YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
कैसी मजबूरियां श्याम ये दूरियां,
तूने मुझसे बनाई बता तो ज़रा,
पागल बना दिया हमे बैरागी बना दियां,
सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना
मेरी आँखों में आंसू को तू आने ही नहीं
मैं रोना भी जो चाहु तो तू रोने भी नहीं
शिव जी दा डमरू वजियाँ,
मेला देवतेया दा लगाया,
बाँह थामो मेरी हे कन्हईया,
बीच मंझधार में हम खड़े हैं।
जग में प्रेम बड़ा बलधारी ।
जो कोई जन प्रेम से पुकारे, आ जावे
मरुधर में ज्योत जगाय गयो,
बाबो धोली ध्वजा फहराय गयो,
सब तेरी ही माया है,
सब ने ही माना है,
आयो मेरो श्याम हम तो प्यार से रिजाये
हम मिल कर खाटू जायेगे आयो मेरो श्याम,
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो,
मेरी डूभी हुई नैया को किनारा दे दो,
वेखना वे असा राधा तेरे श्याम नु,
यहाँ से मैं हारा तेरे दर पे आया,
समबालो मुझे श्याम तेरा ही सहारा,
तेरे चरणों का फूल श्याम जाऊ न दूर,
सदा लिपटा रहु तुमसे मेरे हज़ूर,
छोड़ तुझको मैं कहा जाऊ,
तुझे सदा दाता और न पाउ,
तेरी सेवा की बस एह कन्हियाँ,
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहू,
हाथ जोड़ विनती करूँ सुनियो चित्त लगाए,
दास आ गियो शरण मे रखियो इसकी लाज,
मेलों कावड़ियों को आ गयो,
भोले अब तक तू न जागियो,
हमारे घर में भी रोटी तेरे खाटू से आती
ख़ुशी छोटी सी भी छोटी तेरे खाटू से आती
सुन सच्चदानन्द साईं आज दिल खोल के नाचे
तेरे प्यारे जय साईं जय साईं बोल के
करनी करे तू काली पापो से न डरे,
खुद पाप पूंजे है तो भगवान क्या करे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखो कावड़िया आये रे,
पड़या करो पड़या करो बार बार बानी पड़या
सुनिया करो सुनिया करो बार बार बानी
बूहे ढोईं ना मां, गुस्से हों ना मां
की पता किहनूं कदो लोड पा जावे
दोहा
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ।
एक ने तुझको जनम दिया रे एक ने तुझको
मटकी आप चटक गयी होयगी,
लालाये देख मटक गयी होयगी,
(उची सची दरगाह विचो हो के आई आ खुद एह
एह है असब फर्श ते है आ गईयाँ जेह्दियाँ
जय बाबे दी, जय जोगी दी, जय बाबे दी जै
आजा सावरे रो रो अखिया पुकारदी,
अखिया पुकारदी अखिया निहारदी,
मैया तेरे द्वारे बाला जोगी आयो,
यशोदा तेरे द्वारे बाला जोगी आयो,
चंदा सूरज साईं मेरा साईं मेरा राम,
महादेव साईं बाबा है साईं है घनश्याम,
मैया दूल्हा मोहे बनाय दे,
मरवट माथे पै लगवायदे अपने हाथ की,
नित्यानन्दकरी वराभयकरी
निर्धूताखिलघोरपावनकरी
ये धरती झूम रही ये अम्बर नाच रहा,
मेरे भोले बाबा का डमरू बाज रहा
चलो जी चलो चलो वृद्धावन,
बांके बिहारी के करेगे दर्शन,
मुझे नींद भी ना आये आये हाय हाय,
मुझे चैन भी ना आये आये हाय हाय,
तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा डमरू वाले तू अपना ले,
बाबा तेरे नाम लिख दी है अर्जी ,
तू सवारे न सवारे तेरी मर्जी
हे शिव भोले भंडारी मैं आया शरण तिहारी,
मेरे शिव भोले भंडारी,
मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार की,
तेरे संसार की तेरे संसार की,
आरती करिए शिव शंकर की,
उमापति भोले हरिहर की,
समशानो में डेरा डालें फिर भी सारे जग
खुद पीते पर सब को सम्बाले बम भोले बम बम
मेरी बिगड़ी बनाने आवो,
आवो मेरे घनश्याम,
परिवार मेरा खुशहाल हो मैंने इतना ही
डोर पकड़ ले हम देने की प्रेम का है
चलो अमरनाथ दर्शन करिये ये है भोले का
ख़ाली जाना नहीं झोली भरिये,बाबा का
भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले है,
बाबा वाले है हम सुनो जी हम बाबा वाले है.
हद होती है श्याम अब तो आज़माने की,
जान ही लोगे क्या बाबा तेरे दीवाने की,
बंगां चढ़ा लओ कुड़िओ मेरे मुर्शिद दे
मुरशद दे दरबार दियां ते सोहनी सच्ची
आंसू लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल,
क्या दोगे मोल,
मन की बातां संवारिये ने,
आज सुना कर देख ले,
भोले ओ भोले,
आया दर पे मेरे सिर पे,
भोले के साथ पिले,
मचले यो दिल दीवाना,
सुनले बाबा मेरे आया सारी दुनिया से
बम बम भोले मेहर करो ना भोले मेहर करो न,
हरी ॐ की तू माला क्यों न फेरे,
मिट जायेगे सब दुःख तेरे,
चिठ्ठीए नी चिठ्ठीए
चिठ्ठीए नी दर्द सुनान वालिये लेजा
( ओ सुनी अर्जी अस्सा सवालियां दी,
ते सानु अपने रंग विच रंग जोगी ,
मैया ताके न मोरी ओरिया
मैं क्या करूँ,
सारे जग का है वो रखवाला,
वो भोला बाबा है सबसे निराला,
पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना,
कोई भी देखे तो ये बोले क्या कहना भाई
नई सदी से मिल रही यह कैसी सौगात
बेटा कहता बाप से तेरी क्या औकात ॥
Previous
215
216
217
218
219
220
(current)
221
222
223
224
225
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com