YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
साईं रहम नजर करना बच्चो का पालन करना,
जाना तुमने जगत पसारा सब ही झूठ ज़माना,
भवन भुला दे नाल सजाया,
दर ते भारी मेला लगाया,
आज होना दीदार मैया दा आज होना दीदार,
आज मैया ने औना ही औना आज मैया ने औना,
तूने इतना दिया बनवारी ओ बांके बिहारी,
मैं तो माला माल हो गया,
मोर मुकट की देख छटा,
मेरा मन हो गया लटा पटा,
अपने सिर पे देखिये रहमत के बादल छा गये,
साईं के दीवाने आ गये साईं के दीवाने आ
व्यर्थ गवाया इस जीवन को ,
पुनः जन्म मैं पाउ ॥
चांदी की पालकी और रेशम की डोरी,
पलना में झूलें मेरे बांके बिहारी,
शेरावालीए नी माए मेरा मन रंगदे ॥
मेरा मन रंगदे , मेरा तन रंगदे ॥
तू खाटू का है वासी भगतो को है तू प्यारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा
दान देते नहीं आप जो अपना सिर,
द्वार खाटू का पावन ये सजता नहीं,
आओ आओ...
मेरे नन्दलाल आ जाओ,
मेरे दिल दी गल तू सुन सजना,
असा प्रीत तेरे नाल लाई होइ है,
मुरली वाले ने दे डाले,
मिलन के साथ दुखड़े,
सुर में तेरे ढल जाऊं मैं,
सुध ले रे सँवारे,
राधे खेल ले होली राधा खेल ले होली,
खेलन आइयो नन्द किशोर राधा खेल ले होली,
क्यों धीरज खोये जाती है वह आयेंगे
आशा रख पगली वो आयेंगे,
मुझे हो गया तुमसे प्यार सांवरियां मैं
हुई आंखे तुमसे चार सांवरिया मैं क्या
लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे
नजरे कर्म हो जाये तुम्हारी,
तुम मीरा बनो तो तुम सबरी बनो तो,
प्रभु आएंगे राम श्याम बन कर,
भक्तो के साथ हरी दर्शन में,
बड़ा मजा आएगा किर्तन में ,
नहीं जीना नहीं जीना नहीं जीना श्याम
एह ऋषियां दा भरियाँ ज़ेहरा प्याला
लस्सी पीनी वृन्दावन दी,
पेड़े मथुरा दे जाके खाइये,
विच बरसाने दे उड़ डा बड़ा गुलाल,
लोकि नचदे ने श्याम सुन्दर दे नाल,
जुगनी जद तो सी फगवाड़े रोज स्यापे ते
इक दिन संत झोपडी वाले फड़ के पाप दोष सब
श्री हरिदास गाओं श्री हरिदास,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आये,
किरपा कर किशोरी जी जल्दी भुलाये,
फूल तेरी बगीया का श्याम चरण कमल रज
मेहकु तेरे दरबार सदा प्रेम का सौदा कर
मेरी लाज तुम्हारे हाथ है,
मुझे डरने की क्या बात है,
गणपति बलकारी जी फ़तेह हमारी आज करो,
आज करो महाराज आज करो,
दुःख संकट से मुक्ति मिलेंगी,
जन्म सफल हो जायेगा,
तोहार मैया हो-॥ तोहार मैया,
सुंदर सुंदर सुरतिया तोहार मैया,
घर घर सवारा आएगा श्याम नाम ही छाएगा,
एक ही नारा एक ही नाम जय श्री श्याम जय
मैं तो तेरी कठपुतली तेरा हुकुम
तुम ढोर हिलाना सांवरिया मैं नाच दिखाऊ
मेरी मैया तुम्हे भक्तो को अजमाने की
मगर भक्तो को भी हर कष्ट सह जाने की आदत
जरा रुक के, जरा झुक के जरा घट के,
चलो साथी होले होले चलो सागे सागे ,
सच्चे हिरदये से हो कर समप्रित अपने
ढूंढ़ता जो सदा सँवारे को,
जब कभी उलझन में हुआ उदास जिया मेरा
इसको पुकार के बेठू जब हार के,
खुल व दे खाटू वाला मेरी साठ करोड़ की
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू,
येही मांगता हु यही चाहता हु,
आज कान्हा भक्त तेरे ये होली खेलन को
रंग बरसे कान्हा रंग बरसे आज ब्रिज में
रुपिया पैसा ना जागीरें मोहे श्याम मिल
बिगड़े बने ये तकदीरे मोहे श्याम मिल
थारी जय हो भोलेनाथ, में वारी जाऊ चरणा
तेरा मेहंदीपुर दरबार रे ओ बाला जी बाला
तेरी हो रही जय जय कार रे ओ बाला जी बाला
मेरा तुम्हारा सँवारे रिश्ता जरूर है,
अनजान था जो आज तक मेरा कसूर है,
बड़ी प्यारी तेरी छवि हये लागे नित नाइ
पद गुँगुरु करे ता थई तू आजा सांवरिया,
खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल
जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम,
सुख दुःख का मेरा साथी बन गया मेरा खाटू
तेरे दर को छोड़ कर कहाँ जाएं हम,
तुम ही बता दो किधर जाये हम,
श्याम की अदालत हर ग्यारस को लगती है,
सच्ची सिफारिश इनके आगे चलती है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
जपते रहे तेरा प्यारा नाम,
सुण सांवरे तेरा ही भरोसा मेरी नाव रे,
थक गए है तेरे बेटे के पाँव रे,
तेरे लाखो करोड़ो दीवाने बाबा आये है
नैया लगा दे पार जाओ झूम सांवरिया,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम सँवारे
जाने कब होगा वो नजारा,
हु मैं पागल दीवाना जले चाहे ये ज़माना,
मेरी श्याम से यारी मैं भुला दुनिया
किरपा करो संकट हरो,
ओ सँवारे मेरी झोली भरो,
पूरब पश्चिम उतर दक्षिण में है शोरत साई
यहाँ तलग जाये गी नजर पाओ गए हकूमत साई
मैं आई श्याम तेरे धाम के झोली भर देना,
मैं रटू तेरा ही नाम के झोली भर देना,
चढ़ गई चढ़ गई जी मेनू नाम वाली मस्ती,
कान्हा तोरी जोहत रह गई बात,
Previous
220
221
222
223
224
225
(current)
226
227
228
229
230
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com