YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
सच्चे पातशाह मेरी बक्श खता मैं निमाना,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना,
जदो दुनिया ने आँख मेतो फेरी,
गुरां ने मेरी बाह फड़ लई,
ऐ प्रीत कदे छुटनी नहीं,
ऐ डोर कदे टूटनी नहीं,
क्या मांगो जो रहे हमेशा
इस जीवन का क्या है भरोसा,
मत करना अभिमान तू बंदे जीवन रेन बसेरा
इक न इक दिन इस दुनिया से जाना तू अकेला
ले चूक मोढ़े ते कावड़ तेरे मिट जाने गम,
कहंदा चल बम भोले बम भोले बम बम,
दर तेरे आया साईं राम जग ने सताया साईं
शिर्डी में तूने कुछ दिए थे वचन,
एक कंधे पर लखन विराजे दूजे पर रघुवीर,
वीर बलि महावीर हरी तुमने भगतो की पीड़,
तेरे हथ डोर साडी साँवरे,
नचाई जा नचाई जा नचाई जा ॥
मेरे बाँके बिहारी सांवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है,
मैं तेरा हनूँमान हूँ बाबा, तूँ मेरा
सीना चीर के देख अंदर तूँ, बैठा ख़ुद
भक्त बना के आज आये देखो टोलिया,
आज भरे गे श्याम भगतो की झोलियाँ,
सेवा में हमको लगा लो,
सेवक प्रभु तुम बना लो,
तेरे हथ डोर साडी दातिए, नचाई जा नचाई जा
दाती असीं कमज़ोर, साडी तेरे हथ डोर
क्या जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
सेवा करता है जो अपने माँ बाप की,
मिल गया मिल गया,
शेरावाली दा सहारा मिल गया,
सावन आइयो रे चलिए शिव के दवारे,
कवर कंधे धर के ओ गंगा जल भर के,
कट प्रीता नाल चरखा सिमरन दा,
इसे लेहरा के गंगा जटा से बही,
दृश्य ऐसा हुआ है ना होगा कही,
मिल गया मिल गया शेरा वाली दा सहारा मिल
तुझे मिला मुझे मिला सब को मिला महारानी
दीप जलाऊ चुनी चड़ाउ,
कैसे तेरे माँ शुक्र मनाऊ,
जा रे जा तू उहदों जाना हमको ज्ञान सीखा,
ले जा ये संदेसा ब्रिज का कान्हा को
मेरे दर्द की अब दवा सांवरा है,
दिल सांवरा मेरी जा सांवरा है,
तेरे बिन सुनी सुनी है रहे,
सँवारे बनवारी सुना दिल मेरा,
मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा न बना मैं तेरा,
सुनले बाबा बात मेरी कानो में तेरे पड़
कैसा हो अगर मंदिर तेरा थोड़ा सा बढ़
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
एक नज़र मेहर दी तक लै,
मेरे शैहणशा मैनु चरना च रखला,
मेरा एक सपना है के बस जाऊ खाटू में,
श्याम की सेवा में ये जीवन काटू मैं,
ले भोले का नाम काहे दर दर भटके,
पायेगा आराम काहे दर दर भटके,
बाबा की ही किरपा से चल जाता गुजरा है,
हम श्याम प्रेमी है सोभाग्ये हमारा है,
नख पर गिरिवर लीनो धार, कन्हैया मेरो
कन्हैया मेरो बारो,कन्हैया मेरो बारो ।
लेते हैं विदा हम आपसे गलती क्षमा करना,
लेते हैं विदा हम आपसे श्री श्याम भजन
मोहन के लबों पे देखो क्या खुशनुमा है
बंशी पे लब फिदा हैं लब पे फिदा है बंशी ।
उलझनों की ये सुलझे लड़ी
तू राम भजले, ओ श्याम भजले
संगता ने डेरा ला लेया सतगुरु जी दर ते
चरना विच शीश झुका लेया सतगुरु जी दर ते
माजीसा बेगा म्हारे आइजो,
थारे भक्ता ने,
अरि मध्य दिवस न मी तिथि
ना अति शीत ना घाम ओ ओ
जब जब जिसने तुमको श्याम पुकारा है,
हर पल तुमने उसको दिया सहारा है,
मैं जीवा बाबाजी तेरे नाम दे सहारे,
कई देवता इस दुनिया में सब के रूप
शिर्डी में जो शज कर बेठा हम उस के
पीयो पीयो रे पीने वालो तुम श्याम नाम
श्याम नाम रस पीया करो तुम राम नाम रस
सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे,
के सोहने सोहने लेख लिख दे,
ऐलान करता हु शरेआम करता हु,
मैं तो मेरे ही श्याम का गुणगान करुगा,
नाता तुम श्याम से जोड़ो मुश्किलों को
चिंता तुम श्याम पर छोड़ो,
बरसे जो तू ता कुटियाँ टपकती,
ना बरसे तो खेती तरस ती,
जय श्याम बोल जय श्याम बोल ,
पावन नाम यही है सबसे,
क्या बताये तुम्हे खाटू वाले किस कधर
हर गद्दी नजरे तुम को निहारे कैसी जुलमी
हर प्रेमी का सांवरिये से नाता है,
प्रेम के वश हो कान्हा दौड़ा आता है,
जब जब भी कोई दर पे,
तेरे हार के आया है,
ज़िंदगी में जैसे हालत श्याम रखना,
सदा मुझे अपने साथ श्याम रखना,
बाबा भक्तों के लिए हर पल रेडी रहता है,
देख नहीं सकता दुख में सब संकट हरता है,
श्याम बाबा के भगत कितने बढ़ गये,
जो ज़मीन पे थे वो आसमा पे चढ़ गये,
चली जा रही है किनारे किनारे,
मेरी नाव साई जी तेरे सहारे,
भक्तो के ह्रदय मे हर दम रहता संवारा,
तू ही मेरा खाटू वाला तू ही पालनहारा तू
रब मेरे सतगुरु बनके आये मत्था टेक लैन
मैनु वेख लैन दे मत्था टेक लैन दे,
सांवरे का ये दर है बड़ा नाम भर,
सिर झुकाये हुए बस चले आइये,
करते है बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ,
खुशियां जो दी है उस का भी शुकरियाँ,,
अरे मन मुसाफिर निकलना पड़ेगा।
ये काया का घर खाली करना पड़ेगा ॥
हम दीवानों को फ़िक्र क्या शिर्डी वाला
लाज अपनी अगर गई तो साईं जी को लाज है,
Previous
217
218
219
220
221
222
(current)
223
224
225
226
227
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com