढूंढ लू तू जहा भी रहे,
हम तो कंवर उठा के चले है,
दुःख ये शिव से अपना कहे गे,
महाकाली महाकाली
ओ मैया कलकत्ते वाली भर दे झोली खाली,
मेरे साई तेरी महफ़िल का नजारा क्या है,
मेरे बाबा तेरी रेहमत का इशारा क्या है,
चर्चे बड़े माता तेरी रेहमत कमाल दे,
मैं बे औलाद हां मेरी गोदी च लाल दे
किसने रचाई मेहँदी हाथो में,
तेरा किसने किया शृंगार दरबार प्यारा
कावड़ियों की मौज करा दी देखो योगी ने,
दी जे वाला बैन हटाया सी ऍम योगी ने,
भोले तेरा नाम सुबहो शाम मैं लेते
भक्ति तेरी ऐसी नशा है छोड़े से ना छूटे
हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गये डमरू
हम हो गये डमरू वाले के,
भोले के चेले बड़े हैं अलबेले,
भूति भोले की चढ़ा के कंधे कांवड़ उठा
तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था,
आज भी है और कल भी रहेगा,
बस्म लगा कर भांग चड़ा कर भूतो को ले साथ,
नंदी बैल पर चढ़ कर आई भोले की बारात,
सांवरिया थारी मोरछड़ी,निराली बड़ी
मेरा श्याम थारी मोरछड़ी,निराली बड़ी
गोरा के तन्ने हठ करली, तूँ क्यों घोटे
घोटे ना मेरी भांग गोरा घोटे ना मेरी
हे रामेश्वर शिव नागेश्वर, सुन लो मेरी
लगी ना गरीबा नाल लगी ना अमीरा नाल,
ऐसी लगी माँ मेरी लग गई फकीरा नाल,
अरे धन दौलत की नही जरूरत जिब तूँ मेरे
बाबा तेरी चाकरी मन्ने,ठाकरी सी लागे
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटु धाम
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटु धाम
दुनिया ने जब रुलाया तूने गले लगाया,
मुझे ख़ाक से उठा कर गोदी में ला बिठाया,
दुःख संकट से मुकति मिले गी जनम सफल हो
साई साई जपले बंदे साई तुझे बचाये गा,
सारे जगत में हां एक तू तू ही तुहि,
तू ही तुहि तू ही तुहि,
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले,
की जब तक जियु मैं मुझको दास बना ले,
आजा आजा सांवरियां आजा,
मंदिर सजा के रखना
तू साई साई बोल न लागे तेरा मोल,
तू मुख से साई साई बोल,
शृंगार गज़ब तेरा माँ किसने सजाया है,
कही लग न जाए किसी की नजर,
श्याम है मेरी आत्मा श्याम है दिल के
श्याम नहीं जिन में बसे सुने है वो है
जय जय माँ दन्तेश्वरी मैया जी तेरी
नैया हमारी पार करो माँ कब से मझधार
सझ धज भोले भंडारी आये है,
नंदी पे सवारी विष धरी आये है,
तेरी ज्योत जगाऊँ दिन रात,
मेरा मन ऐसा करे,
बड़ी दूर से चल कर आया हु मेरे बाबा तेरे
इक फूल गुलाब का लाया हु चरणों में तेरे
साईं तुम्हारे नाम से गुजारा हमारा,
रहे हमेशा हम भक्तो के सिर पे हाथ
गंगा से गंगा जल भर के कंधे शिव की कावड़
भोले के दर चलो लेके कावड़ चलो,
हाथ चिमटा जटा सुनेहरी,जोगी आया साड़े
रूह खिड गई फुल वांगु जोगियां दर्शन
जय जय भोलेनाथ जय जय भंडारी
तेरी महिमा है सबसे न्यारी
वाह ओ मेरे जोगियां तेरे रंग नियारे,
लखा पापी जोगियां तू पला च तारे,
मुद्ता होइयां तू नि आइयाँ याद तेरी विच
वे बालका रोंदियाँ ने गौआ एह सारियां,
ग़ौरी लाला तेरी शरण मे आये,
आया सावन देख चाल भोले की फ़ौज ने,
बम लहरी का डमरू बाजे अपनी मौज में,
तुम भी हमारे बिना रह न सकोगे,
दर्द जुदाई वाला सेह न सकोगे,
एहसान श्याम तेरे मैं तो ना भूल पाउ,
इतनी किरपा हो तेरी गुणगान तेरा गाउ,
नज़र में रहती हो मगर तुम नजर नहीं आती,
ये दिल भुलाये माँ तुम्हे पर तुम नहीं
ओ कन्हैया मुरलियाँ तुम्हारी नींद
उसे भी दीवाना करती प्यारी प्यारी
जो भी चाहे सुना दे फैसला स्वीकार है,
आ गया तेरी शरण तू तो पालनहार है,
रोनका लगाइयाँ भारी,
करना आज दीदार मैया दा वारो वारि,
तेरे ही भरोसे यारा मेरा चल रहा गुजारा,
एह श्याम मुरली वाले आज रे दिल पुकारा,
शिव तेरे मंदिर की मंदिर की घंटी मैं बन
भोले तेरी काँवर की है महिमा अपार,
जो श्रदा से लाया हुआ उसका बेडा पार,
मेरा भोला डमरू वाला है सबसे निराला,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
चल चलिए आजा मैया दे द्वारे उते चल चलिए,
लेके नाम दे सहारे ओहदे भूहे मलिये,
मैं बछड़ा तेरा माँ तू कर मेहरा दियां
मैं आया दर ते माँ दस होर किदर न जावा,
बैठ मेरे कोल तैनू तक दी रवा,
तक दी रवा मुहो कुछ ना कहवा,
लेकर कावर निकल अपने घर से,
आया आया सन्देश भोले के दर से,
हम तुम्हारे है कांवरियां शिवम्.
दर्शन बिना अब तो ना रुके गे कदम चलते
मैं नचना माँ दे द्वार आज मैं नचना,
चढ़ गई नाम खुमारी सूद भूद भूल गयी सारी,
भक्तो जपो तुम रात दिन ॐ नमः शिवाय,
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,
मुझको भी करदे भव से तू पार.,
कुञ्ज गली में वृन्दावन की और न चर्चा
भोर भये से सांज भये तक राधे राधे होये,
कावड़ियों ने हरिद्वार में धूम मचाई रे,
मेरे फ़ोन पे शिव शंकर की काल आई रे,
Previous
212
213
214
215
216
217
(current)
218
219
220
221
222
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com